न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी को लेकर बड़ी खबर, MSP Wheat purchase news जानिए भाव एवं तिथि के साथ पूरी प्रक्रिया..
MSP Wheat purchase news | गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी है मंडियों में गेहूं की आवक होने लगी है। इसी के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी भी शुरू होने वाली है। केंद्र सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए किसानों को पंजीयन करवाना आवश्यक है पंजीयन की प्रक्रिया अलग-अलग राज्यों में चल रही है वहीं अब अलग-अलग राज्य अपने-अपने मापदंडों के अनुसार MSP Wheat purchase news गेहूं की खरीदी के तमाम इंतजाम करने में जुटे हुए हैं। इस बीच सरकार द्वारा गेहूं की खरीदी हेतु तिथि घोषित कर दी है आईए जानते हैं पूरी डिटेल..
गेहूं विक्रय के लिए पंजीयन करवाना आवश्यक
MSP Wheat purchase news भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूं (Wheat) की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर होगी। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 10 मार्च से शुरू होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर गेहूं की फसल बेचने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। पंजीयन की प्रक्रिया राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में चल रही है। गेहूं के खरीदी राजस्थान में 10 मार्च से शुरू होगी एवं मध्य प्रदेश में 25 मार्च से शुरू होगी।
किसान यहां करवाएं पंजीयन
समर्थन मूल्य MSP Wheat purchase news पर गेहूं की फसल बेचने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। किसान http://mspproc.rajasthan.gov.in पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा, किसान अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर ई-मित्र, अटल सेवा केन्द्र और अन्य माध्यम से करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 जनवरी-2024 से शुरू है और गेहूं की खरीद 10 मार्च 2024 से शुरू हो रही है।
2400 रुपए प्रति क्विंटल पर होगी गेहूं की खरीदी
MSP Wheat purchase news रबी विपणन वर्ष 2024 -25 के लिए केंद्र सरकार ने रवि फसलों का समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है। सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है।
गेहूं की खरीद (Wheat Procurement) के लिए सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,275 रुपए प्रति क्विंटल के अतिरिक्त राजस्थान सरकार द्वारा 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस (Bonus) निर्धारित किया गया है जिसे मिलाकर किसानों को कुल 2,400 रुपये रुपए प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी।
भुगतान के लिए समय निर्धारित किया गया
MSP Wheat purchase news भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा किसानों को उनकी उपज के मूल्य का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटे में नियमानुसार कर दिया जाएगा।
सरकार ने गेहूं खरीदी केंद्र बनाए
भारतीय खाद्य निगम रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल पर गेहूं की खरीद अधिक से अधिक मात्रा में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस उद्देश्य के लिए FCI द्वारा राजस्थान के सभी जिलों में खरीद केन्द्र बनाए हैं MSP Wheat purchase news खरीदी केंद्र पिछले वर्ष की तुलना से अधिक बनाए गए हैं।
उदयपुर जिले में पिछले वर्ष की तुलना में 13 अधिक और राजफेड द्वारा 65 खरीद केन्द्र (पिछले वर्ष की तुलना में 55 अधिक) खोले जाने हैं जिससे कि ज्यादा से किसानों को लाभान्वित किया जा सके।
समस्या होने पर किस यहां संपर्क करें
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर MSP Wheat purchase news गेहूं उपार्जन के दौरान किसानों को यदि समस्या होती है तो इसके लिए राजस्थान सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। अगर किसानों को सरकारी केन्द्रों पर गेहूं बेचने में किसी प्रकार की कठिनाई आ रही हो
तो हेल्प लाइन नंबर 18001806030 पर सहायता के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। निगम द्वारा पंचायत स्तर पर मुनादी कार्यक्रम/रजिस्ट्रेशन कैंप आयोजित कर किसानों के बीच खरीद के बारे में अधिक जागरूकता बढ़ाने और रजिस्ट्रेशन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
⚡ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡
यह भी पढ़िए..👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत
👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.