ज्यादा बारिश में खरीफ फसलों पर कातरा कीट का हमला, कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी

किसान किन तरीकों को अपनाकर खरीफ फसलों (Kharif Crop) में कैसे करें कातरा कीट से बचाव और नियंत्रण।

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।

Kharif Crop | देशभर में इस साल अत्यधिक मानसूनी बारिश ने जहां एक ओर किसानों की तैयार फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है, वहीं दूसरी ओर अब फसलों पर कातरा कीट (कटवर्म) का हमला किसानों के लिए दोहरी मुसीबत बन गया है।

राजस्थान के कई जिलों के गांवों में इस खतरनाक कीट का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। खरीफ फसलों जैसे मूंग, मोठ, बाजरा और कपास पर कातरा कीट के हमले से फसलों की पत्तियां और तने कटने लगे हैं, जिससे उत्पादन में भारी गिरावट की आशंका है। : Kharif Crop

कृषि विभाग ने कातरा कीट से बचाव के लिए विशेष सर्वे और अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत संयुक्त कृषि निदेशक हरीश मेहरा की निगरानी में एक विशेषज्ञ टीम गठित की गई है, जिसने प्रभावित इलाकों का दौरा कर किसानों को रोकथाम के उपाय बताए हैं। आइए जानते है इनके बारे में…

कातरा कीट के लक्षण एवं पहचान | Kharif Crop

कातरा कीट एक प्रकार का भूरे रंग का लार्वा होता है, जो मुख्यतः रात के समय सक्रिय रहता है। यह फसलों की जड़ों और तनों को नीचे से काट देता है, जिससे पौधे सूखने लगते हैं। खासतौर पर बारिश के बाद जब खेतों में नमी बनी रहती है, तब यह कीट तेजी से अपनी संख्या बढ़ाता है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।

कृषि विभाग द्वारा जारी किए गए रोकथाम के उपाय

Kharif Crop | सहायक कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों को जैसे ही अपने खेत में कातरा कीट का प्रकोप दिखे, उन्हें तुरंत कृषि विभाग द्वारा दिए गए उपाय अपनाने चाहिए ताकि फसल को नुकसान से बचाया जा सके। कीट से बचाव के लिए इन निम्न तरीकों को अपनाए किसान…

• कीटनाशकों का प्रयोग : फसल की अवस्था और कीट की संख्या के अनुसार, क्लोरोपाइरीफॉस 20 ईसी (1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर) या क्विनालफॉस 25 ईसी जैसे कीटनाशकों का उपयोग कृषि विशेषज्ञ की सलाह से करें। शाम के समय छिड़काव करें ताकि अधिक प्रभावी परिणाम मिलें। : Kharif Crop

• प्रकाश जाल और ट्रैप का उपयोग : प्रकाश जाल या फेरोमोन ट्रैप लगाकर भी इस कीट को आकर्षित कर नष्ट किया जा सकता है। यह तरीका रासायनिक कीटनाशकों के बिना भी प्रभावी हो सकता है।

ये भी पढ़ें 👉 सोयाबीन पर पीला मोजेक, मक्का पर आर्मी वर्म का अटैक, 40 फीसदी तक होगी नुकसानी

• रात्रि में निरीक्षण करें : कातरा कीट रात को ज्यादा सक्रिय रहता है, इसलिए किसानों को रात के समय टॉर्च लेकर खेत का निरीक्षण करना चाहिए। यदि पत्तियां कटी हुई मिलें या पौधों का तना जमीन से टूटा हुआ मिले, तो ये कातरा कीट का संकेत हो सकता है। : Kharif Crop

• खेत की मेड़ पर खाई बनाएं : किसान अपने खेत की सीमाओं पर 6–8 इंच गहरी खाई (तेई या पलट) बना सकते हैं। इससे बाहर से आने वाले कीट उस खाई में गिर जाएंगे और खेत में नहीं पहुंच पाएंगे।

कृषि विभाग ने किसानों को चेतावनी दी है कि कातरा कीट बहुत तेजी से एक खेत से दूसरे खेत में फैलता है, इसलिए यदि पड़ोस में इसका प्रकोप है, तो समय रहते बचाव के उपाय कर लेना बेहद जरूरी है। यदि देर की गई, तो यह कीट पूरी फसल को नष्ट कर सकता है। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से अपील की है कि, वह समय-समय पर कीट रोग निरीक्षण करें और खेतों की उचित निगरानी रखें। : Kharif Crop

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।

खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

यह भी पढ़िए….👉 खरीफ प्याज की खेती से होगा मुनाफा, जानिए नर्सरी तैयार करने का सही तरीका

👉 दलहनी फसलें बना सकती है मालामाल ! बेहतर मुनाफे के लिए चुने अरहर की ये टॉप 5 उन्नत किस्में

👉 सोयाबीन की बिजाई करीब 26 प्रतिशत पिछड़ी, मूंगफली की बढ़ी तो कपास की घटी

👉 10 से 12 दिन की सोयाबीन फसल के लिए कृषकों को इंदौर अनुसंधान संस्थान की उपयोगी सलाह

👉 मालवांचल में 30 प्रतिशत बोवनी पूरी हुई, किसानों को पसंद आई सोयाबीन की यह किस्में, मंडी रेट 7000..

👉 सोयाबीन के पौधे कीट-फफूंद से रहेंगे दूर, बुवाई से पहले करें यह जरूरी काम, कृषि विभाग ने दी सलाह….

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

2 thoughts on “ज्यादा बारिश में खरीफ फसलों पर कातरा कीट का हमला, कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी”

  1. ट्रोरोपिकल टेग इक्का किरनाशक के बारे मे बताये इसका एक विडयो बताये पूरी जानकारी बताये…

    Reply

Leave a Comment