MP April Weather report: गुरुवार को मध्यप्रदेश के 7 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश, आज भी 8 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी.
MP April Weather report | मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में बुधवार से ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया था। गुरुवार को एमपी के भोपाल समेत जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, सागर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। इसके साथ ही सिवनी, बालाघाट, उज्जैन, इंदौर, आगर, सीहोर, धार, राजगढ़, बैतूल, देवास, रायसेन आदि जिलों में भी मौसम बदला सा रहा।
शाजापुर, सागर में अधिकतम 54 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चली। अशोकनगर, गुना, इंदौर, भोपाल, सागर, शहडोल, अनूपपुर, छिंदवाड़ा और जबलपुर में भी हवा की रफ्तार तेज रही। गुरुवार रात नर्मदापुरम और सागर MP April Weather report में भी तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। जबलपुर में खराब मौसम के चलते लाडली बहना योजना कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा।
गुरुवार को यहां यहां बारिश
इटारसी में गुरुवार रात करीब 8 बजे धूल भरी आंधी चली। गरज-चमक के साथ शहर में आधे घंटे की तेज बारिश हुई। रात 8:35 बजे तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। बारिश से शहर के कई हार्डिंग गिर गए।
आंधी के चलते इटारसी सहित MP April Weather report आसपास के क्षेत्र की बिजली भी गुल हो गई। छिंदवाड़ा में भी दोपहर में आंधी के साथ बारिश हुई। जिले के तामिया विकास खंड के छिंदी गांव के माता मोहल्ले में कच्चे मकान का टीन शेड उड़ गया। जिसमे एक बच्चे को मामूली चोट आई। नर्मदापुरम के पिपरिया में भी 10 मिनट तेज पानी गिरा, इसके बाद हल्की बूंदाबांदी होती रही।
आज यहां बारिश एवं आंधी के आसार – MP April Weather report
मौसम विभाग में मुताबिक 21 अप्रैल को राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। वही भोपाल में 21 अप्रैल को मौसम बदला रहेगा। दोपहर बाद बादल छाएंगे। 22 अप्रैल को भी हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
इसलिए बदला मौसम, प्रदेश में 2 सिस्टम सक्रिय
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 23 अप्रैल तक मौसम का मिजाज MP April Weather report ऐसा ही रहेगा। यानी तीन दिन तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज गर्मी नहीं पड़ेगी, इसके बाद गर्मी का असर बढ़ जाएगा। अभी बघेलखंड-बुंदेलखंड में तेज गर्मी पड़ रही है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हैं। साउथ राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा है। इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। बुधवार को भोपाल, बड़वानी, सीहोर, इंदौर, झाबुआ, रायसेन, बैतूल, अलीराजपुर, धार, विदिशा, खरगोन में मौसम बदला सा रहा। यहां बूंदाबांदी हुई।
भोपाल में दो दिन ऐसा रहेगा मौसम – MP April Weather report
भोपाल में 21 और 22 अप्रैल को मौसम बदला रहेगा। दोपहर बाद बादल छाएंगे। 22 अप्रैल को भी हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
विभिन्न शहरो में दिन का तापमान
प्रदेश में तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश से पारा 1 से 4.7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। भोपाल में तापमान 2.3 डिग्री लुढ़का। गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री, इंदौर में 37.6, ग्वालियर में 39.5 और जबलपुर MP April Weather report में तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। खजुराहो में गर्मी का असर देखने को मिला। यहां तापमान 41.6 डिग्री दर्ज किया गया। इधर, पचमढ़ी में पारे में 4.7 डिग्री की गिरावट हुई। गुरुवार को यहां तापमान 29.8 डिग्री दर्ज की गई है।
यह भी पढ़िए….👉 वर्षा-ओलावृष्टि के बावजूद गेहूं की इन तीन किस्मों ने दी बंपर पैदावार, जानें खासियत
👉 फसल अवशेष (खांपा) ना जलाकर इस प्रकार आसानी से तैयार करें खाद, अगली फसल होगी दमदार
👉 एमपी में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में आंधी बारिश की संभावना, जानिए मौसम अपडेट
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।