Ladli Bahana Yojana 1st kist update: लाड़ली बहना योजना एमपी की पहली किस्त को लेकर नया अपडेट, सरकार ने महिलाओ के खाते में डाले 1-1 रूपए, पहली किस्त कब आयेगी जानें..
Ladli Bahana Yojana 1st kist update | लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त की तैयारियां शुरू हो गई है। आपको बता दे की, सरकार ने पात्र महिलाओं की अंतिम सूची जारी कर दी है। योजना की पात्र महिलाओं को ही सिर्फ लाडली बहना योजना की पहली किस्त मिलेगी। साथ ही साथ प्रशासन ने पात्र महिलाओं के खाते में 1-1 रुपया ट्रांसफर करना चालू कर दिया है।
इससे महिलाएं अपना अकाउंट चेक कर सकती है की उनका डीबीटी चालू है या नही। यदि जिनका डीबीटी एक्टिव है उन्हे शीघ्र ही 1 रूपए की राशि प्राप्त हो गई है लेकिन जिन महिलाओं का डीबीटी एक्टिव नहीं है उन्हें 1 रुपया नही मिला। यदि जिनका डीबीटी एक्टिव नहीं है वह अगले 4 दिनों में अवश्य ही अपना डीबीटी एक्टिव करा ले, नही तो उन्हें 10 जून को Ladli Bahana Yojana 1st kist update नही मिल पाएगी।
यदि महिलाओ के खाते में नही आया 1 रुपया तो यह काम करें
प्रदेश की Ladli Bahana Yojana 1st kist update से जुड़ी सभी महिलाओं के खाते में 1 रुपए की राशि नहीं आ पाई है। जिसका प्रमुख कारण है डीबीटी एक्टिवेट ना होना। जिन महिलाओं का डीबीटी सक्रिय है उन्हे 1 रुपया खाते में प्राप्त हो गया है। वही जिन महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय नहीं है उन्हें 1 रुपया प्राप्त नही होगा। यदि पात्र महिला को 1 रुपए की राशि प्राप्त नही होती हैं तो उन्हें योजना की पहली किस्त (1st installment) खाते में नही आएगी।
👉 WhatsApp से जुड़े।
डीबीटी खाता एक्टिव है या नहीं चेक करें
क्या आपका डीबीटी खाता सक्रिय है या नही नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके जांच कर लें, यह है पूरी प्रक्रिया..
- Ladli Bahana Yojana 1st kist update के लिए डीबीटी खाता चेक करने के लिए सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने पोर्टल के होम पेज पर दाई ओर ऊपर कॉर्नर में 3 रेखाएं या मेन्यू बार दिखाई देगा। वहां क्लिक करें।
- यहां पर आपको कई तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे। जैसे की, विभागीय लॉगिन, मुख्य पृष्ठ, आवेदन की स्थिति, कैंप विवरण, क्रियान्वयन, अंतिम सूची, आधार/डी.बी.टी. स्थिति इत्यादि।
- आपको आधार/डी.बी.टी. के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा। नए पेज पर ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक / सदस्य समग्र क्रमांक डालना होगा। वही नीचे कैप्चा कोड दर्ज करके ओटीपी भेजे पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल Ladli Bahana Yojana 1st kist update नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। फिर आपको दिए गए कॉलम पर ओटीपी प्रविष्ठ करके खोजे के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- खोजे पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जानकारी आ जाएगी की आपका बैंक डिटेल डीबीटी एक्टिव है या नही है।
ट्रायल के तौर पर महिलाओ के खाते में डाली गई 1 रूपए की राशि
बता दे की, जिस समय 1 जून को Ladli Bahana Yojana 1st kist update तैयार कर ट्रायल रन के लिए एक रुपए की राशि डाली गई। चूंकि उक्त महिलाओं के प्रकरण दावे-आपत्ति में थे, इसलिए राशि उनके खातों में नहीं डाली गई। अब उनके खातों में अलग से राशि ट्रांसफर की जाएगी।
बताया जाता है की, बैंक से राशि डाले Ladli Bahana Yojana 1st kist update जाने का मैसेज अलर्ट आता हैं लेकिन अधिकांश महिलाओं को बैंक के माध्यम से मैसेज अलर्ट प्राप्त नही हुआ है। जिसके कारण उन्हें एक रुपए का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए बैंक के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
वहीं विभाग का कहना है कि पोर्टल सभी महिलाओं को राशि का भुगतान किया जाना बता रहा है, लेकिन कितना भुगतान फेल हुआ है इसकी रिपोर्ट बैंक के माध्यम से नहीं आई है। इसलिए पता नहीं चल पा रहा है कि सभी महिलाओं Ladli Bahana Yojana 1st kist update को भुगतान हुआ है की नहीं।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
खबरें और भी…👉 सिर्फ इन्हें मिलेगी लाड़ली बहना योजना की किस्त, मोबाइल से स्टेप बाय स्टेप चेक करें लिस्ट में अपना नाम
👉लाडली बहना योजना में लापरवाही बरतना भारी पड़ा, 21 पंचायत सचिवों पर हुई कार्रवाई, यह है मामला
👉 एमपी में लाड़ली बहना योजना के बाद नई योजना शुरू, महिलाओं को मिलेंगे ₹4000, पात्रता, आवेदन जानें
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.