MP mouam apdate : मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाला एक चक्रवात उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बना हुआ है। कब एवं कहां होगी तेज बारिश, जानें मौसम विभाग द्वारा..
MP mouam apdate | मध्यप्रदेश में बीते छह दिनों से झमाझम वर्षा हो रही है। अच्छी वर्षा से प्रदेश में सूखा पड़ने का खतरा टल गया है। मौसम विभाग का कहना है की, एमपी में अगले 2 से 3 दिन हल्की बूंदाबांदी होगी। जिसके बाद 15 सितंबर से फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा।
बता दे की, बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव होने से प्रदेश में बारिश होगी। इससे पहले, सोमवार को जबलपुर, सागर, दमोह, गुना और पचमढ़ी में हल्की बारिश MP mouam apdate हुई, जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में बादल छाए रहे। आगे कैसा रहेगा मौसम, जानें..
सोमवार को कैसा रहा मौसम
MP mouam apdate : मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश हुई। दमोह और सागर में करीब आधा इंच पानी गिरा। वहीं, जबलपुर, गुना और पचमढ़ी में भी बारिश हुई। भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे। इससे माहौल में ठंडक रही। इंदौर, उज्जैन में भी ऐसा ही मौसम रहा।
अगले 24 घंटो में यहां बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौसम MP mouam apdate को प्रभावित करने वाला एक चक्रवात उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बना हुआ है। इस चक्रवाती परिसंचरण से पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ से होते हुए एक ट्रफ रेखा पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम विज्ञान केंद्र, भोपाल ने मध्य प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दतिया, मुरैना, भिंड, डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, सतना और रीवा में मध्यम से भारी बारिश MP mouam apdate की संभावना है। वही भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा। लोकल सिस्टम बनने से कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
मंगलवार को अब तक कहा बारिश हुई (सुबह 9 बजे तक)
मंगलार को सुबह 9 बजे तक प्रदेश के दमोह में 12.0, सागर में 11.0, जबलुपर में 7.4, पचमढ़ी में 5.0, गुना में 4.0, शिवपुरी में 1.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।
👉 WhatsApp से जुड़े।
14 से एक्टिव होगा नया सिस्टम, 21 तक करायेगा तेज बारिश
MP mouam apdate : मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 14 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम बनने के संकेत मिल रहे हैं। फिलहाल, उत्तरी मध्यप्रदेश और दक्षिणी उत्तर प्रदेश से ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं, साइकोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है।
इस वजह से प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई। अगले 2 से 3 दिन तक तेज बारिश में थोड़ी कमी आएगी। 13 और 14 सितंबर को बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया एक्टिव होगा। इसके असर से आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में वर्षा का दौर जारी रहेगा। मध्य प्रदेश में 14 से 21 सितंबर तक अच्छी वर्षा की संभावनाए बन रही हैं।
प्रदेश में बारिश का आंकड़ा 2% सुधरा
MP mouam apdate : प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से आंकड़ा भी सुधर रहा है। 2% के सुधार के साथ प्रदेश अब ओवरऑल बारिश के आंकड़े से 12% पीछे है। पूर्वी हिस्से में 10% कम और पश्चिमी हिस्से में औसत 14% बारिश कम हुई है। 1 जून से अब तक औसत 30.09 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 34.19 इंच बारिश होना चाहिए थी।
प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 14 प्रतिशत कम बारिश
मध्यप्रदेश में बारिश का आंकड़ा 14 प्रतिशत कम है। एक जून से 10 सितंबर तक औसत 29.77 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 33.95 इंच बारिश होना चाहिए थी। पूर्वी हिस्से में औसत से 10 प्रतिशत कम और पश्चिमी हिस्से में 14 औसत से प्रतिशत बारिश MP mouam apdate कम हुई है।
प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 14 प्रतिशत कम बारिश
मध्यप्रदेश में बारिश का आंकड़ा 14 प्रतिशत कम है। एक जून से 10 सितंबर तक औसत 29.77 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 33.95 इंच बारिश होना चाहिए थी। पूर्वी हिस्से में औसत से 10 प्रतिशत कम और पश्चिमी हिस्से में 14 औसत से प्रतिशत बारिश कम हुई है।
प्रदेश में कैसा रहा मानसून
देश में सबसे ज्यादा बारिश MP mouam apdate नरसिंहपुर में हुई है। यहां अब तक हुई वर्षा 44.88 इंच है। सिवनी में 39.96 इंच, मंडला, डिंडोरी-जबलपुर में 39 इंच से ज्यादा वर्षा हो चुकी है। अनूपपुर, छिंदवाड़ा में आंकड़ा 36 इंच से अधिक है। इंदौर में 35 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
रायसेन, नर्मदापुरम, बालाघाट, कटनी, पन्ना, सागर, शहडोल और उमरिया में आंकड़ा 35 इंच या इससे अधिक ही है। वहीं अशोकनगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, मुरैना में कम बारिश दर्ज की गई है। यहां बारिश का आंकड़ा 20 इंच या इसके आसपास ही है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 एमपी के 24 जिलों में गिरा पानी, आगे कैसा रहेगा मौसम एवं कब तक बना रहेगा बारिश का दौर, जानें
👉पशु KCC का लाभ लेना चाहते है, यहां से बनवाए पशु किसान क्रेडिट कार्ड, सस्ती दर पर मिलेगा 3 लाख का लोन
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।