एमपी की इन टॉप मंडियों में सोयाबीन को मिल रहा सबसे ज्यादा भाव, आज 5800 रु क्विं. बिका..

मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों की अन्य प्रमुख कृषि उपज मंडियों में आज सोयाबीन (Mandi Price Soybean) के क्या भाव रहे, आइए जानते हैं..

Contents hide
1 मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों की अन्य प्रमुख कृषि उपज मंडियों में आज सोयाबीन (Mandi Price Soybean) के क्या भाव रहे, आइए जानते हैं..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Mandi Price Soybean | वैसे तो सोयाबीन का सीजन शुरू हुए 2 महीने हो गए हैं लेकिन सोयाबीन की मंडियों में रुक-रुक कर आवक हो रही है। किसान साथी सोयाबीन के भाव बढ़ने की राह देखते-देखते अब निराश होने लगे हैं। अब तक भाव नहीं बढ़ने के कारण किसान अब सोयाबीन को बेचने लगे हैं।

यही कारण है कि कृषि उपज मंडियों में इन दोनों सोयाबीन की आवक में बढ़ोतरी हुई है। मध्य प्रदेश की प्रमुख कृषि उपज मंडियों में सोयाबीन की अच्छी आवक हो रही है। सोयाबीन के औसत भाव वर्तमान में 3800 से 4400 रुपए प्रति क्विंटल के बने हुए हैं।

इधर दूसरी ओर सोयाबीन की टॉप क्वालिटी ग्रेडिंग माल के अच्छे भाव मिल रहे हैं। आज मध्य प्रदेश की 6 कृषि उपज मंडियों में सोयाबीन के अच्छे भाव मिले। प्रदेश की इन मंडियों में सोयाबीन के भाव 5000 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक रहे। : Mandi Price Soybean

सोयाबीन के उच्चतम भाव सोयाबीन की उन्हें वैरायटियों के अधिक रहे, जो बीज के लिए बिकी। मध्य प्रदेश एवं देश की अन्य प्रमुख कृषि उपज मंडियों में आज कैसे रहे सोयाबीन के भाव आइए जानते हैं…

एमपी की इन 6 मंडियों में सोयाबीन के भाव रहे टॉप पर

Mandi Price Soybean | मध्य भारत में सबसे ज्यादा रेट मध्य प्रदेश की कृषि उपज मंडी उज्जैन में रहे संभाग स्तरीय इस मंडी में सोयाबीन की अधिकतम भाव 5800 प्रति क्विंटल रहे। यहां आवक 12095 बोरी रही।

वही दूसरे नंबर पर आष्टा में सोयाबीन का भाव अधिकतम भाव 5600 रूपये क्विंटल तक रहा। इसके साथ ही बड़नगर मंडी में सोयाबीन का अधिकतम भाव 5212 रूपये क्विंटल, राजगढ़ मंडी में 5180 रूपये क्विंटल, रतलाम मंडी में 5031 और गंजबासौदा मंडी में 5000 रूपये क्विंटल तक रहा।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Mandi Price Soybean | आइए देखते हैं देशभर की टॉप मंडियों में सोयाबीन का भाव क्या चल रहा है…

मध्यप्रदेश सोयाबीन मंडी भाव

उज्जैन मंडी 2000 से 5800 रु.,

आष्टा मंडी 2020 से 5600 रु.,

रतलाम मंडी 1502 से 5031 रु.,

राजगढ़ धार मंडी 2901 से 5180 रु.,

बड़नगर मंडी 4000 से 5212 रु.,

गंजबासौदा मंडी 2650 से 5000 रु.,

महिदपुर मंडी 3839 से 4920 रु.,

बदनावर मंडी 3700 से 4600 रु.,

इंदौर संयोगितागंज मंडी 3600 से 4290 रु.,

Mandi Price Soybean : इंदौर लक्ष्मीबाई नगर मंडी 3550 से 4590 रु.,

नागदा मंडी 3501 से 4341 रु.,

नामली मंडी 3450 से 4451 रु.,

मंदसौर मंडी 3500 से 4350 रु.,

देवास मंडी 1000 से 4785 रु.,

धार मंडी 2960 से 4800 रु.,

खंडवा मंडी 3001 से 4452 रु.,

नीमच मंडी 3650 से 4390 रु.,

जावरा मंडी 3950 से 4541 रु.,

विदिशा मंडी 2000 से 4412 रु.,

पचोर मंडी 3300 से 4595 रु.,

बैतूल मंडी 3450 से 4350 रु.,

धामनोद मंडी 2600 से 4425 रु.,

खरगोन मंडी 3600 से 4500 रु.,

टिमरनी मंडी 2000 से 4170 रु., Mandi Price Soybean

गुना मंडी 3800 से 4230 रु.,

आगर मंडी 3702 से 4580 रु.,

आलीराजपुर मंडी 3900 से 4010 रु.,

बदरवास मंडी 3825 से 4205 रु.,

बामोरा मंडी 4225 से 4250 रु.,

बानापुरा मंडी 3799 से 4210 रु.,

बैरसिया मंडी 3000 से 4250 रु.,

बीना मंडी 1150 से 4321 रु.,

दलौदा मंडी 3640 से 4422 रु.,

गौतमपुरा मंडी 4201 से 4664 रु.,

हरदा मंडी 2000 से 4203 रु.,

हरसूद मंडी 3600 से 4100 रु.,

इटारसी मंडी 3450 से 4226 रु.,

जीरापुर मंडी 4135 से 4305 रु., Mandi Price Soybean

झाबुआ मंडी 3500 से 4100 रु.,

कन्नोड मंडी 3800 से 4312 रु.,

खातेगांव मंडी 3190 से 4230 रु.,

खुरई मंडी 3381 से 4144 रु.,

कोलारस मंडी 4050 से 4190 रु.,

कोतमा मंडी 3700 से 4600 रु.,

कुक्षी मंडी 3775 से 4675 रु.,

कुम्भराज मंडी 4230 से 4400 रु.,

लोहारदा मंडी 3550 से 4122 रु.,

मनावर मंडी 3550 से 4240 रु.,

मन्दसौर मंडी 2872 से 4352 रु.,

महू मंडी 4090 से 4379 रु.,

मुल्ताई मंडी 3800 से 4350 रु.,

मुंगावली मंडी 3200 से 4430 रु., Mandi Price Soybean

पचौर मंडी 3400 से 4265 रु.,

पंधाना मंडी 4016 से 4035 रु.,

पथरिया मंडी 3730 से 4175 रु.,

पेटलावद मंडी 4060 से 4215 रु.,

पिपल्या मंडी 4221 से 4221 रु.,

राहतगढ़ मंडी 4150 से 4150 रु.,

सागर मंडी 3100 से 4560 रु.,

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

सैलाना मंडी 4100 से 4190 रु.,

सांवेर मंडी 4157 से 4801 रु.,

सतना मंडी 4308 से 4308 रु.,

सीहोर मंडी 2700 से 4329 रु.,

सेंधवा मंडी 4165 से 4300 रु., Mandi Price Soybean

शाहगढ़ मंडी 3100 से 4100 रु.,

शामगढ़ मंडी 3500 से 4400 रु.,

शुजालपुर मंडी 3823 से 4361 रु.,

सीतामऊ मंडी 3220 से 4225 रु.,

ताल मंडी 3900 से 4230 रु.,

तराना मंडी 3882 से 4270 रु.,

थांदला मंडी 4000 से 4200 रु.,

उन्हेल मंडी 3301 से 4246 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

ये भी पढ़ें 👉 जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के अनुमानों से जानें – दिसंबर, जनवरी व फरवरी में सोयाबीन भाव क्या रहेंगे..

Mandi Price Soybean : महाराष्ट्र सोयाबीन मंडी भाव

अकोला मंडी 3625 से 4470 रु.,

अमरावती मंडी 3950 से 4155 रु.,

बरसी टाकली मंडी 3600 से 4350 रु.,

गंगाखेड मंडी 4300 से 4400 रु.,

हिंगोली मंडी 3820 से 4300 रु.,

हिंगोली (केनगांव नाका) मंडी 3750 से 4270 रु.,

जलगांव मंडी 3800 से 4380 रु.,

जिंतुर मंडी 3875 से 4300 रु.,

करंजा मंडी 3805 से 4235 रु.,

लातूर मंडी 3957 से 4390 रु., Mandi Price Soybean

लातूर (मुरुड) मंडी 4100 से 4325 रु.,

मालेगांव मंडी 4000 से 4200 रु.,

नागपुर मंडी 4100 से 4280 रु.,

पार्टूर मंडी 4101 से 4275 रु.,

राजुरा मंडी 3500 से 4100 रु.,

तुलजापुर मंडी 4250 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

Mandi Price Soybean | राजस्थान सोयाबीन मंडी भाव

बारां मंडी 3600 से 4246 रु.,

बूंदी मंडी 3800 से 4250 रु.,

देई मंडी 3900 से 4213 रु.,

कोटा मंडी 4115 से 4395 रु.,

समरानियां मंडी 4089 से 4380 रु.,

उदयपुर (अनाज) मंडी 4000 से 4150 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

Mandi Price Soybean | गुजरात सोयाबीन मंडी भाव

भाणवड़ मंडी 3500 से 4200 रु.,

भावनगर मंडी 3880 से 4095 रु.,

भिलोदा मंडी 3750 से 4250 रु.,

दाहोद मंडी 4250 से 4431 रु.,

धरी मंडी 3965 से 4060 रु.,

धोराजी मंडी 3880 से 4230 रु.,

इदर मंडी 4200 से 4894 रु.,

जामनगर मंडी 4700 से 4965 रु.,

जसदण मंडी 3800 से 4130 रु.,

कालावाड मंडी 3872 से 4080 रु.,

खेडब्रह्मा मंडी 4050 से 4150 रु.,

कोडिनार मंडी 3700 से 4230 रु.,

मोडासा मंडी 3000 से 4230 रु.,

सावरकुंडला मंडी 3945 से 4135 रु.,

तालोद मंडी 4000 से 4225 रु.,

वडाली मंडी 4125 से 4892 रु.,

वेरावल मंडी 3905 से 4210 रु.,

विजयनगर(कुंडलकप) मंडी 4120 से 4892 रु., : Mandi Price Soybean

विसावदर मंडी 3750 से 4150 रु.,

व्यारा मंडी 3900 से 4100 रु.,

ज़ालोड(ज़ालोड) मंडी 3500 से 4000 रूपये क्विंटल।

आंध्रप्रदेश सोयाबीन मंडी भाव

कुरनूल मंडी 2009 से 4009 रूपये क्विंटल।

कर्नाटक सोयाबीन मंडी भाव

बैलाहोंगल मंडी 3800 से 4280 रु.,

चिंचोली मंडी 4000 से 4200 रु.,

कालागेटेगी मंडी 3850 से 4280 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

तमिल नाडू सोयाबीन मंडी भाव

शंकरपुरम (उझावर संधाई) मंडी 6000 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

तेलंगाना सोयाबीन मंडी भाव

निजामाबाद मंडी 2895 से 3760 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

उत्तर प्रदेश सोयाबीन मंडी भाव

महरौनी मंडी 4000 से 4200 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉एमपी की इस मंडी में सोयाबीन 6490 रूपये क्विंटल बिकी, जानें आज का सोयाबीन मंडी भाव

👉 मंडी में यूपी से आलू की आवक बढ़ी, लहसुन में गिरावट, प्याज में मजबूती, चेक करें आज के रेट

👉पराली जलाने पर नियंत्रण के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

👉कृषि वैज्ञानिक ने विकसित की गेहूं की नई किस्म, रोटी बनेगी सबसे नरम, 3 सिंचाई में होगी 75 क्विं. हेक्टयर की पैदावार..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment