MP Millet Mission Yojana 2023 : देश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र के साथ ही राज्य सरकारें भी कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में एमपी सरकार मोटे अनाज पर 80% अनुदान दे रही है..
MP Millet Mission Yojana 2023 | देश- विदेश में मोटे अनाज अब डिमांड में आ गए हैं। यहां तक कि अब शहरों में मिलेट्स कैफे तक खुल रहे हैं। सेहत को स्वस्थ रखने के लिए लोग मिलेट्स कैफे का ज्यादा उपयोग भी कर रहे हैं। ऐसे में मोटे अनाज की मांग बढ़ने पर केंद्र सरकार कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है साथ ही मिलेट्स का उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य सरकारें किसानों को तकनीकी और आर्थिक मदद देने का काम कर रही हैं, कई राज्यों में मिलेट मिशन की तर्ज पर कृषि इनपुट्स पर अनुदान दिया जा रहा है तो कहीं किसानों को ट्रेनिंग और मिलेट प्रसंस्करण से जोड़ रहे हैं।
इसी कड़ी में किसानों के हित में मध्यप्रदेश सरकार ने MP Millet Mission Yojana 2023 को मंजूरी दी है। जिसके तहत श्री अन्न की खेती को प्राथमिकता से बढ़ावा देने, बीज, कार्यशाला, ट्रेनिंग और मिलेट के प्रचार-प्रसार के लिए किसानों को अनुदान मिलेगा। सरकार ने 23 करोड़ 25 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया है, आएये जानते हैं मध्यप्रदेश सरकार किस तरह से लाभ दे रही है।
किसानों को 80 फीसदी सब्सिडी – MP Millet Mission Yojana 2023
किसानों की मदद के लिए राज्यों की सरकार आगे आ रही हैं। ताकि खेती की लागत को कम करके किसानों के लिए खेती-किसानी आसान की जाए। आर्थिक और तकनीकी सहयोग मिलने पर किसान खुद आगे आकर नवाचारों से जुड़ें, इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य मिलेट मिशन के तहत किसानों को मिलेट यानी मोटे अनाज की खेती के लिए बीज आदि इनपुट्स पर 80 फीसदी तक अनुदान किसान ले सकते हैं।
सरकार की MP Millet Mission Yojana 2023 को लेकर आधिकारिक घोषणा करते हुए मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाकों में लंबे समय से मोटे अनाजों की खेती की जा रही है लेकिन अब समस्त राज्य के किसानों को मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन से जोड़ा जाएगा, योजना से किसानों को जोड़ने और मोटा अनाज का उत्पादन बढ़ाने के लक्ष्य की ओर प्रोत्साहित करते हुए किसानों को 80% अनुदान सरकार देगी।
सेहत को लाभ साथ ही साथ किसानों की आय बड़ेगी
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान मध्य प्रदेश MP Millet Mission Yojana 2023 के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि श्री अन्न में सेहत के लिए आवश्यक पोषक तत्व जैसे- आयरन, कैल्शियम, फाइबर आदि भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. साथ ही इसमें वसा की बेहद कम मात्रा होती है, जिससे सेहत स्वस्थ रहती है। ये मोटे अनाज हार्ट से लेकर डायबिटीज मरीजों के लिए सुरक्षित माने जाते हैं।
सभी जानते हैं कि कोरोना महामारी के बाद लोग अपने स्वास्थ्य के लिए कितना जागरूक हो रहे हैं ऐसे में किसानों के लिए यह एक अच्छा अवसर है। मोटे अनाज का उत्पादन MP Millet Mission Yojana 2023 और उत्पादकता बढ़ाने के साथ किसान अपनी आय को भी दोगुना कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए….👉 पीएम किसान 14वीं किस्त के लाभार्थियों की लिस्ट जारी, मोबाइल से ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।