Minimum Support Price: उज्जैन जिले में गेंहू उपार्जन के समय किसान से पैसे लिए, समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी मामले में उज्जैन दूसरे स्थान पर.
Minimum Support Price | गेंहू उपार्जन केंद्र प्रभारी ने उपज तोलने के एवज में पैसे मांगने का मामला सामने आया है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा शिकायत सही पाए जानें पर उपार्जन केन्द्र प्रभारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। प्रदेश में अब तक लाखो किसानों ने गेंहू उपार्जन हेतु पंजीयन करवाया है। वही प्रदेश में दूसरे नंबर पर उज्जैन जिले में गेंहू पंजीयन हुआ है।
यह है पूरा मामला
प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या.काठबडौदा गेंहू उपार्जन केन्द्र हाजी वेयर हाऊस ग्राम नलेश्री पर गेंहूँ उपार्जन की कार्यवाही के दौरान कृषक श्री अंकित तिवारी अपनी गेहूँ Minimum Support Price की उपज लेकर पहूंचे।केंद्र पर संस्था कर्मचारी जगदिशचंद्र पिता भैरूलाल द्वारा उनकी उपज तोल करने के एवज अवैधानिक रूप से धनराषि की मांग की गई। श्री अंकित तिवारी द्वारा द्वारा कलेक्टर को शिकायत की गई है।
संस्था कर्मचारी श्री जगदीषचंद्र पिता भैरूलाल का द्वारा किये गये दुराचरण की उक्त शिकायत सही पाए जाने पर कलेक्टर श्री कुमार पुरषोत्तम के निर्देश पर संस्था के कर्मचारी जगदीषचंद्र पिता भैरूलाल को तत्काल प्रभाव से उपार्जन केन्द्र प्रभारी Minimum Support Price के पद से हटाया जाकर संस्था की सेवा से सेवापृथक किये जाने के आदेष दे दिये गये हैं। यह जानकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंध संचालक श्री शिशिर श्रीवास्तव ने दी।
समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर गेहूं खरीदी मामले में उज्जैन दूसरे स्थान पर
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के मामले में उज्जैन जिला 52 जिलों में दूसरे नम्बर पर आ गया है। जिले में 5 अप्रैल तक एक लाख 36 हजार 885 मैट्रिक टन गेहूं 14720 किसानों से खरीदा गया। उज्जैन जिले से ऊपर एक नम्बर पर सीहोर जिला एवं तीसरे नम्बर पर देवास जिला चल रहा है। जिले में 174 खरीदी केन्द्रों पर खरीदी हो रही है।
उज्जैन जिले में 81 हजार 978 किसानों द्वारा पंजीयन करवाया गया
उल्लेखनीय है कि विगत 25 मार्च से समर्थन मूल्य Minimum Support Price पर गेहूं की खरीदी जिले में प्रारम्भ हो गई है। खरीदी 10 मई तक चलेगी। इस बार 2125 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदा जा रहा है। जिले में गेहूं का रकबा 6 लाख 88 हजार 253 हेक्टेयर है। उज्जैन जिले में 81 हजार 978 किसानों द्वारा पंजीयन करवाया गया है।
उज्जैन कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने दिए निर्देश
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश अनुसार उपार्जन का कार्य जिले में गंभीरता से किया जा रहा है और इस सम्बन्ध में आने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। समर्थन मूल्य Minimum Support Price पर गेहूं बेचने के लिये किसान खुद की सुविधा अनुसार स्लॉट बुक करके खरीदी केन्द्रों पर गेहूं ला रहे हैं। कलेक्टर ने कहा है कि उपार्जन के मामले में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उपार्जन की प्रक्रिया में विभिन्न खरीदी केन्द्रों पर खरीदे जाने वाले गेहूं को जिन बारदानों में संग्रहित किया जायेगा, उन पर विशेष टैगिंग की जायेगी तथा बोरी पर गेहूं विक्रय Minimum Support Price करने वाले कृषक की कोडिंग भी होगी, जिससे प्रत्येक बोरी की जानकारी उपलब्ध होगी कि किस किसान द्वारा उक्त गेहूं विक्रय किया गया है।
यह भी पढ़िए…👉 सरकार ध्यान दें… समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी के दौरान किसानों को यह आ रही है बड़ी समस्याए
👉 गेहूं उपार्जन की तारीख को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने अब यह निर्णय लिया
👉 MP में 25 मार्च एवं 1 अप्रैल से अलग-अलग संभागों में होगी गेंहू खरीदी, सीएम ने दिए यह निर्देश
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।