1 बोरी यूरिया नही! 1 बोतल से होगा काम, जानें नैनो यूरिया के उपयोग के लाभ, नुकसान एवं खेत में स्प्रे कैसे करें

Benefit Uses of Nano Urea 2023: खेती से बंपर उत्पादन के लिए हर किसान अपने खेत में खाद एवं उर्वरक डालता है, जानें नैनो यूरिया के बारे में संपूर्ण जानकारी..

Contents hide
1 Benefit Uses of Nano Urea 2023: खेती से बंपर उत्पादन के लिए हर किसान अपने खेत में खाद एवं उर्वरक डालता है, जानें नैनो यूरिया के बारे में संपूर्ण जानकारी..

Benefit Uses of Nano Urea 2023 | देश का आज हर किसान अपनी फसल से बंपर पैदावार लेने के लिए अपने खेत में खाद एवं उर्वरक का उपयोग करता है। किसानों को जहां यूरिया की बोरी से काम पड़ता है। लेकिन उसके यातायात की सुविधा नहीं होने के कारण किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

वही अब किसानों को नैनो यूरिया की एक बोतल से सारा काम आसानी से हो जाएगा। तो आइए जानें नैनो यूरिया क्या है? सरकार इसको क्यों बड़ावा दे रही है। नैनो यूरिया के उपयोग, Benefit Uses of Nano Urea 2023, नुकसान एवं नैनो यूरिया से जुड़ी अन्य जानकारी जानने के लिए चौपाल समाचार के इस लेख को अंत तक पढ़े…

कंपनी की 50 वी वर्षगांठ पर लांच किया नैनो यूरिया, क्या है नैनो यूरिया? जानें

इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने यूरिया खाद को तरल रूप में पेश किया है जो किसानों के लिए दुनिया का पहला यूरिया तरल खाद बनने जा रहा है। IFFCO के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों द्वारा विकसित नैनो यूरिया Benefit Uses of Nano Urea 2023 आधे लीटर की बोतलों में उपलब्ध होगा, जो किसानों मे इसके गुणों एव कीमतों को लेकर काफी आकर्षक होगा। इफको नैनो लिक्विड यूरिया वर्तमान समय खेती-बाड़ी में महत्वपूर्ण ही अपनी भूमिका निभाएगा।

इफको नैनो यूरिया क्या है?

किसानों में इस प्रकार के उर्वरक की बहुत ही ज्यादा मांग थी जो इस लिक्विड यूरिया से काफी हद तक पूरी होगी। “नैनो यूरिया” के आने से अब देश ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया के किसान एक बोरी (45 किलो) यूरिया की जगह 500 मिली लीटर की तरल यूरिया बोतल में काम चलाएंगे। इफको के वैज्ञानिकों ने अपनी कंपनी की 50 वी वर्षगांठ मे दौरान विश्व का पहला नैनो उर्वरक- “Nano Urea” प्रोडक्ट लांच कर सबको चौंका कर देश-दुनिया के किसानों Benefit Uses of Nano Urea 2023 को तोहफा दिया है।

नैनो यूरिया के लाभ एवं विशेषताएं

  • लिक्विड यूरिया की 500 मिली की एक बोतल यूरिया के (45 किलो) बोरे/बेग के बराबर काम करेगी।
  • नैनो यूरिया की एक बोतल की कीमत, सामान्य यूरिया के एक बैग की तुलना मे 10 प्रतिशत तक सस्ती है।
  • इस नैनो तरल यूरिया का पूरे देश की लगभग 94 से अधिक फसलों पर 11,000 कृषि क्षेत्र मे परीक्षण किये गए।
  • इफको का कहना है की नैनो तरल यूरिया Benefit Uses of Nano Urea 2023 को 94 फसलों पर टेस्टिंग हुई जिससे उपज में औसतन 8 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
  • ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘आत्मनिर्भर कृषि’ के आधार पर नैनो यूरिया का विकास किया गया है।
  • इस खाद का शोध और खोज स्वदेशी और प्रोपाइटरी तकनीक के माध्यम से गुजरात के कलोल “नैनो जैवप्रौद्योगिकी अनुसंधान केन्द्र” द्वारा किया गया है।
  • लिक्विड यूरिया, देश मे बढ़ रही यूरिया खाद(बेग/बोरे) की मांग के प्रयोग में कमी लाने मदद करेगा।
  • तरल नैनो यूरिया के प्रयोग से पौधों को संतुलित मात्रा में पोषक तत्व प्राप्त होंगे और मिट्टी में यूरिया के अधिक प्रयोग में कमी आएगी।
  • भूमिगत जल की गुणवत्ता तथा जलवायु परिवर्तन को बिना नुकसान पहुचाए उन्नत कृषि दिशा में कारगर साबित होगी।
  • वर्तमान समय में खेती में बढ़ती लागत को कम करने में सहायक होगी, जिससे किसानों की आय में सुनिश्चित बढ़ोतरी होगी।
  • नैनो यूरिया Benefit Uses of Nano Urea 2023 मिट्टी की गुणवत्ता को बिना नुकसान पहुंचाए फसल के लिए लाभकारी बना रहता है।
  • इफको नैनो लिक्विड यूरिया पारंपरिक मिलने वाले यूरिया से काफी सस्ता होने वाला है।
  • पौधों के पोषण में सयोजक, फसल उपज को बढ़ाने में सहायक होता है।
  • इफको नैनो यूरिया 45 किलो यूरिया (IFFCO Nano Urea Price) के बोरे की बराबर काम करने के साथ ही परिवहन और भंडारण खर्च कम और आसानी होगी।

नैनो यूरिया उपयोग के लाभ – Benefit Uses of Nano Urea 2023

वीडियो👇

  • उत्पादन एवं आमदनी में वृद्धि
  • उत्पाद गुणवत्ता में वृद्धि
  • खेत को बंजर बनने से रोकने में सहायक
  • कीट एवं रोगों का प्रभाव कम
  • फसल को गिरने से रोकने में सहायक
  • परिवहन एवं भंडारण आसान एवं किफायती
  • वायु, जल एवं मृदा प्रदूषण में कमी
  • पूर्णतः हानिरहित एवं सुरक्षित

नैनो यूरिया को लांच करने का उद्देश्य ?

Benefit Uses of Nano Urea 2023 यह प्रोडक्ट ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘आत्मनिर्भर कृषि’ की दिशा में एक स्वदेशी तकनीक से बना सार्थक कदम है, इससे भारत भी यूरिया के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा।

देश की खेती मे प्रति हेक्टेयर यूरिया की मात्रा और खेती मे खर्चे की लागत को कम करना है। यूरिया का लिक्विड रूप पौधों के पोषण के लिए एक मजबूत समाधान है जो यूरिया के अत्यधिक उपयोग को कमी करके और फसलों को मजबूत व स्वस्थ बनाता है।

इफको नैनो यूरिया की एक बोतल की कीमत कितनी है ?

नैनो यूरिया की प्राइस की बात करें तो इफको ने किसानों के लिए 500 मिली नैनो यूरिया Benefit Uses of Nano Urea 2023 की एक बोतल की कीमत लगभग 240 रूपए तय की है। बता दे की नैनो यूरिया प्राइस पहले मिलने वाले 45 किलो यूरिया बेग से 10% तक कम है।

बाजार में कबसे मिलेगा नैनो लिक्विड यूरिया ?

इफको की और से नैनो यूरिया का उत्पादन शुरू हो चूका है और नैनो तरल यूरिया कृषि से जुड़े दुकान/बाजार से खरीद सकते है। इफको Benefit Uses of Nano Urea 2023 का यह नया उत्पाद ई-कॉमर्स प्लेटफार्म www.iffcobazar.in के अलावा देश की सहकारी बिक्री केन्द्रों और अन्य विपणन माध्यमों से किसान भाई खरीद सकते है।

नैनो यूरिया को खेत में कितना स्प्रे करें?

प्रयोग करने की विधि (बोतल के एक ढक्कन की मात्रा – 25 मिली)

1. बैट्री चालित स्प्रेयर : फसल की नत्रजन की आवश्यकता के अनुसार 1.5-3.0 ढक्कन प्रति टंकी उपयोग करें (प्रायः 8-10 टंकी की मात्रा एक एकड़ के लिए पर्याप्त होती है)

2. पावर स्प्रेयर : फसल की नत्रजन Benefit Uses of Nano Urea 2023 की आवश्यकता के अनुसार 3.0 – 4.0 ढक्कन प्रति टंकी उपयोग करें (प्राय: 4-6 टंकी की मात्रा एक एकड़ के लिए पर्याप्त होती है)

3. ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर : फसल की नत्रजन की आवश्यकता के अनुसार 2-4 बोतल प्रति 500 ली. टंकी (प्राय: एक 500 ली. की टंकी 2.5 एकड़ के लिए पर्याप्त होती है)

4. ड्रोन स्प्रे : फसल की नत्रजन की आवश्यकता के अनुसार 250-500 मि.ली. प्रति टंकी प्रयोग करें (प्राय: 1-2 टंकी की मात्रा एक एकड़ के लिए पर्याप्त होती है)

नैनो यूरिया का स्प्रे कितनी बार करें?

Benefit Uses of Nano Urea 2023 नैनो यूरिया तरल भारत सरकार द्वारा प्रमाणित विश्व का प्रथम स्वदेशी नैनो उर्वरक है। इसमें 4% (40,000 ppm) नत्रजन है और इसकी उपयोग दक्षता 85% से भी अधिक है। यूरिया की एक टॉप ड्रेसिंग के साथ फसल की आवश्यकतानुसार नैनो यूरिया के 2-3 छिड़काव करें।

इस्तेमाल के निर्देश

(उपयोग करने से पहले बोतल को अच्छी तरह हिलाएं)

पत्तियों पर छिड़काव के लिए फ्लैट फैन या कट वाले नोजल का ही प्रयोग करें। ओस से बचने के लिए सुबह या शाम के समय स्प्रे करें। यदि नैनो यूरिया Benefit Uses of Nano Urea 2023 के छिड़काव के 12 घंटे के भीतर बारिश होती है, तो स्प्रे को दोबारा करने की सलाह दी जाती है।

नैनो यूरिया को आसानी से बायोस्टिमुलेंट्स, जल घुलनशील उर्वरकों और कृषि रसायनों के साथ मिलाया जा सकता है। लेकिन मिश्रण के छिड़काव से पहले हमेशा जार परीक्षण करने की सलाह दी जाती है। नैनो यूरिया के साथ मिलाए जा सकने वाले कृषि रसायनों की सूची देखने के लिए कृपया बेहतर परिणाम के लिए नैनो यूरिया का उपयोग इसके निर्माण की तारीख से 2 साल के भीतर किया जाना चाहिए।

नैनो यूरिया में इस्तेमाल करते समय रखी जानें वाली सावधानियां

Benefit Uses of Nano Urea 2023 जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी), भारत सरकार और ओईसीडी अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देशों के अनुसार जैव सुरक्षा और विषाक्तता के लिए नैनो-यूरिया का परीक्षण किया गया है।

नैनो यूरिया का इस्तेमाल उपयोगकर्ता और अन्य पौधों व जीवों के लिए सुरक्षित है। हालांकि यह गैर विषैला (नॉन टॉक्सिक) है, लेकिन फसल पर छिड़काव करते समय मुहं पर मास्क और दस्तानों का उपयोग करने की सिफारिश की जाती है। इसे सूखी जगह में स्टोर करें, ज्यादा तापमान से बचाएं और बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।

यह भी पढ़िए….👉 सोयाबीन की यह किस्म किसानों को कर देगी मालामाल, मंडियों में बिकती है ₹8000 क्विंटल, जानें जानकारी

👉 एमपी के लिए अनुशंसित सोयाबीन की यह नई किस्में, जलवायु परिवर्तन में भी देगी भरपूर पैदावार, जानिए

👉 फसल अवशेष (खांपा) ना जलाकर इस प्रकार आसानी से तैयार करें खाद, अगली फसल होगी दमदार

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment