सीएम की बड़ी घोषणा! अब लाडली बहना योजना में इन्हें भी मिलेगा किस्तों का लाभ

MP today news : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भेल दशहरा मैदान से की घोषणा मानदेय में प्रतिवर्ष ₹1000 की बढ़ोतरी होगी।

MP today news : भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्‍मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के मानदेय में बढ़ोतरी कर दी है। इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को लाडली बहना योजना का लाभ भी मिलेगा। सहायिका से कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत पदों पर कर दी गई है। दोनों को सरकारी कर्मचारियों की तरह छुट्टी एवं अन्य सुविधाएं मिलेंगी। आइए जानते हैं….

अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का यह वेतन होगा – MP today news

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के हित में बड़ी घोषणा की है। कार्यकर्ताओं का मानदेय प्रतिमाह 10 हजार से बढ़ाकर 13 हजार कर दिया है। इसी तरह सहायिका का मानदेय पांच हजार से बढ़ाकर साढ़े छह हजार कर दिया गया है। दोनों के मासिक मानदेय में प्रतिवर्ष एक हजार रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी।

👉e कृषि अनुदान योजना: आधी कीमत में मिलेगा पैडी ट्रांसप्लांटर, योजना में आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

👉 WhatsApp से जुड़े।

लाडली बहना योजना का लाभ भी मिलेगा

MP today news: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को लाडली बहना योजना का लाभ भी मिलेगा। सेवानिवृत्त होने पर कार्यकर्ता को सवा लाख और सहायिका को एक लाख रुपए इकट्ठा मिलेंगे। सहायिका से कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत पदों पर कर दी गई है। दोनों को सरकारी कर्मचारियों की तरह छुट्टी एवं अन्य सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही उनका पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा कराया जाएगा।

👇👇👇

सीएम ने कार्यक्रम में यह कहा

कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि आप सब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नहीं, बल्‍कि मेरी बहनें हैं। मेरी सभी लाड़ली बहनों को मेरा प्रणाम। लाड़ली बहना सिर्फ एक योजना नहीं, बल्‍कि अंतर्मन का भाव है। दिल का भाव है, आत्‍मा का भाव है। MP today news मैंने देखा है कि एक जमाना था जब देश में नारी की बड़ी प्रतिष्‍ठा थी। यत्र नार्यस्‍तु पूज्‍यंते, रमंते तत्र देवता’ का युग हमने देखा है। लेकिन बीच में एक काल आया, जब हम गुलाम हो गए।

👇👇👇

MP today news मुख्यमंत्री ने यह घोषणा भारतीय मजदूर संघ से जुड़े मप्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका संघ के सम्मेलन में की। सम्मेलन में प्रदेश भर की लगभग 10 हजार कार्यकर्ता और सहायिकाएं मौजूद थीं।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए..👉CM शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान : 13 जून को किसानों के खातों में आएंगे 6500 करोड़ रुपए – Video

👉मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लिस्ट: इन्हें मिलेगी 13 जून को योजना की किस्त, मोबाइल से चेक करे लिस्ट 

👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया

👉एमपी के 11 लाख 19 हजार किसानों का 2123 करोड़ रुपये का ब्याज माफ होगा, जानिए नियम व प्रक्रिया

👉एमपी के किसानों को ओलावृष्टि राहत राशि के मिलेंगे 64 करोड़ रुपए, जानिए

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment