गेहूं के भाव आने वाले समय में कितने बढ़ेंगे, जानिए

Lokvan Wheat price 2023 ; गेहूं के भाव बढ़ने की उम्मीद। व्यापारी एवं किसान स्टाक कर रहे, कितने बढ़ेंगे गेहूं के भाव जानिए

Lokvan Wheat price 2023 ; रूस यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर गेहूं के भाव में आया उछाल दूसरे साल भी बना हुआ है। गेहूं की कुछ वैरायटियों को छोड़ दिया जाए तो बाकी खाने (चपाती बनाने) के लिए उपयुक्त गेहूं की वैरायटीयों के भाव लगातार दूसरे साल अच्छे बने हुए हैं, इससे किसानों को लाभ हो रहा है। यही कारण है कि किसान अब गेहूं के कुछ विरोधियों का स्टाक कर रहे हैं किसानों को आशा है कि आने वाले समय के दौरान गेहूं के भाव में वृद्धि होगी।

व्यापारी वर्ग भी खाने के लिए (चपाती बनाने) उपयुक्त गेहूं को रोक रहे हैं। गेहूं के भाव के भविष्य को देखते हुए यह बात तो निश्चित है कि गेहूं के भाव Lokvan Wheat price 2023 में बढ़ोतरी होगी। इस खबर के माध्यम से हम यह जानते हैं कि गेहूं खासकर lok-1 पूर्णा एवं नई वैरायटी पुषा अहिल्या 1634 के भाव आने वाले समय में कितने बढ़ेंगे।

👉 आज का मंदसौर मंडी भाव

👉 आज का उज्जैन मंडी भाव

मंडियों में गेहूं की आवक कमजोर पड़ी

गेहूं की फसल Lokvan Wheat price 2023 पूरे मध्यप्रदेश में होती है। ऐसे में प्रदेश की इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, खंडवा सहित अन्य मंडियों में गेहूं की आवक सीजन के दौरान अच्छी होती है। लेकिन वर्तमान चालू सप्ताह में सोमवार से लेकर बुधवार तक प्रदेश की अधिकांश मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ने लगी है। इतना ही नहीं किसान गेहूं की सरकारी खरीदी में भी बहुत ज्यादा उत्साह नहीं दिखा रहा है।

वर्तमान में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी Lokvan Wheat price 2023 का कार्य चल रहा है। ज्ञात हो कि प्रदेश में गेहूं के समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य 10 मई तक होगा लेकिन अभी से गेहूं की आवक कमजोर होने के कारण यह माना जा रहा है कि आगे अच्छे दामों की उम्मीद में किसान गेहूं रोक रहे हैं। स्टाकिस्ट भी सक्रिय होकर वेयर हाउस में माल भेज रहे हैं।

वर्तमान में गेहूं के यह भाव है

मंडियों में गेहूं के भाव Lokvan Wheat price 2023 मिल क्वालिटी 2125-2150, पूर्णा 2550-2600, लोकवन 2600-2650 और मालवराज 2175 से 2200 रुपये है। (नोट यह भाव इंदौर मंडी के दिनांक 19 अप्रैल 2023 के हैं।) गेहूं के भाव उज्जैन चिमनगंज मंडी में गेहूं लोकवन 2125 से 2780 गेहूं मालवराज पोषक तेजस 1690 से 2267 गेहूं पूर्णा 1976 से 2790 गेहूं मिल 1500 से 2120 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

यह भी पढ़िए…चना की बुवाई कम, भाव पर पड़ेगा असर, कब तक बढ़ेगा चना का भाव? जानें

लोकवन गेहूं होल्ड हो गया

किसान अब ज्यादा भाव की चाह में लोकवन गेहूं किसान होल्ड करने लगे। 3-4 दिन से मंडी में लोकवन गेहूं की आवक Lokvan Wheat price 2023 में बड़ी कमी देखी जा रही है। 3000 रुपए का भाव देख चुके लोकवन के भाव अब सस्ती दरों पर बेचना किसानों को मंजूर नहीं है। मंडियों में अब स्टॉक के लिए व्यापारी खरीदी करने लगे हैं। ऐसे में नए सिरे से 50 रुपए की तेजी भी आ गई। इस बार सरकार को रिकॉर्ड गेहूं मिलने की उम्मीद में व्यापारी आगे तेजी का बाजार मानने लगे हैं।

👉 आज का नीमच मंडी भाव

उज्जैन मंडी में गेहूं कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया इस साल उज्जैन क्षेत्र का गेहूं बेहतर क्वालिटी वाला आया। खरीदारों Lokvan Wheat price 2023 का रुझान भी महंगे भाव की खरीदी का रहा। उज्जैन मंडी में साफ कलर और बोल्ड दाना ऊंचे से ऊंचे भाव पर बिकता ऐसे गेहूं पर व्यापारी बढ़ चढ़कर बोली लगाते हैं। मंडी के खेरची व्यापारियों के पास घरेलू खरीदार आने लगे, इन्हें सस्ता गेहूं नहीं मिल रहा। 2600-2700 रुपए के ऊंचे भाव ग्राहक ना पसंद करार दे रहे।

हल्का माल समर्थन मूल्य पर बिक रहा

फसल तैयार होने के बाद आखिरी दौर में हुई बारिश से गेहूं की क्वालिटी खराब Lokvan Wheat price 2023 हुई थी। सरकारी खरीदी में एफएक्यू के पैमाने के खिलाफ किसान संगठनों ने विरोध किया था। ऐसे में सरकार ने खरीदी में गुणवत्ता को लेकर छूट दे दी। नतीजा हुआ कि अब हल्का माल किसानों ने एमएसपी पर तुलवा दिया। कारोबारियों के अनुसार अब भी किसानों ने अच्छी गुणवत्ता वाला माल हाथ में रखा हुआ है। चमक वाले गेहूं का वे स्टाक कर रहे हैं। क्योंकि मंडी में चमकविहीन मिल क्वालिटी गेहूं के दाम एमएसपी के नीचे ही है। जबकि अच्छे गेहूं के दाम काफी ऊपर बने हुए है।

यह भी पढ़िए…👉लोकवन पूर्णा शरबती गेहूं के भाव में जबरदस्त तेजी क्या पोषक तेजस एवं अन्य वैरायटियों के भाव भी बढ़ेंगे जानिए

आने वाले समय में गेहूं के दाम कितने बढ़ेंगे जानिए

इंदौर अनाज मंडी दलाल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल अगीवाल के अनुसार रोटी वाला गेहूं मंडी Lokvan Wheat price 2023 में ऊंचे दामों पर बिक रहा है। ऐसे में वार्षिक संग्रहण के लिए गेहूं खरीदने वाले उपभोक्ताओं को इस वर्ष महंगाई का सामना करना पड़ेगा। रोटी वाली गेहूं के दाम 3000 रुपये प्रति क्विंटल के ऊपर बने हुए हैं। ताजा स्थिति को देखने और सरकारी खरीदी बढ़ने के बाद अच्छा गेहूं उपभोक्ताओं को आने वाले समय में 3000 से 3500 रुपये क्विंटल के दामों पर खरीदना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि गेहूं (रोटी वाली गेहूं) का भाव 3000 रुपए प्रति क्विंटल से कम तो नहीं रहेगा

यह भी पढ़िए…👉गेहूं की यह 5 किस्में 3000 रुपए प्रति क्विंटल से कम नहीं बिकती, जानिए इनकी खासियतें…

👉गेहूं की फसल पर संकट, पैदावार 10 लाख टन कम होने का अनुमान, भाव पर पड़ेगा बड़ा असर, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

👉 मध्यप्रदेश का यह गेहूं 3000 रुपए प्रति क्विंटल बिकेगा, अभी से भाव बढ़े, जानिए एमपी के गेहूं की विशेषताएं

👉गेहूं के भाव को लेकर बड़ी खबर : 2023 में क्या रहेंगे गेहूं के भाव जानिए

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

1 thought on “गेहूं के भाव आने वाले समय में कितने बढ़ेंगे, जानिए”

Leave a Comment