मध्यप्रदेश में किसानों के बकाया ऋण पर ब्याज माफी स्कीम Mukhymantri byaaj mafi Yojana चल रही है, किसान इसका फायदा कैसे उठा जानिए
Mukhymantri byaaj mafi Yojana ; मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्याज माफी योजना को लेकर किसानों से अपील की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में किसी किसान को डिफॉल्टर नहीं रहने देंगे। ब्याज माफी योजना के तहत जिला सहकारी बैंक से संबंधित सेवा सहकारी संस्थाओं में बकायदा किसानों की लिस्ट जारी की है। इन किसानों को ब्याज माफी आवेदन भरना होगा। आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया …
किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण मिलेगा
मुख्यमंत्री ने सागर से मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों के फार्म भरे और ब्याज माफी प्रमाण-पत्र Mukhymantri byaaj mafi Yojana दिये। सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर किसान को जीरो प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण मिलेगा। उन्होंने कहा कि ब्याज माफी योजना का लाभ लेने के लिए किसान अपनी सोसाइटी में आएँ, सूची देखें और आवेदन भरें। परिवर्तित मध्य कालिक फसल ऋण के ब्याज की राशि भी सरकार भरेगी।
सीएम ने कहा – किसान डिफॉल्टर क्यों हुए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Mukhymantri byaaj mafi Yojana ने कहा है कि हमारी सरकार किसानों की सरकार है, प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में किसान-कल्याण के कार्य हो रहे हैं। पुरानी सरकार ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों को ठगा और उन्हें डिफॉल्टर बना दिया। उन्होंने 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की और सवा साल में 48 हजार करोड़ के कर्जे में से सिर्फ 6 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया।
यह किसानों के साथ बड़ा धोखा था। किसानों के सर पर कर्ज की गठरी ला दी गई और वे डिफॉल्टर हो गए। इससे उन्हें फसल ऋण मिलना Mukhymantri byaaj mafi Yojana बंद हो गया। हमारी सरकार ऐसे प्रत्येक किसान की ब्याज की राशि भरेगी, जिससे वे डिफॉल्टर न रहे और उन्हें जीरो प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण योजना का लाभ मिल सके।
प्रदेश की सभी 4536 सेवा सहकारी संस्थाओं में मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गत दिवस सागर में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 Mukhymantri byaaj mafi Yojana का विधिवत शुभारंभ किया। इसी के साथ प्रदेश की सभी 4536 कृषक प्राथमिक सहकारी समितियों में योजना के आवेदन-पत्र भरने का कार्य शुरू हो गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंचम लाल पटेल सहित कुछ किसानों के कर्ज माफी के फार्म भी स्वयं भरे और उन्हें ब्याज माफी प्रमाण-पत्र दिये। कृषक श्री पंचमलाल पटेल की 8782 रूपये की और श्री जुगरेन्द्र चिरार की 40 हजार 303 रूपये की ब्याज राशि माफ की गई।
ब्याज माफी के बाद पुनः ऋण दिया जाएगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी प्राथमिक सहकारी समितियों में उन सबके नाम की सूची प्रकाशित की गई है, जो ब्याज की राशि Mukhymantri byaaj mafi Yojana न भर पाने के कारण डिफॉल्टर हो गए हैं।
किसान अपनी सोसाइटी में जाएँ, सूची देखें और नि:शुल्क आवेदन भरें। वे आवेदन की पावती भी प्राप्त करें। ऐसे सभी किसानों के ब्याज की राशि सरकार भरेगी और इसी के साथ डिफाल्टर किसानों को भी जीरो प्रतिशत ब्याज पर अगली फसल के लिए फसल ऋण मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
अल्पकालिक फसल ऋण को मध्यकालिक फसल ऋण में परिवर्तित किया
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऐसे किसान जिनकी फसलों Mukhymantri byaaj mafi Yojana को नुकसान हुआ था, उनके अल्पकालिक फसल ऋण को मध्यकालिक फसल ऋण में परिवर्तित कर दिया गया था। ऐसे किसानों के ब्याज की राशि भी सरकार भरवा रही है। यह राशि लगभग 2123 करोड़ रूपए है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने विभिन्न योजनाओं में गत 3 वर्ष में 2 लाख 31 हजार 322 करोड़ रूपए की राशि किसानों के खातों में डाली है। इसमें 94 हजार 394 करोड रूपए फसल उपार्जन की, 47 हजार 188 करोड़ रूपए की राशि खेती के लिये बिजली प्रदाय के अनुदान की, 15 हजार 541 करोड़ रूपए,
Mukhymantri byaaj mafi Yojana मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की, 7 हजार 963 करोड़ रूपए मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना की, 4 हजार 82 करोड़ रूपए फसल मुआवजा की, 115 करोड़ रूपए सोलर पंप पर अनुदान की और 4375 करोड़ रूपए की कृषि अधो-संरचना विकास की राशि शामिल है।
फसल मुआवजा से वंचित किसानों को भी मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार सदैव किसानों के साथ खड़ी है। कोविड जैसे संकट काल में भी सरकार ने निरंतर किसान-कल्याण के कार्य किए और बड़ी राशि उनके खाते में डाली। हाल ही में हुए फसल नुकसान की राशि भी किसानों Mukhymantri byaaj mafi Yojana को दी गई है। यदि कोई किसान मुआवजे से छूट गये हैं तो उसका भी सर्वे करवा कर उचित मुआवजा दिया जाएगा।
यह भी पढ़िए..👉किसानों के लिये ब्याज माफी योजना के लिए यह निर्देश जारी हुए
एमपी के 11 लाख 19 हजार किसानों का 2123 करोड़ रुपये का ब्याज माफ होगा, जानिए नियम व प्रक्रिया
👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया
👉 गांव में कृषि आधारित बिजनेस कैसे शुरू करें, जानें टॉप 10 बिजनेस के बारे में, जिनसे होगी दमदार कमाई
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।