न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में तेजी, खरीदी का आंकड़ा 17 मिलियन टन के पार, जानें गेहूं के ताजा भाव

MSP wheat purchase 2023 ; मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का कार्य चल रहा है गेहूं की खरीदी आगामी 10 मई तक चलेगी याहू के साथ-साथ समर्थन मूल्य पर चना की भी खरीदी हो रही है। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी कार्य में तेजी आई है। बीते वर्ष कमजोर खरीदी के बाद इस साल अब सरकार राहत की सांस ले सकती है। एमएसपी पर गेहूं की सरकारी खरीदी में अब तेजी आ रही है।

शासकीय स्तर पर गेहूं की खरीदी में अब तक (24 अक्टूबर) जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में कुल 17.08 मिलियन टन से ज्यादा गेहूं खरीदा जा चुका है। इस सीजन में सरकार ने कुल खरीदी लक्ष्य 34.15 मिलियन टन रखा है। यानी लक्ष्य का आधा हासिल कर लिया है। इधर एमपी में गेहूं की खरीदी MSP wheat purchase 2023 के दौरान उज्जैन प्रथम स्थान पर आ गया है। आइए जानते हैं गेहूं खरीदी संबंधी पूरी जानकारी एवं गेहूं के ताजा भाव।

एमएसपी गेहूं खरीदी में उज्जैन प्रथम स्थान पर

सरकारी खरीद MSP wheat purchase 2023 में मध्य प्रदेश का प्रदर्शन सबसे बेहतर है। प्रदेश में 4.29 मिलियन टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। लक्ष्य 8 मिलियन टन का है। प्रदेश में खरीद में बीते साल से 66 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हरियाणा और उप्र में भी वृद्धि है लेकिन पंजाब में कमी आती दिखी है। इससे पहले सेंट्रल पूल में गेहूं की कमी के कारण बीते वर्ष 10 राज्यों की सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कोटा कम कर दिया था। अब गेहूं की खरीदी MSP wheat purchase 2023 पूरी होने के बाद इस महीने के आखिर तक केंद्र वितरण प्रणाली के कोटे की समीक्षा कर बहाली कर सकता है।

उज्जैन जिला आपूर्ति अधिकारी उमेश कुमार पाण्डे के अनुसार उज्जैन के कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में उज्जैन जिला गेहूँ उपार्जन में प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। अब तक जिले में 172 उपार्जन केन्द्रों पर 60738 कृषकों से 573833.43 मेट्रिक टन गेहूँ MSP wheat purchase 2023  क्रय किया गया है, जिसमें से 511660.50 मेट्रिक टन गेहूं का सुरक्षित भण्डारण किया गया है।

किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

उज्जैन कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन खरीदी MSP wheat purchase 2023  केन्द्र घोंसला, रलायता हेवत, बिछड़ौद आदि केन्द्रों का निरीक्षण किया।कलेक्टर द्वारा उपार्जन स्थल पर उपस्थित कृषकों से चर्चा की गई एवं उपार्जन के दौरान होने वाली समस्या के संबंध में जानकारी ली गई। कृषकों द्वारा तौल-कांटे व हम्मालों की संख्या बढ़ाने के संबंध में एवं भुगतान नहीं प्राप्त होने की समस्या बताई गई।

कलेक्टर द्वारा महाप्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं संस्था प्रबंधक को हम्माल एवं तौल-कांटे बढ़ाने के निर्देश दिये। भुगतान प्राप्त नहीं होने हेतु जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम जिला उज्जैन को समय पर भुगतान हेतु ईपीओ जारी करने के निर्देश दिये गये साथ ही जिन कृषकों MSP wheat purchase 2023 को भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है, उनकी सूची बनाकर एन.आई.सी. भोपाल भिजवाने हेतु निर्देश दिये गये।

किसान समस्या आने पर यहां संपर्क करें

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिले के कृषकों के खातों में उनके द्वारा बेची गई उपज की राशि का समयावधि में त्वरित ट्रांसफर किया जाये। उन्होंने साथ ही निर्देश दिये कि कृषकों MSP wheat purchase 2023  द्वारा बेची गई। फसल की राशि समय पर जमा नहीं होने पर कृषक की सुविधा हेतु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाये, जिस पर कृषक अपनी शिकायत दर्ज करवा सकें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री धीरेंद्र पाराशर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के एमडी श्री विशेष श्रीवास्तव एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा आज खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देश का त्वरित पालन करते हुए जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा कृषकों की सुविधा MSP wheat purchase 2023  हेतु कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। इसका दूरभाष क्रमांक 0734-2526194 है। साथ ही वाट्सअप नम्बर 957555442 भी जारी किये गये हैं, जिस पर कृषक अपनी बेची गई उपज की खरीदी सम्बन्धी जानकारी, रसीद, बिल एवं पंजीयन कोड आदि वाट्सअप कर सकते हैं। उक्त नम्बरों पर विलंब से हो रहे भुगतान की सूचना एवं शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल

इस सीजन में अंतिम समय पर मौसम के बदले मिजाज के कारण गेहूं की आवक MSP wheat purchase 2023 देर से हुई। खरीदी भी देरी से शुरू हो सकी। सरकार के लिए राहत वाली बात है कि अब वह पीडीएस में अनाज वितरण को लेकर निश्चिंत रह सकती है। अब उम्मीद की जा रही है कि खरीद का लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है। 2125 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरकार ने इस खरीदी के लिए 36 हजार 301 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

गेहूं का बाजार स्थिर, आवक में सुधार

इधर मंडियों में बीते दिनों गेहूं की आवक MSP wheat purchase 2023  काफी कमजोर पड़ गई थी। अब आखातीज बीतने के बाद मंडी में गेहूं की आवक फिर सुधर रही है। इस बीच गेहूं के बाजार स्थिर बने हुए हैं। सरकारी खरीदी के असल से फिलहाल गेहूं को सहारा नहीं है। मिल क्वालिटी गेहूं 2150 से 2200 रुपये बिका। फिलहाल व्यापारी ज्यादा उठा-पटक की उम्मीद नहीं कर रहे। हालांकि मई में मिल क्वालिटी गेहूं के दाम में थोड़े सुधार की उम्मीद है। आटा-रवा में उपभोक्ता मांग कमजोर बनी हुई है। दामों में स्थिरता है।

गेहूं के ताजा भाव यह है

MSP wheat purchase 2023

गेहूं मिल क्वालिटी 2150-2200, पूर्णा 2400-2750, लोकवन 2500-2850, मालवराज 2150-2200 रुपये क्विंटल।

यह भी पढ़िए 👉 समर्थन मूल्य गेंहू उपार्जन हेतु स्लॉट बुकिंग कैसे करें ? यह रहेंगे खरीदी के मापदंड

खबरें और भी…👉 खाते में कब आयेंगे लाड़ली बहना योजना के 1000 रूपए, पहली किस्त को लेकर सीएम ने कही ये बात

👉 एमपी में लाड़ली बहना योजना के बाद नई योजना शुरू, महिलाओं को मिलेंगे ₹4000, पात्रता, आवेदन जानें

👉 लाड़ली बेटियो को मिलेगी अब यह सुविधा, सीएम शिवराज ने लिया बड़ा फैसला, जानें लाड़ली लक्ष्मी योजना mp का नया अपडेट

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment