किसान सावधान! बाजार में नकली कीटनाशक एवं खाद की भरमार, पकड़ाया जखीरा, नकली की कैसे करें पहचान जानें

Krishi samachar : नकली कीटनाशक, खाद विक्रेता किसानों को धोखा दे रहे हैं यह आसान ट्रिक अपना कर नकली कीटनाशक एवं खाद को आसानी से पहचानें..

Krishi samachar : खरीफ सीजन के दौरान रबी सीजन की तुलना में कीटनाशक दवाइयों की अत्यधिक आवश्यकता होती है। इसी का फायदा कई अवैध काम करने वाले शख्स उठाते हैं। बाजार में यह लोग नकली कीटनाशक दवाइयां एवं खाद बनाकर सप्लाई करते हैं। जिसके परिणाम स्वरुप किसानों को काफी घाटा उठाना पड़ता है।

किसानों को आर्थिक हानि तो होती ही है वरन इसके साथ फसलों की पैदावार भी कम होती है। नकली कीटनाशक और खाद बेचें जाने का ऐसा ही एक बड़ा मामला सामने आया। पुलिस एवं प्रशासन के साथ कृषि विभाग के अधिकारियों ने मामला सामने Krishi samachar आते ही आरोपी पर कार्यवाही की।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यहां से पकड़ा बड़ी मात्रा में नकली कीटनाशक एवं खाद

कृषि विभाग एवं जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में हरदा में चल रही नकली कीटनाशक एवं खाद की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ Krishi samachar हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कीटनाशक बनाने की अवैध कंपनी पर केस दर्ज कर आरोपी पर कार्यवाही की गई है।

बताया जा रहा है कि आरोपी शासकीय शिक्षक है, जो लंबे समय से किराए के मकान में अवैध कीटनाशक एवं खाद बनाने की फैक्ट्री संचालित Krishi samachar कर रहा था। पुलिस एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शसकीय शिक्षक मुकेश भंवरे ने विष्णुपुरी कॉलोनी में पूनमचंद ढोके का मकान किराए से लिया था। इसमें मौके पर बिना अनुमति कीटनाशक का अवैध भंडारण, विक्रय व निर्माण तथा पैकिंग का सामान जब्त किया है।

भारी मात्रा में मिली अवैध कीटनाशक

Krishi samachar अवैध कीटनाशक एवं खाद बनाने की इस फैक्ट्री में संजीवनी एग्रो केमिकल्स का बाहुबली-2, बाहुबली 247.5 लीटर, इमामेक्टीन बेंजोएट शूटर 6 किग्रा, केमिकल्स सुनामी 9.5 लीटर, केमिकल्स सिलिका बैट 7 लीटर, सांची वाणी एग्रो केमिकल प्लांट ग्रोथ प्रमोटर फ्लोरिना 22 लीटर, अपेकस एग्रो हेक्सा सुपर हेक्सा 11 लीटर, संजीवनी एग्रो खाद ऑक्सफोर्ड प्रालि संजीवनी दानेदार 24 किलो, एनपीके 19-19-19 12 किलो, इंस्टेट क्रॉप केयर का एनपीके 3 किलो, एसिड पाल्विक 8 किलो, एसिए एरिना 14 लीटर जब्त किए गए। इसके अलावा चिपको, हैंड क्लिनर, आर्गेनिक मेन्यूर बल्क एवं तीन लीटर तरल पदार्थ जब्त किया गया है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

मौके पर कई कंपनियों के रैपर मिले

कृषि विभाग के संचालक एमपीएस चंद्रावत ने बताया कि पुलिस की सूचना पर कार्रवाई की गई है। इसमें किराए के मकान में अवैध तरीके से कीटनाशक रखा मिला। मौके पर कंपनियों के रैपर भी मिले हैं। जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप गई है। निर्देश के बाद आरोपी के खिलाफ थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर कराई है।

हरदा के सिटी थाना प्रभारी अनिल राठौड़ ने बताया कि इस मामले को लेकर कृषि विभाग के अधिकारी की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। मामले की जांच की जा रही है। Krishi samachar

कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई

कृषि विभाग के सहायक संचालक अखिलेश पटेल ने सिटी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सहायक संचालक श्री पटेल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर कार्यवाही की गई है। पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक कृषि विभाग की टीम ने पुलिस की सूचना पर एक सप्ताह पहले छापा मारा था। जांच के बाद रिपोर्ट कलेक्टर ऋषि गर्ग को पेश की। उनके निर्देश के बाद एफआईआर कराई गई। जांच में भंडारण, निर्माण और बेचने के कोई कागजात नहीं मिले हैं। Krishi samachar

इस आसान ट्रिक से पहचाने असली एवं नकली कीटनाशक को

बाजार में असली के साथ-साथ नकली उत्पादों की भरमार हो रही है। कृषि क्षेत्र में किसानों को पर्याप्त जानकारी नहीं होने के कारण नकली उत्पाद आसानी से बेची जा रहे हैं। किसानों की थोड़ी सी समझदारी से नकली उत्पादों से बचा जा सकता है। इससे जहां आर्थिक हानि भी नहीं होगी वहीं फसलों को भी नुकसान नहीं होगा, पैदावार नहीं घटेगी। Krishi samachar

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोई भी कृषि उत्पाद (कीटनाशक दवाइयां एवं खाद) खरीदने के दौरान पक्का बिल अवश्य लें एवं कीटनाशक एवं खाद पर दिए गए कोड को स्कैन करके उस कंपनी की वास्तविकता को आसानी से जांचा जा सकता है। अगर उत्पाद असली होता है तो उसे कंपनी से संबंधित सभी डिटेल आपको मिल जाएगी एवं यदि नकली होता है तो कुछ भी नहीं मिलेगा वह फेक कोड होगा। एंड्राइड मोबाइल के द्वारा इस कोड को आसानी से स्कैन कर सकते हैं। यह इसलिए भी आसान है की अधिकांशतः किसान एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। Krishi samachar

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉आने वाले सोयाबीन के सीजन में सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे, जानिए

👉 लंबे समय बाद सोयाबीन के भाव को लेकर अच्छी खबर, क्या भविष्य में सोयाबीन के भाव बढ़ने वाले हैं जानिए

👉 गेहूं का उत्पादन कम होने से भविष्य तेजी सूचक, गेहूं की कमी से खुले बाजार में तेजी, गेहूं के भाव एवं ताजा रिपोर्ट देखें…

👉लहसुन के भाव में जबरदस्त तेजी आने वाले समय में लहसुन के भाव क्या रहेंगे? जानिए

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment