Ladli bahana scheme registration last date: सीएम ने कहा कि तारीख की चिंता मत करना, सबके फार्म भरे जाएंगे, क्या है आवेदन करने की लास्ट डेट जानिए.
Ladli bahana scheme registration last date | मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना स्कीम के तहत प्रदेश भर में 21 से 60 साल की महिलाओं के आवेदन भरे जा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना में आवेदन भरने की प्रक्रिया बहुत ही सरल रखी गई है इसके बावजूद कुछ जगह से आवेदन भरने के दौरान परेशानी की खबरें भी आ रही है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Ladli bahana scheme registration last date को लेकर बड़ी बात कही है आइए जानते हैं सीएम ने क्या कहा …
योजना के आवेदन की आखिरी तारीख क्या है, जानिए
गौरतलब है कि 25 मार्च से लाडली बहना योजना के आवेदन भरना शुरू हो गए हैं। योजना के अंतर्गत आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल Ladli bahana scheme registration last date निर्धारित की गई है। इस दौरान नगरीय क्षेत्रों में वार्ड अनुसार शिविर लगाए जा रहे हैं, वहीं ग्रामीण स्तर पर पंचायतों में शिविर के माध्यम से आवेदन भरे जा रहे हैं।
आवेदन की अंतिम तारीख को लेकर CM ने यह कहा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के आवेदन को लेकर प्रदेश की बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब आराम से फार्म भरते जाएं। थोड़ी बहुत जो भी दिक्कतें आएंगी उनको ठीक करवा लेंगे। Ladli bahana scheme registration last date 30 अप्रैल की भी कोई चिंता मत करना। अगर तारीख बढ़ानी पड़ी तो तुम्हारे भैया के हाथ में है। 30 अप्रैल से बढ़ाकर 10 मई कर दूंगा। लेकिन आप चिंता मत करना कि मेरा क्या होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मशीन है कई बार थोड़ा आगे पीछे हो जाता है। लेकिन, इसमें परफेक्ट काम हो जाता है। सीएम ने कहा अगर हम फार्म भरवाते तो हो सकता है कि कोई दबा कर बैठ जाता। कोई कहता कि 100 रुपया दे दो मैं करवा दूंगा। लेकिन, इसमें ऐसी कोई बेईमानी Ladli bahana scheme registration last date नहीं होगी। इसलिए यह किसी के हाथ में नहीं छोड़ा। मेरी सारी बहनों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई तो भैया की जिंदगी सफल हो गई। मेरा मुख्यमंत्री बनना सफल हो गया।
देखिए वीडियो 👇👇
मेरी बहनों, 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' के गांव और शहर के वार्डों में फॉर्म भरे जा रहे हैं। जब तक सभी बहनों के फॉर्म नहीं भर जाते, तब तक शिविर लगेंगे। सभी पात्र बहनों को योजना का लाभ दिलाया जाएगा: CM pic.twitter.com/AoiYwVkrfT
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 1, 2023
योजना के तहत आवेदन करने के लिए यह दस्तावेज जरूरी
लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सभी गांवों और नगरीय क्षेत्रों में सभी वार्डों में एक से ज्यादा जगहों पर माइक्रो प्लान बनाकर कैम्प लगाए जा रहे हैं इन कैंपों में 30 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे। ग्राम पंचायत के सचिव तथा वार्ड प्रभारी हितग्राही महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन भरवाएंगे। इससे पहले महिलाओं को पहले से ही प्रपत्र में जानकारी भरकर देनी होगी। ये प्रपत्र ग्राम पंचायतों, वार्ड कार्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध रहेंगे। आवेदन करने की प्रक्रिया फ्री रहेगी।
👉 लाडली बहना योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज
लाडली बहना योजना के अंतर्गत Ladli bahana scheme registration last date आवेदन भरने के लिए महिलाओं को शहरी / ग्रामीण क्षेत्र में अपने वार्ड में लगे कैम्प में परिवार की समग्र आईडी, अपनी समग्र आईडी, आधारकार्ड लेकर जाना होगा। शहर एवं गांव में लगे कैम्प के प्रभारी महिला द्वारा भरे गए आवेदन पत्र के अनुसार पूरी जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी।
कैंप में इसके बाद महिला की ऑन स्पॉट फोटो निकालकर पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन सब्मिट होने के बाद पावती का प्रिंटआउट भी महिला को दिया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी करते ही लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन सबमिट हो जाएगा।
महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह 1000 रुपए – Ladli bahana scheme registration last date
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च को लाडली बहना योजना की घोषणा की थी। योजना के तहत प्रदेश की 21 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। योजना के तहत आवेदन भरने का कार्य चल रहा है 30 अप्रैल तक यह कार्य चलेगा इसके बाद योजना की पात्रता सूची तैयार की जाएगी एवं 10 जून को राशि पात्र महिलाओं के खातों में अंतरित कर दी जाएगी।
👉लाड़ली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर
आवेदन करने के लिए यह महिलाएं पात्र
Ladli bahana scheme registration last date
- सालाना आय ढाई लाख रुपए से ज्यादा हो आयकर दाता परिवार।
- सरकारी नौकरी वाले परिवार उपक्रम, मंडल में नियमित, स्थाईकर्मी, संविदा कर्मी, रिटायरमेंट के बाद पेंशन धारी।
- पूर्व सांसद, पूर्व विधायक केन्द्र और राज्य सरकार के निगम, बोर्ड, मंडल के अध्यक्ष, संचालक, सदस्य स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि (पंच और उपसरपंच को छोड़कर)।
- संयुक्त रूप से परिवार Ladli bahana scheme registration last date में पांच एकड़ से ज्यादा जी वाले परिवार, चार पहिया वाहन वाले परिवार (ट्रैक्टर सहित)।
- ऐसी महिला जो केन्द्र और राज्य सरकार की किसी योजना से एक हजार रुपए से ज्यादा प्रतिमाह ले रही हो।
यह भी पढ़िए…👉 जानिए लाड़ली बहना योजना का फार्म भरने का सही तरीका
👉 मोबाइल से लाडली बहना योजना का स्टेटस एवं आवेदन की पावती डाउनलोड कैसे करें, जानें
👉 लाडली बहना योजना का लाभ दिए जाने को लेकर CM ने की बड़ी घोषणा, अब इन्हें भी मिलेगा योजना का लाभ
👉 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।