एमपी, यूपी एवं राजस्थान के इन जिलों में आंधी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, देखें सभी राज्यों का मौसम पूर्वानुमान…

March Weather : राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एवं पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते कई राज्यों में बारिश एवं ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

March Weather | भारत में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। होली के बाद जहां एक ओर तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है, वहीं कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए बारिश, आंधी और लू का अलर्ट जारी किया है। बता दें की, राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है।

जिसके चलते राजस्थान एवं राजस्थान से सटे इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश के पश्चिमी इलाकों में इसका असर देखने को मिल सकते है।

बीते 24 घंटों के भीतर भी कई राज्यों में बारिश हुई। कुछ इलाकों में बारिश से फसल भी बर्बाद भी हो गई। एमपी, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में कहां कैसा रहेगा मौसम (March Weather) ? जानिए…

मध्यप्रदेश का मौसम पूर्वानुमान देखें

March Weather | तेज गर्मी के बीच मध्यप्रदेश में मौसम फिर से करवट लेगा। अगले दो दिन यानी, 16-17 मार्च को दिन-रात के पारे में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी, जबकि 18-19 मार्च को जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, भोपाल, शहडोल और ग्वालियर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

खासकर 19 मार्च को पूर्वी हिस्सा भीगेगा। पिछले 3 दिन से प्रदेश में कहीं हल्की बारिश हो रही है तो कहीं तेज गर्मी है, लेकिन अगले दो दिन में पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट होगी। मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि अभी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। : March Weather

इस वजह से शनिवार को झाबुआ, रतलाम, भिंड, मुरैना, पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ में कहीं बादल छाए तो कहीं बूंदाबांदी हुई। यह सिस्टम लौट जाएगा। जिससे दो दिन तक पारे में गिरावट होगी, लेकिन 18-19 मार्च को फिर से नया सिस्टम एक्टिव होगा, जो बारिश करा सकता है।

18-19 मार्च को मौसम विभाग ने कई शहरों में मौसम के बदलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, 14 मार्च को मुरैना, भिंड में हल्की बारिश हुई। 15 मार्च को भिंड में बूंदाबांदी दर्ज की गई। वहीं, 16 मार्च को झाबुआ, रतलाम, भिंड, मुरैना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ में कहीं-कहीं बौछारें गिरीं और बादल छाए रहे। : March Weather

राजधानी भोपाल में भी दिन में बादल देखने को मिले। बाकी शहरों में आसमान साफ रहा और गर्मी का असर देखा गया। दूसरी ओर, नर्मदापुरम में 39.8 डिग्री, खजुराहो में 39.6 डिग्री, मंडला में 39.3 डिग्री, रतलाम-दमोह में पारा 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

राजस्थान में आज भी बारिश की आशंका

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से चला आंधी-बारिश का दौर आज से थम जाएगा। तीन दिन हुई बारिश से तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली।

मौसम विभाग ने आज भी भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में दोपहर बाद हल्के बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। इसके अलावा तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट हो सकती है। : March Weather

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज भी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में दोपहर बाद बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।

जबकि शेष राज्य में मौसम साफ रहने और धूप निकलने की संभावना है। 17 मार्च से 19 मार्च तक प्रदेश में तापमान सामान्य रहेगा और कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।

ये भी पढ़ें 👉 कई किसान थ्रेसिंग के दौरान होते हैं दुर्घटनाग्रस्त, रबी फसलों में थ्रेसिंग के समय बरतें यह सावधानियां..

यूपी के 31 जिलों में बारिश बिजली का अलर्ट | March Weather

यूपी में रविवार सुबह मौसम बदल गया। वाराणसी और अमेठी में जोरदार बारिश हुई। सुल्तानपुर, रायबरेली, लखनऊ समेत 10 जिलों में बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने आज गरज-चमक के साथ 31 जिलों में बारिश और बिजली का अलर्ट जारी किया है।

वेस्ट यूपी के 7 जिलों में ओले गिर सकते हैं। प्रदेश में अगले 24 घंटे तक कई जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। न्यूनतम तापमान में अगले 5 दिनों में कोई बदलाव नहीं होगा। यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, 31 जिलों में बारिश बिजली का अलर्ट है। : March Weather

श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में बारिश का अलर्ट है। यहां तेज हवा और गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है।

मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल सिंह ने बताया- 24 घंटे तक अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी। वहीं, न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। जहां बारिश का अलर्ट है, वहां 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। अभी पश्चिमी विक्षोभ 24 घंटे और एक्टिव रहेगा। : March Weather

हरियाणा में हवा, बारिश और ओलावृष्टि के आसार

हरियाणा में अगले 24 घंटे 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही आज यानि रविवार को मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आसमान साफ रहने की संभावना है।

दो दिन से प्रदेश में मौसम खराब चल रहा है। मौसम में आए बदलाव के कारण राजस्थान से सटे हिसार, सिरसा, फतेहाबाद के अलावा जींद जिले के गांवों में ओलावृष्टि हुई। इन जिलों समेत 17 शहरों में बारिश भी हुई। : March Weather

बारिश के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 16 मार्च तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई थी। इसके चलते फाग के दिन दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ। चार जिलों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हुई।

इसमें हिसार, फतेहाबाद, जींद और डबवाली के मय्यड़ व आसपास के गांवों और सिरसा के बुढ़ाखेड़ा खेड़ा में ओलावृष्टि शामिल है। इसके अलावा यमुनानगर, रोहतक, झज्जर, करनाल, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, पानीपत, सोनीपत, पलवल आदि में बारिश हुई। : March Weather

पंजाब के 5 जिलों के लिए तेज हवाएं और बारिश का अलर्ट

पंजाब में आज भी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों में 1.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिनभर हल्के बादल छाए रहने के बाद तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। यह सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम है।

विभाग के अनुसार आज पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर और एसएएस नगर में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन शहरों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी बारिश के आसार हैं, लेकिन वहां बारिश संबंधी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। : March Weather

मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों से तापमान में जो गिरावट देखी जा रही थी, वह अब फिर से बढ़ जाएगी। अगले एक सप्ताह तक बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। जिसके चलते अब तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ अब धीमा पड़ने लगेगा। जिससे राज्य में बारिश की गतिविधियां भी थम जाएंगी।

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी

March Weather | हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश बर्फबारी हुई है। लाहौल स्पीति के गोंदला में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा ताजा हिमपात हुआ है। कुकुमसैरी में 10 सेंटीमीटर और केलांग में 6 सेंटीमीटर ताजा बर्फ गिरी है।

वहीं शिमला के कोटखाई में 16.1 मिलीमीटर (MM) बारिश, रोहड़ू में 15 MM, सलूणी में 14.2 MM, ठियोग में 12.0MM, कसौली में 11.0MM, चौपाल में 10.8 MM, कल्पा में 10.6MM, कंडाघाट में 10.4MM, सियोबाग में 10.0MM, राजगढ़ में 10.0MM, तीसा में 10.0MM बारिश हुई है।

कुल्लू में भी शाम के वक्त भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आज 16 मार्च को कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिले में बारिश बर्फबारी के आसार है। 17 मार्च कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 18 मार्च से प्रदेशभर में मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है। : March Weather

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप 

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 कैबिनेट ने दी मंजूरी, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य जरूरी जानकारी देखें.

👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें

👉एमपी के किसानों को तालाब बनवाने पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, लाभ लेने के लिए यहां से अभी डाउनलोड करें फार्म पीडीएफ

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment