ओलावृष्टि मुआवजा एवं फसल बीमा अलग-अलग मिलेगा, शिवराज सरकार ने यह लिए कई बड़े फैसले, जानिए

MP Kisan news ; शिवराज सरकार की कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए कई बड़े फैसले लिए गए। आइए जानिए इनके बारे में …..

MP Kisan news ; मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट की बैठक के दौरान किसानों के लिए शिवराज सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए। इसके साथ ही प्रदेश में नई तहसीलों के गठन को लेकर मंजूरी दी गई कैबिनेट की बैठक के दौरान किसानों के लिए क्या- क्या निर्णय हुए एवं अन्य फैसलों के बारे में जानिए ….

कर्ज की वसूली स्थगित होगी, ब्याज भरेगी सरकार

कृषि कार्य के लिए सहकारी MP Kisan newsसमितियों से लिए गए ऋण (किसान क्रेडिट कार्ड) को चुकाने की अंतिम तिथि आज 28 मार्च को खत्म होने वाली थी। कैबिनेट की बैठक में किसानों से वसूली स्थगित रहेगी, स्थगित वसूली का ब्याज मध्य प्रदेश सरकार भरेगी। ब्याज चुकाने की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। इससे एक माह में सरकार को 60 करोड का नुकसान होगा।

सेवा सहकारी समितियों के अल्पकालीन फसली ऋण की निर्धारित अंतिम देय तिथि बढ़ाए जाने से किसानों को बड़ी राहत मिली है क्योंकि ओलावृष्टि एवं बारिश के कारण पहले से ही फसल लेट हुई। ऐसे में किसानों को ओवरड्यू का डर बना हुआ था।

ओलावृष्टि मुआवजा के साथ फसल बीमा का लाभ मिलेगा

सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक MP Kisan news में उन्होंने इस सीजन मार्च शुरुआत से परसों तक विंध्य में हुई ओलावृष्टि के बारे में बताया गया। कैबिनेट में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 25% से 33%, 33 प्रतिशत से 50 प्रतिशत और 50 प्रतिशत नुकसान को सौ फीसदी माना है। इसके बाद निर्णय लिया गया कि वसूली स्थगित रहेगी। उसका ब्याज सरकार भरेगी। मुआवजे के बाद किसानों को फसल बीमा का भी लाभ दिलाया जाएगा। जीरो प्रतिशत ब्याज पर अगले साल भी किसान को कर्जा मिलेगा।

प्रदेश में यह नई तहसीलें बनाई गई

सीएम शिवराज सिंह चौहान MP Kisan news की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में सात नई तहसीलों के गठन को मंजूरी दी गई है। मप्र सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि भोपाल में चार और खंडवा, आगर मालवा, सिंगरौली में एक-एक नई तहसीलों के गठन को मंजूरी दी गई है।

यह बनी नई तहसीलें :–

  • खंडवा में छैगांव माखन
  • सिंगरौली में बरगवां
  • आगर मालवा में सोयत कलां
  • भोपाल में संत हिरदाराम नगर, तात्या टोपे नगर, महाराणा प्रताप नगर, शहर

पन्ना जिले में खुलेगा कृषि महाविद्यालय

कैबिनेट ने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय MP Kisan news जबलपुर के अंतर्गत पन्ना जिले में नवीन कृषि महाविद्यालय खोलने की मंजूरी दी है। इसके लिए 3 सालों के लिए अनावर्ती व्यय 5190. 35 लाख रुपए तथा आवर्ती व्यय 3120.32 लाख रुपए की स्वीकृत दी है।

बृहद सिंचाई परियोजना को मिली स्वीकृति

मंत्रि-परिषद द्वारा श्योपुर जिले की 539.00 करोड़ की चेंटीखेडा बृहद सिंचाई परियोजना MP Kisan news को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। परियोजना से सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से विजयपुर विकासखंड के 16 ग्रामों की 11118 हेक्टेयर क्षेत्र तथा सबलगढ़ विकासखंड के 16 ग्रामों की 4112 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा।

किसानों के बच्चों को ड्रोन की ट्रेनिंग दी जाएगी

प्रदेश में कृषि यंत्रीकरण MP Kisan news को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र में कौशल विकास योजना को मंजूरी दी है 3 सालों की योजना के अंतर्गत 6000 युवाओं को वृहद कृषि यंत्रों को चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे उन्हें स्वरोजगार शुरू करने में मदद मिलेगी। इसके लिए राज्य सरकार ने 22.73 लाख रूपए की मंजूरी दी है। इस योजना के जरिए कृषक परिवारों के बच्चों को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

एक नजर में प्रदेश की शिवराज कैबिनेट के फैसले

  • ओलावृष्टि का मुआवजा MP Kisan news अलग और फसल बीमा का मुआवजा अलग
  • पिछले साल की तरह इस बार भी किसानों को 0% ब्याज पर दिया जाएगा कर्जा
  • किसानों द्वारा सीएम शिवराज से निवेदन करने पर 28 मार्च को ऋण चुकाने की तारीख 30 अप्रैल तक बड़ाई गई – 1 माह का 60 करोड़ नुकसान
  • प्रभार के जिले एवं स्थानीय जिलों में गेंहू खरीदी की मॉनिटरिंग का भी स्पष्ट रूप से कहा
  • लाड़ली बहना योजना : 27 मार्च को 4 लाख फॉर्म, 6 लाख 96 हजार 32 , इसी गति से चला तो 30 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा, ekyc के लिए कोई शुल्क नहीं cm ने दी चेतावनी, यदि कोई ekyc के नाम पर शुल्क लेता है तो उसपर दंडात्मक कार्यवाही होगी।
  • नया पावर प्लांट कैबिनेट के द्वारा बनाया जाएगा, जिससे पूरे राज्य में विद्युत की सप्लाई की जाएगी।
  • पन्ना के अंदर नवीन कृषि महा विद्यालय खोले जाने का फैसला लिया गया।
  • मध्यप्रदेश युवा कौशल कमाई योजना MP Kisan news के लिए 22.73 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई।
  • 2610.46 करोड़ रुपए की राशि ऋण पूंजी के लिए की गई।

यह भी पढ़िए….👉 ओलावृष्टि से नष्ट फसलों को देखने खेतों में पहुंचे CM शिवराज सिंह चौहान : किसानों से कहा सबके नुकसान की भरपाई होगी, देखें वीडियो

एमपी में लाखों हेक्टेयर गेहूं चना सरसों की फसलें नष्ट हुई क्या CM की घोषणा के बाद किसानों को मिलेगी राहत जानिए

👉 बारिश एवं ओलावृष्टि से नष्ट फसलों का मिलेगा मुआवजा, सरकार ने दिए निर्देश, राहत राशि के लिए किसान यह करें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment