एमपी के उज्जैन भोपाल इंदौर सहित 18 जिलों एवं राजस्थान के 25 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट

MP Rajasthan weather alert ; एमपी एवं राजस्थान में मौसम विभाग बिगड़ा। कई जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का पूर्वानुमान …

MP Rajasthan weather alert ; मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के कई जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है खास बात यह है कि दोनों राज्यों के लिए मई माह के अंतिम सप्ताह में चलने वाली तेज आंधी से मौसम और भी अधिक खतरनाक हो चुका है इसलिए मौसम विभाग में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आंधी बारिश के दौरान बाहर ना निकले। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति आगामी 3 दिनों तक 29, 30 एवं 31 मई तक रहने की संभावना है।

90KM स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान

मौसम विभाग MP Rajasthan weather alert के अनुसार 29 मई को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना रहेगा। अब एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 30 मई को सक्रिय होने के प्रबल आसार हैं। जिसके कारण राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और कोटा रीजन के 25 जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश होगी। इधर राजस्थान केकई हिस्सों में कल तूफानी बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को सिस्टम में आया बदलाव राजस्थान के सभी जिलों को प्रभावित कर सकता है।

एमपी राजस्थान का मौसम ताऊ-ते तूफान से भी खतरनाक हुआ

25 मई को राजस्थान में 96 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाओं ने तबाही MP Rajasthan weather alert मचाई थी, जबकि 2021 में जब ताऊ-ते तूफान राजस्थान आया था, उस समय हवाओं की रफ्तार 75 किमी प्रति घंटा था। सोमवार को 90 किमी की रफ्तार से अधिक तूफानी हवाओं और बारिश की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान कई स्थानों पर बिजली गिर सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान से लगे हुए एमपी के पश्चिमी जिलों में भी यही स्थिति रहने की संभावना है।

राजस्थान मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 29 मई को बन रहे सिस्टम का प्रभाव लगभग पूरे राजस्थान में देखने को मिलेगा। सिस्टम में आए बदलाव के कारण हवाओं की रफ्तार बढ़ जाएगी। कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। बिजली गिरने MP Rajasthan weather alert का भी डर है। 30 मई को जयपुर, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में 50 से 70 Kmph स्पीड से अंधड़ आएंगे। बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है।

मई-जून में मौसम बिगड़ने की यह है प्रमुख वजह

मौसम विशेषज्ञों MP Rajasthan weather alert का कहना है कि पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में एक सर्कुलेशन सिस्टम बनता है और बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से आने वाली नमी आग में घी का काम करती है।

एमपी के भोपाल, इंदौर सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में 28 मई से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव MP Rajasthan weather alert हो गया। इसके चलते प्रदेश में फिर से बारिश, आंधी और ओले गिरने का दौर शुरू हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को भोपाल, ग्वालियर, सागर और चंबल में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, नर्मदापुरम और शहडोल संभाग में भी मौसम बदला रहेगा।

श्योपुरकलां, गुना, राजगढ़, विदिशा, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, सागर, शाजापुर, डिंडोरी, आगर-मालवा और सिवनी में ओले गिरने की आशंका है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से सिस्टम और भी मजबूत हुआ है। इस कारण बारिश, ओले और आंधी का सिलसिला चल रहा है।

खबरें और भी…👉आज एमपी में एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हुआ, इन जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

एमपी में तीन सिस्टम पहले से एक्टिव

प्रदेश में पहले से तीन सिस्टम एक्टिव MP Rajasthan weather alert हैं। रविवार से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से मौसम और बदल गया है। रविवार दोपहर से ही तेज हवाओं और बारिश का दौर शुरू हो गया था। उज्जैन, सीहोर, रायसेन, गुना समेत कई जिलों में आंधी चली। तेज बारिश हुई, तो कई जगह ओलावृष्टि भी हुई।

मौसम बिगड़ने की स्थिति में यह सावधानी रखें

  • मौसम विभाग MP Rajasthan weather alert ओले और आकाशीय बिजली गिरते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।
  • घर के अंदर रहे। खिड़कियां बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • सुरक्षित आश्रय लें। पेड़ों के नीचे शरण न लें।
  • इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
  • तूफान के दौरान नदी, तालाब से बाहर निकल जाए।

खबरें और भी…👉मानसून कब आएगा, कैसा रहेगा मानसून 2023 का सीजन, मानसून को लेकर बड़ी अपडेट यहां पढ़िए

खतरनाक मौसम ने कईयों को तबाह किया

राजस्थान के जयपुर, अजमेर सहित कई जिलों में 28 मई को 62 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा MP Rajasthan weather alert चली। कई जगह पेड़ उखड़े। मानव जीवन के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ भी कहर बरपा। रविवार शाम 4 बजे तक झालावाड़, टोंक, कोटा सहित कई इलाकों में बारिश हुई। बीकानेर में 87 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।

करंट की चपेट में आने से दो तेंदुओं की मौत हो गई। इससे पहले शनिवार को झुंझुनूं में तूफान MP Rajasthan weather alert से टिन शेड उड़ गया और किसान पर जाकर गिरा, चोट की वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं, नागौर में 90 किमी की रफ्तार से हवा चली तो मोबाइल टावर धराशाई हो गया। राजस्थान में दो दिन पूर्व 25 मई को अब तक का सबसे तेज अंधड़ आया था, जिसने 17 लोगों की जान ले ली। इस दिन 96 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली थी।

एमपी में भी आंधी तूफान का कहर, दो लोगों की मौत, 4 घायल

मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार को आए आंधी-तूफान MP Rajasthan weather alert से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दीवार के मलबे में दबने से चार बच्चे घायल हो गए। इसी प्रकार शहर के कई हिस्सों में पेड़ भी धाराशायी हो गए। छोटा सराफा में एक दूकान पर विशाल पेड़ गिर गया। मलबे को जेसीबी की सहायता से हटाया गया। इसके अलावा बारिश और आंधी के कारण शहर की कई कॉलोनियों में घंटो बिजली गुल रही।

👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

खबरें और भी…👉मानसून कब आएगा, कैसा रहेगा मानसून 2023 का सीजन, मानसून को लेकर बड़ी अपडेट यहां पढ़िए

👉अगले 2 दिनों तक आधे से ज्यादा एमपी में बारिश का अलर्ट जारी, देखें एमपी का मौसम

👉 खाते में कब आयेंगे लाड़ली बहना योजना के 1000 रूपए, पहली किस्त को लेकर सीएम ने कही ये बात

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment