जिन किसान भाइयों ने स्ट्रॉ रिपर के लिए आवेदन किए थे एवं लॉटरी में चयनित (Krishi Yantra Dharohar Rashi) नही हुए थे। उनको यहां संपर्क करना होगा।
Krishi Yantra Dharohar Rashi | किसानों की आर्थिक सुविधा के लिए सरकार द्वारा प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। उन्हीं में से एक मध्यप्रदेश सरकार की कृषि यंत्र अनुदान योजना है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र की खरीद पर 45 से 55 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है।
कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा समय समय पर आवेदन आमंत्रित किए जाते है। ज्ञात हो की, कृषि यंत्र सब्सिडी हेतु आवेदन के समय किसानों को धरोहर राशि जमा करनी पड़ती है। जिसके बाद ही वह आवेदन कर सकते है। पिछले कुछ दिनों पहले किसानों से स्ट्रॉ रिपर के लिए आवेदन आमंत्रित Krishi Yantra Dharohar Rashi किया गए थे।
विभाग द्वारा जिनका लॉटरी परिणाम जारी कर दिया गया। ऐसे में जिन किसानों ने सब्सिडी हेतु आवेदन किया था। अब उन किसानों को स्ट्रॉ रिपर कृषि यंत्र की धरोहर राशि के 10 हजार रुपए वापिस किए जायेंगे। यदि आपने भी इसके लिए आवेदन दिया था। तो हम आपको बताएंगे की, अचयनित किसानों को धरोहर राशि Krishi Yantra Dharohar Rashi के 10 हजार रूपए कैसे मिलेंगे। इसलिए चौपाल समाचार के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें..
कृषि यंत्र अनुदान योजना में कितना मिलता है अनुदान
Krishi Yantra Dharohar Rashi | मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ मध्यप्रदेश के किसान ही ले सकेंगे। कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप
इसके लिए कृषि कल्याण विभाग ने लक्ष्य जारी कर दिये है। कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 % का अनुदान दिया जाएगा। तथा इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 % तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा की आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से सब्सिडी Krishi Yantra Dharohar Rashi की जांच कर सकते है।
धरोहर राशि वापिस लेने के लिए यहां करें संपर्क
Krishi Yantra Dharohar Rashi | सभी कृषक कृपया ध्यान दें दिनांक 11 जनवरी एवं 21 फरवरी (मल्टीक्रॉप थ्रेसर, रिवर्सिबल प्लाऊ एवं स्ट्रा रीपर) की लॉटरी उपरांत जिन कृषकों का चयन नहीं हुआ है एवं उनकी धरोहर राशि आज दिनांक तक संबंधित खाते पर प्राप्त नहीं हुई है। ऐसे समस्त कृषक अपने निम्नलिखित विवरण इस नम्बर 8109929355 पर वॉट्सअप करें ताकि ऐसे प्रकरणों का निराकरण किया जा सके।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
ये भी पढ़ें 👉 ड्रिप, स्प्रिकलर सेट, पाइप लाइन सेट पर सब्सिडी हेतु आवेदन आमंत्रित, 15 मई तक कर सकेंगे आवेदन
Krishi Yantra Dharohar Rashi | दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करें
- -रजिस्ट्रेशन नंबर (Reg/2024/…)
- -यन्त्र का नाम
- -जिला
- -कृषक का नाम
- -भुगतान दिनांक
बैंक का विवरण (जिस खाते से भुगतान किया हो।) :-
- -बैंक का नाम
- -खाता नंबर
- -IFSC
- -बैंक स्टेटमेंट इत्यादि किसानों को ऊपर दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर करना होगा। : Krishi Yantra Dharohar Rashi
योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
- Krishi Yantra Dharohar Rashi | संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी
- आफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – 462023
- ई-मेल आईडी :
- dbtsupport@crispindia.com (कृषि यंत्रो के लिए)
- दूरभाष क्रमांक : 0755-4935001
- वैकल्पिक नंबर : 0755-4935002
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉 ग्रीष्मकालीन मूंग की ये वैरायटी किसानों को बनायेगी मालामाल, प्रति एकड़ देगी 30 क्विंटल पैदावार
👉बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.