मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पंजीकृत बहनों के लिए बीमा (Ladli Baha Insurance) करवाना कितना अनिवार्य है, आईए जानते हैं..
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
Ladli Baha Insurance | मध्य प्रदेश में 2 वर्षों से संचालित हो रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत अब तक प्रदेश की महिलाओं को 23 किस्तें मिल चुकी है। बहुत जल्द इस महीने की किस्त भी आने वाली है। इस किस्त के पहले सोशल मीडिया में बहनों के लिए बीमा करवाएं जाने की खबरें वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज में उल्लेख किया जा रहा है कि बीमा नहीं करवाने पर लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा और किस्त नहीं मिलेगी।
इस खबर के पश्चात महिलाएं बैंकों में बीमा करवाने के लिए पहुंच रही है। महिलाओं को डर है कि बीमा नहीं करवाने पर किस्त बंद हो जाएगी। क्या वास्तव में बीमा नहीं करवाने पर लाड़ली बहना योजना (Ladli Baha Insurance) का लाभ नहीं मिलेगा एवं क्या है हकीकत आइए जानते हैं..
कब मिलेगी लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त
लाड़ली बहना योजना की किस्त (Ladli Baha Insurance) जारी करने को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त 16 मई 2025 तक कभी भी जारी की जा सकती है।
हालांकि इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में लाड़ली बहनों को योजना की 24वीं किस्त के लिए 16 तारीख तक इंतजार करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि 24वीं किस्त के साथ 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी जारी की जाएगी।
इधर दूसरी ओर पिछले महीने लाड़ली बहना योजना के बंद होने की अफवाहें भी उड़ी थी। इस योजना (Ladli Baha Insurance) को लेकर विपक्षी पार्टी ने भी खूब सवाल उठाए थे। इस पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी।
उन्होंने सीएम मोहन यादव कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए यह बात कहीं थी। उन्होंने कहा था कि लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी और योजना के तहत किस्त की राशि 1250 रुपए हर माह की 10 से 16 तारीख के बीच लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
बीमा नहीं करवाने पर किसत मिलेगी या नहीं, देखें नया अपडेट
लाड़ली बहनों (Ladli Baha Insurance) के खाते में हर माह सरकार 1250 रुपए भेजती है लेकिन पिछले महीने से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट चल रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि जिन महिलाओं को लाडली बहना योजना के पैसे मिल रहे हैं, वह पैसे जिस खाते में आते हैं, उस खाते में जीवन बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा करवाइए नहीं तो पैसे मिलना बंद हो जाएँगे। बीमा करवाकर इसकी जानकारी आंगनवाड़ी में दें।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाएँ बैंक में संपर्क कर रही है और डर भी बना हुआ है। इस संबंध में महिला बाल विकास अधिकारी साबिर अहमद सिद्दीकी से पूछा गया तो उनका कहना है कि ऐसी कोई बाध्यता लाड़ली बहनों के लिए नहीं हैं।
यह बीमा एक सुविधा है जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और जीवन ज्योति बीमा के अंतर्गत लाड़ली बहना (Ladli Baha Insurance) यदि अपना बीमा करवाती है तो मात्र 27 रुपए प्रति माह में 2 लाख रुपए तक की बीमा राशि तय होगी, कोई भी दुर्घटना होने पर उनके परिवार को मिलेगी। इसलिए सुविधा के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है, इसके लिए कोई अनिवार्यता नहीं है।
1250रु. की किस्त देने की तारीख में बदलाव क्यों हुआ
मीडिया रिपाेर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की किस्त (Ladli Baha Insurance) जारी करने के लिए सरकार को हर महीने करीब 1500 करोड़ से अधिक रुपयों की आवश्यकता पड़ती है। वहीं हाल ही में सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनरों का मंहगाई भत्ता बढ़ाया है। Ladli Baha Insurance
ऐसे में अब मध्यप्रदेश सरकार को 2025–26 के केंद्रीय बजट के हिस्से के रूप में 1.11 लाख करोड़ रुपए मिलने का इंतजार है। केंद्र सरकार से मिलने वाला यह टैक्स हर साल 14 किस्तों में आता है।
यह फंंड हर माह की 10 तारीख को आता है। बताया जा रहा है कि हर माह की 10 तारीख को फंड जारी होने के कारण राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि जारी करने की तारीख में बदलाव किया है। Ladli Baha Insurance
एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
यह भी पढ़िए…👉 बड़ा तोहफा! 85 लाख किसानों को मिले ₹1704.94 करोड़, आपके खाते में पैसा आया या नहीं? ऐसे चेक करे..
👉एमपी में किसानों के लिए सीएम ने किए दो बड़े ऐलान, बैंकों का ब्याज भरेगी राज्य सरकार, देखें डिटेल..
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
👉तारबंदी योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, आवेदन की पूरी प्रक्रिया जानिए..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.