MP Mousam alert : मध्य प्रदेश में और बढ़ेंगी मानसून की गतिविधियां, ओडिशा के पास बना कम दबाव का क्षेत्र, अधिकतर जिलों में झमाझम वर्षा शुरू..
MP Mousam alert | बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकतर जिलों में वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार से मानसून की गतिविधियों में और तेजी आने लगेगी।
रीवा, शहडोल,जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल, सागर इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों MP Mousam alert में मध्यम स्तर की वर्षा भी हो सकती है। सिवनी, मंडला, बालाघाट, बैतूल,शिवपुरी, श्यौपुरकला जिले में भारी वर्षा हो सकती है।
रविवार को यहां बारिश हुई
रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक नरसिंहपुर में 59,पचमढ़ी में 31,सीधी में 24, सिवनी में 13, भोपाल में सात, सतना, शिवपुरी में चार, रायसेन एवं दमोह में तीन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा में दो, सागर में एक, इंदौर में 0.6, धार एवं गुना में 0.5, ग्वालियर में 0.1 मिलीमीटर वर्षा हुई। इससे पूर्व शनिवार-रविवार की दरमियानी रात टीकमगढ़ में 106, जबलपुर में 89.4, गुना में 77.3 मिलीमीटर वर्षा MP Mousam alert हुई।
बारिश कराने वाला सिस्टम एक्टिव – MP Mousam alert
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी ओडिशा, झारखंड एवं उससे लगे पश्चिम बंगाल पर बना है। मानसून द्रोणिका वर्तमान में गंगानगर नारनोल, अलीगढ़, बनारस, डाल्टनगंज से कम दबाव के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। कम दबाव के क्षेत्र के उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए सोमवार को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने की संभावना है।
इस वजह से प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर मध्यम स्तर की वर्षा होती रहेगी। मंगलवार को कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानियों MP Mousam alert ने बताया कि 18 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक अन्य चक्रवात बनने जा रहा है। इस वजह से प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला एक सप्ताह तक बना रह सकता है।
अगले 3 दिनों तक 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून शिफ्ट हो गया है। इससे यहां अगले दो-तीन दिन तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। सोमवार MP Mousam alert को प्रदेश के 9 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है। इनमें सिंगरौली, सतना, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना और छतरपुर शामिल हैं।
यहां 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर समेत 19 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश में अभी तीन सिस्टम एक्टिव हैं, जो प्रदेश को भिगो रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। ट्रफ लाइन और साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने से ऐसा हो रहा है।
मध्यप्रदेश में सोमवार को यहां बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के सिंगरौली, सतना, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना और छतरपुर में अति भारी बारिश होने के आसार। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश होने का अनुमान है। एवं दतिया, भिंड, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी में भारी बारिश MP Mousam alert हो सकती है। ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है।
वही विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, शिवपुरी, श्योपुरकलां, उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा और सागर में बिजली की गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान यहां 24 घंटे के भीतर 4 इंच तक बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण भारत में एक बार फिर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, 18 और 19 जुलाई को मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, विदर्भ और तेलंगाना में भी तेज बारिश MP Mousam alert होने की संभावना है।
अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। हरियाणा और पंजाब में भी 3 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए. 👉 एमपी में मूसलाधार बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट, प्रदेश में सक्रिय 5 सिस्टम, जानिए अपने जिले का हाल
👉 किसानों को चालू सीजन की खरीफ फसलों का फसल बीमा लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? जानिए
👉 पीएम किसान 14वीं किस्त की अंतिम सूची जारी: स्टेप बाय स्टेप फटाफट देख ले अपना नाम
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.