एमएसपी से दोगुने दाम में बिक रहा नया चना, भाव 14 हजार रुपये क्विंटल पार पहुंचा, यहां जानें ताजा भाव

देशभर की मंडियों में नए चने की आवक शुरू, आइए जानते है देश की टॉप मंडी में नए चने का मंडी भाव (New Chana Mandi Bhav)..

New Chana Mandi Bhav | देशभर में इस समय अगेती चने की फसल पककर तैयार होने लगी है। मंडियों में भी चने की आवक शुरू हों चुकी है। शुरुआत तौर पर नए चने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। दरअसल, देश की जिन मंडियों में नए चने की आवक शुरु हुई है, वहां नया चना मौजूदा एमएसपी से ज्यादा भाव पर बिक रहा है। कई मंडियों में तो नया चना न्यूनतम समर्थन मूल्य से दोगुना दाम New Chana Mandi Bhav पर बिक रहा है। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है देश की टॉप मंडियों में इस समय नए चने का भाव New Chana Mandi Bhav क्या चल रहा है..

एमएसपी से दोगुने दाम पर बिक रहा नया चना

देशभर की मंडियों में नया चना New Chana Mandi Bhav अपनी चमक बरकरार रखे हुए है। जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की नया चना एमएसपी से दोगुनी कीमत पर बिक रहा है। मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार ने चने पर 5440 रुपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर रखा है, लेकिन देश की लगभग सभी मंडियों में नया चना एमएसपी से दोगुने दाम पर बिक रहा है। नए चने की कीमत से किसानों के चेहरे पर खुशी छाई हुई है।

देशभर की मंडियों में नए चने का भाव (New Chana Mandi Bhav)

New Chana Mandi Bhav | केंद्रीय कृष‍ि व क‍िसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, मंगलवार (19 दिसंबर) को गुजरात की जामनगर मंडी में नए चने को सबसे अच्छे भाव मिला। जहां, नया चना 14050 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका। जबकि, महाराष्ट्र की अकोला मंडी में नए चने को 9700 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिला।

ये भी पढ़ें 👉 मध्यप्रदेश की इन 2 मंडियों सोयाबीन 6000 रूपये क्विंटल पार बिक रहा, जानें देशभर में सोयाबीन का ताजा भाव

इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की मेदिनीपुर (पश्चिम) मंडी में नया चना 8500 रुपये प्रति क्विंटल, केरल की मंजेरी मंडी में 6300 रुपये प्रति क्विंटल और पलक्कड़ मंडी में 8000 रुपये प्रति क्विंटल New Chana Mandi Bhav के हिसाब से बिका। देश की अन्य मंडियों में भी नया चना औसतन 5440 के समर्थन मूल्य (एमएसपी) से ऊपर ही बिक रहा है।

यहां देखें अन्य फसलों की लिस्ट

बता दें कि किसी भी फसल का दाम उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करता है। ऐसे में व्यापारी क्वालिटी के हिसाब से ही दाम तय करते हैं। फसल जितनी अच्छी क्वालिटी की होगी, उसके उतने ही अच्छे दाम मिलेंगे। अगर आप भी अपने राज्य की मंडियों में अलग-अलग फसलों का दाम देखना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://agmarknet.gov.in/ पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े। 

यह भी पढ़िए…👉 सोया डीओसी के भाव दो माह की ऊंचाई पर पहुंचे लेकिन फिर भी सोयाबीन के भाव नहीं बड़े जानिए कब बढ़ेंगे भाव..

👉 जिन किसानों में अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए भाव को लेकर बड़ी अच्छी खबर, अब क्या भाव रहेंगे जानें..

नोट : – हमारा उद्देश्य किसानो तक सही जानकारी और सही समय पर पहुंचाना है। किसान साथियों मंडी में अपनी फसल ले जाने से पूर्व अपनी नजदीकी मंडी में अपनी फसल का भाव पता जरूर करें। चौपाल समाचार पर दिए जाने वाले सभी भाव सूची वहां की मंडी से प्राप्त होते हैं।

भाव दिए जाने के दौरान पूरी सावधानी रखी जाती है, फिर भी किसी भी प्रकार की त्रुटि होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए किसान साथी जो भी व्यापार करें, वह स्वयं के विवेक से करें। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के लिए चौपाल समाचार कि कोई भी जिम्मेदारी नहीं रहेगी।

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment