इस मोबाईल ऐप से घर बैठे बेचें अपनी फसल: ऐप को मिला अवार्ड, किसानों को मिलेंगे कई फायदे, यहां से डाउनलोड करें

मध्यप्रदेश के किसान अब घर बैठे मोबाइल से भी अपनी फसल आसानी से बेच सकते है, जानें MP farm gate app 2023 की खासियत एवं यहां से डाउनलोड करें.

MP farm gate app 2023 | देश में किसानों की आमदनी बढे़ इसके लिए राज्य सरकारें और केंद्र सरकार सभी प्रयासरत हैं। भारत का लक्ष्य है कि 2025 तक किसानों की आय दुगुनी हो, इस लक्ष्य को पूरा करने के मिशन में किसानों के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। किसानों की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा MP farm gate app 2023 तैयार किया गया। इस एप की मदद से किसान घर बैठे अपनी फसल बेच पा रहे हैं।

कई कृषि एक्सपर्ट्स ने इस विषय पर अपनी राय रखते हुए बताया कि किसानों के लिए ये एक बहुत अच्छी सुविधा है। किसान घर बैठे अपनी फसल बेच पाएंगे। MP farm gate app 2023 की मदद से किसान अपने खलिहान, घर या गोदाम से सीधे फसल की बिक्री कर सकेंगे। देश में किसान के लिए बहुत सारे ऑनलाइन फसल बिक्री पोर्टल बनाए गए हैं, जहां किसान अपनी फसल सीधे बेच सकते हैं लेकिन फार्म गेट ऐप्प कई मामलों में किसानों के लिए ख़ास है।

फार्म गेट ऐप को मिला अवार्ड

सरकार द्वारा तैयार किए गए इस एप को 20 वां सीएसआई -एसआइजी ई-गवर्नेंस अवार्ड 2022 प्रदान किया गया है। ये अवार्ड कंप्यूटर सोशायटी ऑफ़ इंडिया द्वारा दिया गया। चूंकि MP farm gate app 2023 की मदद से किसानों को फसल बेचने में काफी सहायता मिल रही है। किसान सही समय पर अपनी फसल बेच पा रहे हैं इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस कार्य को सराहा है।

MP farm gate app 2023 को अवार्ड मिलने पर मुख्यमंत्री ने राज्य के कृषि विकास मंत्री कमल पटेल को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि किसानों को तकनीक से जोड़ने के लिए ये एक बहुत अच्छा कदम है। किसानों की आमदनी बढ़ाने के मिशन में ये कदम काफी उपयोगी है, इससे न सिर्फ किसानों को बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा और उनकी फसलों को अच्छा दाम मिल सकेगा बल्कि बहुत सारी सहूलियतें भी होगी।

MP farm gate app 2023

फार्म गेट एप एक मोबाइल ऐप्प है जो किसानों को घर बैठे फसल बिक्री करने में सहायता प्रदान करती है। ये एप पूरी तरह निःशुल्क है। किसान अपनी उपज को अपनी मर्जी से बेच सकते हैं, खेत, खलिहान और गोदाम हर जगह से पिकअप करने की सुविधा उपलब्ध है। किसानों को मंडी में लाकर उपज बेचने बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। कभी मंडी खुली होती थी तो कभी बंद होती थी। किसानों को जानकारी न होने की वजह से कई बार बिना फसल बेचे घर लौटना पड़ता था।

लेकिन इस एप के माध्यम से इस तरह की सभी समस्याओं का समाधान हो गया है। भारत सरकार द्वारा भी इस ऐप्प को सराहना मिल रही है। मध्यप्रदेश, भारत का एकलौता ऐसा राज्य है जहां किसानों को फसल बेचने की इस तरह आजादी मिली हुई है। किसानों के लिए इस तरह की सुविधा पूरे देश में मिलने में अभी समय लग सकता है लेकिन जल्द ही इस तरह की बेहतरीन सुविधा का फायदा पूरे देश के किसान उठा पाएंगे।

फार्म गेट ऐप से फसल का रेट भी जान सकेंगे किसान

फार्म गेट ऐप के माध्यम से किसानों को फसल के मूल्य की जानकारी प्राप्त होती है। साथ ही इस ऐप में किसान और व्यापारी आपस में जुड़े होंगे। उनके द्वारा अपने फसल की रेट लिस्ट जारी की जाएगी। जो किसान और व्यापारी को प्रदर्शित होगी। दोनों की सहमति के आधार पर कृषि उपज कॉल कार्य संपन्न होगा। ऐसे में किसान सीधे तरफ से व्यापारी से बात कर अपनी फसल की कीमत तय कर सकेंगे।

259 कृषि उपज मंडी में किया जा रहा ऐप का संचालन 

MP farm gate app 2023 राज्य की सभी मंडियों में उपयोग में लाये जा रहे हैं। भोपाल, गुना, सागर, सतना, जबलपुर, इंदौर, हरदा में 1 अगस्त 2022 से ही पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ऐप्प की शुरुआत की गई है। दिनांक 27 सितम्बर 2022 से उज्जैन मंडी को भी इस परियोजना में जोड़ लिया गया।

उज्जैन मंडी के किसान भी अब ऑनलाइन फसल की बिक्री कर पा रहे हैं। वर्तमान में फार्म गेट एप को मध्यप्रदेश की हर 259 कृषि उपज मंडी में संचालित किया जा रहा है। किसान इस MP farm gate app 2023 के माध्यम से फसल बेचने पर उचित मूल्य पा रहे हैं। साथ ही किसानों को काफी ज्यादा सहूलियतें भी मिल रही हैं।

12 हजार से ज्यादा किसान उठा रहे हैं ऐप का लाभ

किसान फसल बिक्री MP farm gate app 2023 के माध्यम से मध्यप्रदेश के 12 हजार से भी ज्यादा किसान लाभान्वित हो रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ कुल 12 हजार 981 किसानों द्वारा अब तक 64 लाख क्विंटल फसल की बिक्री की गई है। कुल सौदा की बात करें तो MP farm gate app 2023 के जरिये किसान 91 लाख तन कृषि उपज की ख़रीद-बिक्री कर चुके हैं। 2023 के आंकड़ों की बात करें तो अब तक इस ऐप्प के माध्यम से 16 प्रतिशत के लगभग आबक आ चुकी है, धीरे-धीरे और आवक आ रही हैं।

सीमांत एवं छोटे किसानों को इस तरह मिलेगा ऐप का फायदा

किसानों के लिए फसलों की खरीदी बिक्री को आसान बनाने के लिए सरकार इसके पहले भी कई योजनाएं ला चुकी है लेकिन इसके बावजूद हर बार किसानों को सही दाम ना मिल पाने की शिकायत रहती है। अब इस एप्लीकेशन के जरिए किसानों को फायदा होने की उम्मीद है। लेकिन सवाल यह है कि जो जागरूक किसान हैं वह तो उसका फायदा ले लेंगे लेकिन जो छोटे और सीमांत किसान होते हैं उनके लिए अभी भी मुश्किलें बनी हुई है।

ऐसे काम करेगा MP farm gate app 2023

  • MP farm gate app 2023 इंस्टाल करने के लिए सबसे पहले मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर एमपी फॉर्म गेट ऐप मोबाइल ऐप को इंस्टॉल कर लें।
  • अब उसमें इंस्टाल करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इतना करने के बाद एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें ओटीपी होगी।
  • ओटीपी दर्ज करें और समिति के बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के पश्चात लॉगिन का चयन करें। मोबाइल नंबर से दर्ज एसएमएस द्वारा पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन प्राप्त कर लॉगिन कर सकते हैं।

MP farm gate app 2023 में व्यापारी लॉगिन कैसे करें, जानें

  • MP farm gate app 2023 मध्यप्रदेश राज्य कृषि विप्राण बोर्ड द्वारा ऐप में व्यापारी अपनी आईडी बनाकर पासवर्ड दर्ज करें।
  • व्यापारी लोगिन करने के बाद सौदा पत्रक भुगतान पत्रक फॉर्म डेट उपलब्ध फसल भुगतान पत्रक सत्यापित कृषक द्वारा स्वीकृत ऑफर एवं अस्वीकृत आदि की रिपोर्ट निकाल सकते हैं
  • सौदा पत्रक- व्यापारी अपने सोडा पत्रक की प्रवृत्ति कर सुरक्षित कर ले
  • व्यापारियों के लिए भुगतान पत्र – परियों के लिए सौदा पत्रक की सूची में क्रमांक अनुसार ओटीपी दर्ज कर सबमिट करें
  • फॉर्म गेट पर उपलब्ध फसल फोन फॉर्म पर उपलब्ध फसल मोबाइल फेसबुक पर देख सकते हैं
  • फसलों का चयन करने पर किस्म की सूची भी देख सकते हैं फसल का चयन कर के संभाल डैशबोर्ड पर देख सकते हैं किस्म का चयन करने मात्रा दर भी प्रवेश करें व्यापारी ऑफर का चयन कर सकते हैं
  • भुगतान पत्रक सत्यापित करें आशा सत्यापित भुगतान पत्रक सूची में लिस्टेड करके कृषक को चुने और अपनी ओटीपी डालकर सत्यापित कर दें।
  • किसान द्वारा स्वीकृत ऑफर- किसान द्वारा स्वीकृत ऑफर सूची में सौदा पत्रक बनाने का चयन करें सौदा पत्रक में कॉल पर्ची क्रमांक भी दर्ज करके सुरक्षित करें व्यापारी द्वारा भुगतान पत्रक की प्रवृत्ति का नगद भुगतान अथवा ऑनलाइन भुगतान पत्रक करके सुरक्षित करें।
  • रिपोर्ट फार्म गेट – रिपोर्ट को आप दो प्रकार से रिपीट कर देख सकते हैं जिसमें दिनांक वार रिपोर्ट देखी जा सकती है इसके लिए दिनांक का चयन कर खोज लें
  • व्यापारी द्वारा फॉरगेट पासवर्ड व्यापारी द्वारा फॉरगेट पासवर्ड के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर सुरक्षित करें और एस एम एस द्वारा पासवर्ड उनको प्राप्त हो जाएगा
  • व्यापारी द्वारा चेंज पासवर्ड व्यापारी द्वारा चेंज पासवर्ड बदलने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें और अपना पुराना पासवर्ड दर्ज करें इसके बाद नया पासवर्ड दर्ज करके सुरक्षित कर दें।

यह भी पढ़िए…👉 गेहूं उपार्जन की तारीख को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने अब यह निर्णय लिया

👉 ओलावृष्टि मुआवजा एवं फसल बीमा अलग-अलग मिलेगा, शिवराज सरकार ने यह लिए कई बड़े फैसले, जानिए

👉 लाड़ली बहना योजना में किस उम्र की महिलाएं कर सकती है आवेदन, जानिए

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment