समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तिथि MSP Wheat purchase date increase बढ़ा दी गई है आइए जानते हैं कब तक होगी खरीदी …
MSP Wheat purchase date increase ; मध्य प्रदेश के उन किसानों के लिए अच्छी खबर है, जो अब तक किसी कारणवश न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं शासन को नहीं बेच पाए हैं। ऐसे किसानों को अब और अधिक समय मिल गया है प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तिथि को आगे बढ़ा दिया है पहले यह 10 मई एवं 12 मई निर्धारित थी।
अब इस तारीख तक होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी
मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी MSP Wheat purchase date increase की तारीख बढ़ा दी गई है। इसे लेकर मंगलवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने आदेश जारी किए हैं। इससे पहले समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की अंतिम तारीख भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग में 12 मई जबकि शेष संभागों में 15 मई थी। प्रदेश में असामयिक बारिश के कारण समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने से बचे किसानों को राहत देते हुए खरीदी की तारीख अब 20 मई कर दी गई है।
MSP के नियम एवं भुगतान की प्रक्रिया यह है
न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर गेहूं खरीदी MSP Wheat purchase date increase के लिए सॉफ्टवेर के माध्यम से उपार्जन केन्द्रों द्वारा किसानो से अनाज की प्राप्ति (खरीदी) की जाती है | प्राप्ति के पश्चात किसानो को उनके बेचे गए अनाज की रसीद उपलब्ध कराई जाती है एवं किसानो द्वारा बेचे गये अनाज की राशि सात कार्यालयीन दिवसों में उनके पंजीकृत बैंक खाते मे जमा कर दी जाती है।
ई-उपार्जन साफ्ट्वेय़र के माध्यम से उपार्जन केंद्र द्वारा संग्रहण केन्द्र को किसानो से ख़रीदे गए अनाज का परिवहन किया जाता है। परिवहन में उपयोग होने वाले बारदानो को भी उपार्जन केंद्र द्वारा प्राप्त और अन्य उपार्जन MSP Wheat purchase date increase केंद्र को जारी किया जाता है।
न्यूनतम समर्थन मूल्य ई उपार्जन
प्रदेश सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर की जाने वाली खरीदी e-Uparjan प्रक्रिया MSP Wheat purchase date increase के अंतर्गत 6 चरण आते है। जिसमें किसान पंजीयन, सन्देश द्वारा खरीदी जानकारी देना, अनाज खरीदी,परिवहन,संग्रहण और भुगतान करने आदि ऑपरेशन किये जाते है।
ई – उपार्जन प्रक्रिया के सभी चरण यह हैं :–
- समर्थन मूल्य पर गेहूं MSP Wheat purchase date increase बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करवाना अनिवार्य है।
- सरकार द्वारा पंजीकृत किसानों को सन्देश द्वारा खरीदी जानकारी दी जाती है।
- उपार्जन केंद्र पर किसान का गेहूं खरीद लिया जाता है।
- किसान से खरीदे गए अनाज का परिवहन सुनिश्चित किया जाता है।
- परिवहन किये गए अनाज का गोदाम में संग्रहण किया जाता है।
- इसके बाद अंत में किसान के बैंक खाते में सीधे भुगतान कर दिया जाता है, इस प्रक्रिया में 10 से 15 दिन का समय लगता है।
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन में उज्जैन जिला प्रथम स्थान पर
कलेक्टर श्री कुमार पुरषोत्तम के निर्देशन एवं श्री मृणाल मीणा अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी उपार्जन MSP Wheat purchase date increase के नेतृत्व में जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जा रही है। गेहूं खरीदी हेतु जिले में 172 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिले में 96607 किसानों के पंजीयन किये गये है, जिसमें 78928 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग किये गये है एवं 73135 किसानों द्वारा खरीदी की गई है। जिले में 700416.00 मै.टन गेहूं खरीदी की जा चुकी है। इसमें से किसानों को 1478 करोड के ईपीओ जारी किये जाकर 62506 किसानों को 1278.96 करोड का भुगतान किया जा चुका है।
यह भी पढ़िए 👉न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में तेजी, खरीदी का आंकड़ा 17 मिलियन टन के पार, जानें गेहूं के ताजा भाव
समर्थन मूल्य गेंहू उपार्जन हेतु स्लॉट बुकिंग कैसे करें ? यह रहेंगे खरीदी के मापदंड
खबरें और भी…👉 खाते में कब आयेंगे लाड़ली बहना योजना के 1000 रूपए, पहली किस्त को लेकर सीएम ने कही ये बात
👉 एमपी में लाड़ली बहना योजना के बाद नई योजना शुरू, महिलाओं को मिलेंगे ₹4000, पात्रता, आवेदन जानें
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।
Thnks sir