खेत सीमांकन नपती के लिए पटवारी ने मांगी लाखों रुपए की रिश्वत, उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा जानें मामला..

रिश्वत लेते हुए उज्जैन लोकायुक्त ने एक पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा है, यह है पूरा मामला Kisan news ..

Kisan news | गर्मी के सीजन में खेत के सीमांकन का कार्य चल रहा है। किसान अपने खेत का सीमांकन अर्थात नपती करवा रहे हैं। सीमांकन के लिए एक तय प्रक्रिया के तहत आवेदक किसान को लोक सेवा केंद्र में आवेदन देना होता है। वहां से सीमांकन के लिए आदेश पारित होता है, इसके बाद पटवारी एवं राजस्व अधिकारी खेत का सीमांकन करते हैं।

लेकिन इसी दरमियान कतीपय पटवारी किसानों से रिश्वत की मांग करते हैं। ऐसे ही एक रिश्वतखोर पटवारी को उज्जैन लोकायुक्त की पुलिस ने रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि उक्त पटवारी ने खेत का सीमांकन करने की आवाज में किस से लाखों रुपए की रिश्वत लेने की डिमांड की थी। आईए जानते हैं पूरा मामला एवं यह भी जानते हैं कि सीमांकन के लिए क्या करना होगा..Kisan news

यह है पूरा मामला 

Kisan news | यह मामला मध्य प्रदेश के देवास जिले का है। जिले के बरोठा क्षेत्र के पटाड़ा गांव में रहने वाले किसान की करीब 14 बीघा जमीन के सीमांकन के बदले 2.10 लाख रुपये की मांग करने वाले पटवारी को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने शुक्रवार को इंदौर जिले के मांगलिया क्षेत्र में 50 हजार नकद व 1 लाख का चेक लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

किसान ने की थी उज्जैन लोकायुक्त से शिकायत

देवास जिले के जमीन सीमांकन के नाम पर पटवारी की तरफ से किसान से 2.10 रुपए की मांग की गई थी। इसकी शिकायत किसान की तरफ से 24 अप्रैल को लोकायुक्त टीम को की गई थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम उज्जैन ने पटवारी मनोहर बिलावलिया को आज रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। : Kisan news

रिश्वत में नगद एवं चेक लिया 

रिश्वतखोर पटवारी ने किसान से रिश्वत की राशि के साथ-साथ चेक भी लिया। डीएसपी लोकायुक्त उज्जैन सुनील तालान ने बताया आरोपी पटवारी मनोहर बिलावलिया निवासी इंदौर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। वह देवास जिले के बरोठा क्षेत्र में पदस्थ है। उसके पास से 50 हजार रुपए नकद और 1 लाख रुपए का चेक जब्त किया गया है।

किसान घनश्याम चौधरी ने शिकायत की थी कि सीमांकन के बदले पटवारी द्वारा उससे 2.10 लाख रुपए मांगे गए हैं। 1.90 लाख रुपए में बात हुई है और किसान द्वारा डेढ़ लाख रुपए देने की बात तय हुई थी। Kisan news पटवारी द्वारा किसान को इंदौर जिले के मांगलिया में रुपए देने के लिए बुलाया जैसे ही पटवारी ने किसान से रुपए की थैली और चेक लिया वैसे ही टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को दबोच लिया।

खेत सीमांकन की यह है प्रक्रिया 

शासन ने किसानों की जमीन नपती अर्थात खेत सीमांकन के लिए एक प्रक्रिया तय की है। इस प्रक्रिया के तहत संबंधित किसान को खेत सीमांकन के लिए खेत के खसरा b1 निकलवाकर एक आवेदन के साथ लोक सेवा केंद्र में खेत सीमांकन के लिए देना होता है। : Kisan news

लोक सेवा केंद्र द्वारा निर्धारित शुल्क लिया जाता है। इसके बाद लोकसभा केंद्र से यह आवेदन संबंधित तहसील में चला जाता है जहां पर नायब तहसीलदार / तहसीलदार द्वारा खेत के सीमांकन के लिए आदेश पारित किया जाता है। इस आदेश में खेत सीमांकन के लिए तिथि दर्ज होती है, तय तिथि पर खेत का सीमांकन करना होता है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 ग्रीष्मकालीन मूंग की ये वैरायटी किसानों को बनायेगी मालामाल, प्रति एकड़ देगी 30 क्विंटल पैदावार

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment