आइए जानते है, ‘मूंग की अच्छी पैदावार (Moong Crop) के लिए किसानों को कौन सी दवाई का छिड़काव करना चाहिए।
Moong Crop | रबी फसलों को कटाई का कार्य अब पूरा हो चुका है। इसके साथ ही किसान अब अगली फसलों की तैयार में जुट गए हैं। इन दिनों देश के कई हिस्सों में किसान मूंग की खेती करने की तैयारी कर रहे हैं। किसी भी फसल की अधिक पैदावार के लिए सबसे जरूरी होता है उसकी खेती की पूरी जानकारी होना।
ऐसे में यदि आप भी मूंग की खेती कर रहे है तो, ये खबर आपके लिए ही है। हम आपको बताएंगे की किसानों को मूंग की फसल में इल्ली, माहू, मच्छर एवं ग्रोथ के लिए कौन सी दवाई (Moong Crop) डालनी चाहिए एवं कितनी कितनी डालनी चाहिए। आइए जानते है पूरी डिटेल..
मूंग की बुवाई का समय, बीज मात्रा, खाद मात्रा की जानकारी
बसंतकालीन Moong Crop मूंग की बुवाई के लिए मार्च का पहला पखवाड़ा और ग्रीष्म ऋतु में बुवाई के लिए अप्रैल माह का प्रथम सप्ताह ठीक रहता है। यानी कुल मिलाकर देखे तो, किसान 5 मार्च से 5 अप्रैल तक बुवाई कर सकते है। किसान मूंग बीज की मात्रा का 10 से 15 किलो प्रति एकड़ रखे।
इसके साथ ही किसान खाद की मात्रा का उचित ध्यान रखे। फसल में डीएपी 25 किलो + चार्जर 2 किलो प्रति एकड़ ही डाले। अब आइए जान लेते है मूंग की फसल में इल्ली, माहू, मच्छर, अंडनाशक, स्प्रेडर, फूल-फल एवं ग्रोथ के लिए कौन सी दवाई का छिड़काव (Moong Crop) करना चाहिए।
ये भी पढ़ें 👉 हरे सोने की खेती करेगी किसानों को मालामाल, जानिए इस खेती के बारे में..
1. पहला स्प्रे बुवाई के 8वें दिन बाद करें
Moong Crop | किसानों को मूंग की फसल में पहला स्प्रे बुवाई के 8वें दिन बाद ही करना चाहिए। किसान साथी अपनी मूंग की फसल में अंडानाशक के लिए प्रोटोन, इल्लीमार के लिए बजुका, माहू या मच्छर के लिए थायो एवं स्प्रेडर के लिए सिलिकॉन दवाई 500 लीटर पानी में 1 लीटर के हिसाब से घोल करे। जिसका खर्च कुल 1500 रूपये आयेगा।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
2. दूसरा स्प्रे बुवाई के 20वें दिन बाद करें
किसानों को मूंग की फसल में दूसरा स्प्रे बुवाई के 20वें दिन बाद करें। किसान साथी अपनी मूंग की फसल (Moong Crop) में इल्लीमार के लिए बजूका-प्रो, माहू या मच्छर के लिए ईमिडा, स्प्रेडर के लिए सिलिकॉन एवं पौधे की ग्रोथ के लिए मैजिक प्लस दवाई 500 लीटर पानी में 1 लीटर दवाई के हिसाब से घोल करे। जिसका खर्च कुल 1500 रूपये आयेगा।
3. तीसरा स्प्रे बुवाई के 32वें दिन बाद करें
किसानों को मूंग की फसल (Moong Crop) में तीसरा स्प्रे बुवाई के 20वें दिन बाद करें। किसान साथी अपनी मूंग की फसल में इल्लीमार के लिए बजूका, माहू या मच्छर के लिए ईमिडा, फल व फूल के लिए अमीनो-40 एवं स्प्रेडर के लिए सिलिकॉन दवाई 500 लीटर पानी में 1 लीटर दवाई के हिसाब से घोल करे। जिसका खर्च कुल 1700 रूपये आयेगा।
4. मूंग की फसल में चौथा स्प्रे
Moong Crop | किसान साथी अपनी मूंग की फसल में चौथा स्प्रे आवश्यकतानुसार ही करें। फसल में यदि इल्ली का प्रकोप देखा जाए तो, इल्लीमार के लिए बजुका एवं स्प्रेडर के लिए सिलिकॉन दवाई 500 लीटर पानी में 1 लीटर दवाई के हिसाब से घोल करे। जिसका खर्च कुल 1000 रूपये आयेगा। देखा जाए तो, किसानों का 4 स्प्रे का संपूर्ण खर्चा 5700 रूपये आयेगा।
आवश्यक सूचना : रासायनिक दवाइयों के इस्तेमाल से पहले किसान साथी अपने नजदीकी कृषि विशेषज्ञों से अवश्य चर्चा कर ले।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉 ग्रीष्मकालीन मूंग की ये वैरायटी किसानों को बनायेगी मालामाल, प्रति एकड़ देगी 30 क्विंटल पैदावार
👉बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत
👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.