एमपी में अगले 2 दिन यहां बारिश का अलर्ट, देखें अगले दो दिनों का मौसम

Today MP Weather Alert : एमपी में आज का मौसम, देखें अगले दो दिनों का मौसम. 

Today MP Weather Alert | मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मार्च में सातवां वेदर डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने से प्रदेश के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी होगी। वहीं, आकाशीय बिजली गिरने और चमकने की भी संभावना है। भोपाल में लगातार दो दिन हल्की बारिश हो सकती है, जबकि इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर में भी असर दिखेगा।

इससे पहले बुधवार को गर्मी Today MP Weather Alert का असर तेज रहा। कई शहरों में पारा 37 डिग्री से ज्यादा रहा। मार्च में अब तक छह पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं, जबकि 30-31 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा। जिसका असर 1-2 अप्रैल तक देखने को मिल सकता है। हालांकि, मौसम विभाग ने 30 और 31 मार्च को ही मौसम में बदलाव होने की बात कही है।

पिछले 24 घंटो में यहां बारिश हुई – Today MP Weather Alert

पिछले 24 घंटे में पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश हुई है। बालाघाट शहर में 0.78, बालाघाट के मुरझाड़ में 0.43, मंडला के मोहगांव में 0.16, अनूपपुर के जैतहरी में 0.12, बेनीबारी में 0.09, जबकि अनूपपुर शहर के उत्तरी हिस्से में 0.04 इंच पानी गिरा।

नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 30 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत Today MP Weather Alert में एक्टिव होगा। इसका असर 30 और 31 मार्च को मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा। इस कारण प्रदेश के कई शहरों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। गरज-चमक की स्थिति भी बनेगी। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और गर्मी का असर तेज होगा।

आज यहां बारिश का अलर्ट

आज 30 मार्च को एमपी के भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर संभाग के साथ भिंड, उज्जैन, रतलाम, देवास और शाजापुर जिले में गरज-चमक के साथ आकाशीय Today MP Weather Alert बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। इसी दिन राजगढ़, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, मुरैना और श्योपुरकलां में 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी।

31 मार्च को यहां बारिश का अलर्ट

भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के साथ श्योपुरकलां, शहडोल और उमरिया जिले में असर देखने को मिलेगा। सागर, रीवा और ग्वालियर संभाग के साथ भिंड-मुरैना, अनूपपुर में 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से हवा चल सकती है।

भोपाल में आज का मौसम Today MP Weather Alert 

राजधानी में अगले दो दिन यानी गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होगी। इस दौरान दिन का पारा 35 और रात में 19 डिग्री के आसपास रहेगा। वहीं, 1 और 2 अप्रैल को बारिश तो नहीं होगी, लेकिन बादल छाए रहेंगे।

मार्च में 3 बार ओलावृष्टि-बारिश

मार्च में 3 बार सिस्टम बिगड़ा और तीनों बार ओलावृष्टि-बारिश Today MP Weather Alert हुई। पहला दौर 3 से 9 मार्च तक चला। इसके बाद दूसरा दौर 16 से 19 मार्च के बीच रहा और फिर 24 से 27 मार्च के बीच तीसरा दौर रहा। बता दें कि पहले और दूसरे दौर के सिस्टम ने किसानों की मुश्किलें सबसे ज्यादा बढ़ाई। पहले दौर में 43 जिलों में बारिश हुई और ओले भी गिरे थे।

इसमें 16 जिले विदिशा, रतलाम, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, खरगोन, राजगढ़, रायसेन, धार, बड़वानी, भोपाल, शाजापुर, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर और मुरैना के 3,280 गांव में 1.09 लाख किसान की 1.25 लाख हेक्टेयर की फसल नष्ट हो गई थी। 16 से 19 मार्च के बीच फिर बदले मौसम ने 27 से ज्यादा जिलों में असर डाला। 24 से 26 मार्च के बीच प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश हुई। वहीं, सतना, अनूपपुर और पन्ना में ओले भी गिरे।

यह भी पढ़िए….बारिश एवं ओलावृष्टि से नष्ट फसलों का मिलेगा मुआवजा, सरकार ने दिए निर्देश, राहत राशि के लिए किसान यह करें

एमपी में कल से फिर बदलेगा मौसम : कई जिलों में ओलावृष्टि एवं बारिश की चेतावनी, जानें मौसम का हाल

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment