जानिए लाड़ली बहना योजना का फार्म भरने का सही तरीका

Ladli Behna Yojana form kaise bhare: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 25 मार्च से आवेदन शुरू हो चुके है, योजना का फॉर्म कैसे भरा जाएगा, जानें लेख में..

Ladli Behna Yojana form kaise bhare | मध्यप्रदेश की सभी जगहों पर 25 मार्च से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म भरने चालू हो गए है। यदि आप आवेदन फॉर्म घर पर लाते हो तो ऐसे में यह सवाल जरूर उठता है की, आवेदन फॉर्म तो ले लिया अब इसको सही तरह से कैसे भरे ?

तो यह लेख आपके लिए ही है। आज हम आपको चौपाल समाचार के इस लेख के माध्यम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में आवेदन फार्म कैसे भरें इसके बारे में जानकारी देने जा रहे है। इसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

लाड़ली बहना योजना में आवेदन फार्म कैसे भरें ?

  • लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana form kaise bhare में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन केंद्र से फार्म लेना होगा।
  • जिसके बाद फॉर्म में ऊपर के कॉलम में आवेदिका (आवेदन करने वाली महिला) को अपनी स्वयं की समग्र आईडी डालनी होगी।
  • अब आपको दूसरे कॉलम में आधार नंबर डालना होगा। ध्यान रहे आवेदन फॉर्म में जो भी जानकारी आपके द्वारा भरी जा रही है, वह बिल्कुल सही रहे।
  • जिसके बाद आवेदिका की मूलभूत जानकारी जैसे आवेदन Ladli Behna Yojana form kaise bhare करने वाली महिला का नाम , आवेदन करने वाली महिला के पति या पिता का नाम , आवेदिका की जन्म तिथि , आवेदिका का पता (ग्राम/शहर वार्ड) , आवेदिका का चालू मोबाइल नंबर , आवेदिका का वर्ग (कैटेगरी) इत्यादि सही जानकारी भरनी पड़ेगी।
  • अब 9. वाले में यदि आपको विधवा या फिर कोई पेंशन मिल रही है तो हां / नही की जानकारी भरें।
  • और जिसके बाद आपको विवाह / तलाकशुदा / विधवा / परितक्यता आदि का ऑप्शन देखने को मिलेगा । यदि आप तलाकशुदा/विवाह/ विधवा इत्यादि हो तो उसके आगे सही का चिन्ह लगा दे।

Ladli Behna Yojana form kaise bhare

—— आवेदिका द्वारा की गई घोषणा ——

  • यहां आपको योजना की पात्रता नजर आएगी। यानी यदि दिए गए पात्रता में आप खरे उतरते है तो आपको लाडली बहना योजना Ladli Behna Yojana form kaise bhare का लाभ मिलेगा।
  • यदि आपके पूरे परिवार की वार्षिक आय 2.50 रूपए से ज्यादा हो / मेरे परिवार के पास सम्मिलित रूप से 5 एकड़ से अधिक भूमि नही है। इत्यादि बिंदु देखने को मिलेगा।
  • ऐसे में यदि आवेदिका के परिवार में 5 एकड़ से अधिक भूमि / पूरे परिवार की वार्षिक आय 2.50 से ज्यादा नहीं है तो, आपको दिए गए बिंदु को चिन्हित करना होगा।
  • योजना का फॉर्म Ladli Behna Yojana form kaise bhare भरने के पहले आपको केवाईसी, एवं बैंक खाता आधार लिंक करवाना होगा।

—— मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना आवेदन पत्र -पावती ——

  • मुख्तमंत्री लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana form kaise bhare आवेदन पत्र -पावती में आपको सबसे पहले कॉलम में ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक एवं आवेदन दिनांक दर्ज करना होगा।
  • जिसके बाद दूसरे बिंदु पर आवेदिका का नाम एवं पति / पिता का नाम दर्ज करना होगा।
  • अब आपसे यह पूछा जाएगा की आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है और आपका बैंक अकाउंट DBT चालू है। यहां आपको हा या ना पर टिक करना है। यह ऐसा इसलिए करना आवश्यक है क्योंकि लाडली बहना योजना के रूपए सीधे आपके खाते में आएंगे। ऐसे में यह काम आवेदन फॉर्म भरने के पहले जरूरी है। यदि यह काम पूरा नहीं है तो, अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर जल्द करवा ले।
  • अब आखिरी में ( ख ) वाले बिंदु में 1. अविवाहित , 2. आयु 23 से 60 मध्य के न होने से , 3. समग्र में आधार ekyc न होने से | यदि इन कारणों से पहले आपके आवेदन को स्वीकार नहीं किया था तो टिक करे।
  • अब आपको ज्यादा कुछ नहीं आवेदिका की समग्र आईडी की फोटोकॉपी , आवेदिका के आधार कार्ड की फोटोकॉपी एवं आवेदिका Ladli Behna Yojana form kaise bhare के बैंक पासबुक की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ पिचिंग करके फॉर्म आवेदन केंद्र पर जमा कर दे।
  • आवेदन करने वाली महिला को मुख्तमंत्री लाड़ली बहना योजना आवेदन पत्र -पावती फाड़कर दे दी जाएगी।

समस्या या अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें

यदि आवेदन करने वाली महिला को लाडली बहना योजना Ladli Behna Yojana form kaise bhare संबंधित अधिक जानकारी या आवेदन करने में या फिर योजना से जुड़ी किसी प्रकार की शिकायत करनी है, तो उसके लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है, जो की इस प्रकार है –

योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण लिंक 👉लाडली बहना योजना के लिए आवेदन करने वाली बहनों के लिए, यह है हेल्पलाइन नंबर

👉लाड़ली बहना योजना में आवेदन के लिए केंद्र पर कौन-कौन से दस्तावेज ले जाने पड़ेंगे, जाने

👉लाड़ली बहना योजना में किस उम्र की महिलाएं कर सकती है आवेदन, जानिए

👉CM शिवराज सिंह ने महिलाओं के नाम लाडली बहना योजना को लेकर दिया बड़ा संदेश, देखें वीडियो

👉 लाड़ली बहना योजना में आवेदन के लिए KYC करवाना जरूरी, अपने मोबाइल से करें KYC, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

👉 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment