समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु मोबाइल से करें घर बैठे पंजीयन, जानें पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप..

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन की पूरी प्रक्रिया MSP wheat purchase process यहां जानिए..

MSP wheat purchase process | न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है पंजीयन 5 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च 2024 तक चलेंगे। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद करने के लिए पंजीयन की गाइड लाइन जारी कर दी है। 5 फरवरी से 1 मार्च के बीच किसान अपना पंजीयन कर सकते हैं। गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए निर्धारित किया है। समर्थन मूल्य की यह राशि बढ़ाई भी जा सकती है।

राजस्थान सरकार ने समर्थन मूल्य के की राशि में 125 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है अर्थात राजस्थान में 2400 रुपए प्रति क्विंटल में गेहूं की खरीदी होगी। मध्य प्रदेश में भी बोनस के रूप में समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने की चर्चा है। इसके पूर्व किसानों को पंजीयन करवाना आवश्यक है। किसान 1 मार्च तक अपना पंजीयन सहकारी समितियों पर बने पंजीयन केंद्र, कियोस्क सेंटर, किसान ऐप से पंजीयन कर सकते हैं। मोबाइल से भी पंजीयन किए जा सकते हैं आईए जानते हैं पंजीयन की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप..

गेहूं खरीदी पंजीयन गाइडलाइन 

सरकार द्वारा इस वर्ष MSP wheat purchase process कुछ नए नियम बनाए गए हैं। इनके आधार पर ही किसानों का पंजीयन होगा। गेहूं पंजीयन गिरदावरी में दर्ज फसल, रकबे व भू अभिलेख में दर्ज किसान के नाम के आधार पर होगा। पंजीयन से पूर्व किसान भाई गिरदावरी की जानकारी एमपी किसान एप से मिलान कर लें। त्रुटि होने पर पंजीयन से पूर्व ही राजस्व विभाग से गिरदावरी में आवश्यक सुधार करा लें।

पंजीयन के लिए यह दस्तावेज होंगे जरूरी

MSP wheat purchase process किसान के पास जमीन की किताब (पावती), आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। आधार कार्ड लिंक नहीं है तो भुगतान अटक सकता है। पंजीयन के लिए भू-अभिलेख में दर्ज खाते, खसरा, आधार कार्ड का मिलान होना जरूरी है। गड़बड़ी होने पर सुधार तहसील कार्यालय में होगा।

MSP गेहूं खरीदी हेतु यहां करवाएं पंजीयन

रबी विपणन वर्ष 2024-25 समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए कृषक पंजीयन का कार्य जिले में 5 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा। इस वर्ष प्रदेश भर में समिति स्तरीय पंजीयन केंद्र निर्धारित किए गए है। जिस पर उपस्थित होकर किसान पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा पंजीयन केंद्र पर भीड़ से बचने के लिए किसान स्वयं के मोबाइल / कंप्यूटर, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व तहसील सुविधा केंद्र में से किसी भी विकल्प से फ्री अथवा अधिकृत एमपी ऑनलाइन, सीएससी, लोक सेवा केंद्र व निजी साइबर कैफे के माध्यम से 50 रूपये प्रति पंजीयन की दर से सशुल्क ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं।MSP wheat purchase process

मोबाइल से इस प्रकार करें पंजीयन

MSP wheat purchase process किसान घर बैठे आवेदन करना चाहते है तो, उसके लिए किसान भाइयों को नीचे दी गई प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप फॉलो करनी होगी, जो की इस प्रकार से है :-

  • किसानों को खुद पंजीयन के लिये उन्हे अपने मोबाइल में गूगल पर www.mpeuparjan.nic.in पोर्टल पर जाना होगा।
  • वहां नीचे उन्हें दो विकल्प मिलेंगे- खरीफ और रबी।
  • रबी के विकल्प में “रबी-2024-25” लिखा दिखेगा।
  • उस पर क्लिक करने पर एक नई लिंक खुलेगी। उसमे दो ऑप्शन दिखेंगे।
  • पहले ऑप्शन पर लिखा होगा- किसान पंजीयन/आवेदन सर्च।
  • उस पर क्लिक करते ही नई लिंक खुलेगी, जिसमें खसरा नंबर, नाम, आधार नंबर, बैंक खाता संख्या आदि विकल्प दिखेंगे। MSP wheat purchase process
  • इन सभी को भरकर किसान को सबमिट (नईउपज) बटन दबाना होगा।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा।
  • OTP दर्ज कर सबमिट करते ही किसान का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • पंजीयन की जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी, जिसका प्रिंट भी निकाला जा सकता है। MSP wheat purchase process
👉 WhatsApp channel से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 MSP गेहूं खरीदी के भुगतान, ब्याज माफी और राहत राशि वितरण को लेकर सीएम ने यह किया बड़ा ऐलान

👉 गरीबों एवं किसानों के लिए एमपी की टॉप 5 सरकारी योजनाएं, सरकार देगी सब्सिडी

👉 डेयरी फार्मिंग से जुड़े इन टॉप 5 बिजनेस से होगी लाखों की कमाई, जानें इनके बारे में

👉 गांव में कृषि आधारित बिजनेस कैसे शुरू करें, जानें टॉप 10 बिजनेस के बारे में, जिनसे होगी दमदार कमाई

प्रिय पाठको..! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment