मध्यप्रदेश के सभी संभागों में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन (MSP Wheat Purchase) का कार्य 15 मार्च शनिवार से शुरू हुआ।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
MSP Wheat Purchase | अभी रबी फसलों की कटाई का कार्य चल रहा है। वही इधर अब मध्यप्रदेश में राज्य शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य भी शुरू हो चुका है।
बता दें की, इन्दौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग में दिनांक 01.03.2025 से 18.04.2025 तक व शेष संभागों में दिनांक 17.03.2025 से 05.05.2025 तक किये जाने के निर्देश जारी किये गये थे।
लेकिन अब इसमें संशोधन करते हुए प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का कार्य सम्पूर्ण राज्य में दिनांक 15.03.2025 से 05.05.2025 तक किया जायेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में मुहूर्त खरीदी में 8 किसानों द्वारा 160 टन और इंदौर जिले में 50 ट्रालियों में 2000 रूपये क्विं. गेंहू खरीदी (MSP Wheat Purchase) किसानों से की गई। खरीदी प्रारंभ होने से किसानों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।
इंदौर जिले में पहले दिन 2000 क्विं. गेंहू खरीदा गया
MSP Wheat Purchase | इंदौर जिले में पहले दिन यानी 15 मार्च को अपनी उपज लाने वाले किसानों का पुष्पमाला पहना-तिलक लगाकर और साफा बांधकर स्वागत-सत्कार किया गया। जिले में किसानों से ही पूजन-अर्चन कराकर खरीदी कार्य का मुहुर्त किया गया।
बताया गया कि पहले दिन 12 खरीदी केन्द्रों पर 50 ट्रालियों में आये लगभग 2 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई। जिले में कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये व्यापक इंतजाम किये गये हैं।
किसानों की सुविधा के लिए केंद्रों पर किसानों के बैठने, छाया, टेंट, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। खरीदी केन्द्रों पर निःशुल्क स्लॉट बुकिंग करने हेतु हेल्प डेस्क भी बनाये गये हैं। किसानों को शीघ्र भुगतान की व्यवस्था की जा रही है। : MSP Wheat Purchase
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिये है कि जिले में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, जिससे किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। जिले में खरीदी के लिये 91 केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें गोदाम पर 56, स्टील साइलो बरलाई 6, विभिन्न मंडी में 4 एवं समिति स्तर पर 25 केंद्र बनाए गए हैं।
बता दें की, जिले में कुल 31 हजार 280 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। अगर किसानों को गेंहू खरीदी के समय किसी प्रकार की समस्या देखने को मिल रही है तो, वह कंट्रोल रूम 07312533200 पर शिकायत कर सकते है। प्राप्त शिकायत का उचित निराकरण समय सीमा में करायेंगे। : MSP Wheat Purchase
उज्जैन में मुहूर्त खरीदी में 8 किसानों से खरीदा गया गेंहू | MSP Wheat Purchase
शनिवार को जिला उज्जैन के मानपुरा स्थित अडानी स्टील साइलो केंद्र पर किसानों से गेहूं तुलवाई की जाकर खरीदी प्रारंभ की गई। गेहूं खरीदी शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनुराग वर्मा, एम डी वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स मध्यप्रदेश शासन,
श्रीमती शालू वर्मा जिला आपूर्ति नियंत्रक जिला उज्जैन, श्री नरसिंह पवार जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, श्री अविनाश व्यास जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश वेयरहाउस लॉजिस्टिक कार्पोरेशन, श्री उमेश कुमार पांडे सहायक आपूर्ति अधिकारी उज्जैन, श्री चंद्रशेखर बारोड़ सहायक आपूर्ति अधिकारी उज्जैन ग्रामीण, सहकारी समिति के समिति प्रबंधक व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए। : MSP Wheat Purchase
कृषक कमल सिंह, बहादुर सिंह, विशाल आंजना एवं अन्य कृषकों द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली से गेहूं लाया जाकर मुख्य अतिथि के समक्ष खरीदी मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए गेहूं का तौल कराया गया। मुहूर्त खरीदी में 8 किसानों द्वारा 160 टन गेहूं खरीदी किसानों से की गई। खरीदी प्रारंभ होने से किसानों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।
पोर्टल पर रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 हेतु किसान पंजीयन कार्य जारी
MSP Wheat Purchase | भोपाल जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 47 सहकारी समितियों पर किसान पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये हैं। किसान पंजीयन की कार्यवाही 20 जनवरी 2025 से प्रारंभ है। जो की 31 मार्च तक चलेंगे।
सहकारी समितियों के माध्यम से किये जा रहे किसान पंजीयन पूर्णतः निःशुल्क हैं। किसान द्वारा समितियों के अतिरिक्त स्वयं के मोबाईल पंजीयन एप पर डाउनलोड करके पंजीयन किया जा सकता है। साथ ही एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है। : MSP Wheat Purchase
ये भी पढ़ें 👉 कई किसान थ्रेसिंग के दौरान होते हैं दुर्घटनाग्रस्त, रबी फसलों में थ्रेसिंग के समय बरतें यह सावधानियां..
पंजीयन करते समय ध्यान रखने वाली बातें
जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल में बताया कि किसान पंजीयन की कार्यवाही राजस्व विभाग के ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त गिरदावरी के आंकडों के आधार पर की जा रही है। पंजीयन के दौरान पंजीयन पोर्टल पर किसान द्वारा बोया गया रकबा अथवा फसल के संबंध में अंतर होने पर संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार के यहां संशोधन / सुधार की व्यवस्था शासन द्वारा प्रदान की गई है। : MSP Wheat Purchase
पंजीयन के दौरान पोर्टल पर रकबा अथवा फसल संबंधी किसी भी प्रकार की विसंगति प्रदर्शित होने पर, संबंधित तहसीलदार के कार्यालय में तत्काल संपर्क करें। किसान पंजीयन के लिए आधार से लिंक मोबाईल नम्बर पर OTP प्राप्त होने के उपरांत ही पंजीयन किया जा सकेगा।
शामिलाती भू-स्वामी होने पर सभी हिस्सेदार अपने- अपने हिस्से में आने वाली भूमि पर बोयी गयी फसल का पंजीयन करा सकेंगें। सिकमी, बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों का पंजीयन केवल सहकारी समिति के माध्यम से किया जा सकेगा। इसके लिए सिकमी, बटाईदार संबंधी निर्धारित स्टाम्प पेपर पर किसान का एक वर्ष पुराना अनुबंध होना अनिवार्य है। : MSP Wheat Purchase
मूल भू-स्वामी की मृत्यु होने पर वैध वारिस/उत्तराधिकारी के नाम भूमि का नामांत्रण होने पर वारिस के नाम से पंजीयन किया जा सकेगा। किसान द्वारा जिस बैंक खाते में अंतिम बार अपना आधार लिंक कराया गया है उसी बैंक खाते को पंजीयन पोर्टल पर दर्ज कराए ताकि भुगतान समय पर प्राप्त हो सके।
यदि किसान की भूमि एक ही जिले के अन्य ग्रामों में है तो पंजीयन में दूसरे ग्राम की फसल के रकबे को जोड़ा जा सकेगा एवं यदि भूमि किसी अन्य जिले में है तो किसान को अपनी सदस्य समग्र आईडी एवं आधार का उपयोग करते हुए दूसरे जिले में भी पंजीयन कराना होगा। उन्होंने किसानों से अपील है कि शीघ्र अतिशीघ्र अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर जाकर किसान पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। : MSP Wheat Purchase
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 1552.73 करोड़ रु. की राशि ट्रांसफर की, यह लाभ भी दिया..
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.