प्याज निर्यात शुल्क के विरोध में सड़कों पर उतरे किसान, उज्जैन, इंदौर सहित इन मंडियों में किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात शुल्क Onion export duty पर 40% निर्यात शुल्क लगाए जाने का जगह-जगह विरोध हो रहा है…

Onion export duty : मध्य प्रदेश की प्रमुख कृषि उपज मंडियों के सामने किसान प्याज पर लगाए गए 40% निर्यात शुल्क के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। किसानों ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है प्रदेश के उज्जैन इंदौर रतलाम नीमच मंदसौर से विरोध प्रदर्शन के समाचार मिल रहे हैं। गौरतला भाई की 2 दिन पहले केंद्र सरकार ने गौरतलब है कि 2 दिन पहले केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40% निर्यात शुल्क लगा दिया था।

केंद्र सरकार ने यह निर्णय प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए उठाया, लेकिन अब इसका जगह-जगह विरोध शुरू हो गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ इंदौर में भारतीय किसान संघ ने मंगलवार को कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया। किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। वहीं रतलाम में किसानों ने मंडी की नीलामी प्रक्रिया का बहिष्कार किया। किसानों की मांग Onion export duty है कि निर्यात शुल्क का निर्णय वापस लिया जाए। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। मालवा प्रांत के 15 जिलों में भी ज्ञापन दिए गए हैं।

👉 WhatsApp से जुड़े।

… तो सांसदों का घेराव किया जाएगा, मंडिया बंद कर दी जाएगी

Onion export duty निर्यात शुल्क के विरोध प्रदर्शन के दौरान इंदौर में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौर ने कहा कि सरकार इस फैसले को 15 दिन के अंदर वापस ले अन्यथा संघ देश के सभी सांसदों का घेराव करेगा। उन्होंने कहा, ‘निर्यात शुल्क से लागत भी नहीं निकल पाएगी। इससे हमारा काफी नुकसान होगा। सुनवाई नहीं हुई तो सांसदों का घेराव करने के साथ प्रांत की सभी मंडियों को बंद किया जाएगा।’

👉देवास मंडी में आया नया सोयाबीन, इस भाव बिका जानें …

रतलाम में किसानों का आंदोलन शुरु

केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात Onion export duty पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाने के विरोध में मंगलवार से किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। किसानों ने पहले मंडी गेट बंद कराया और फिर नीलामी में भी हिस्सा नहीं लिया। किसान मंडी परिसर में धरना देकर प्रदर्शन कर रहे है। उधर, किसानों के समर्थन में कांग्रेस भी मैदान में उतर आई है।

Onion export duty कांग्रेस ने मंडी में एक घंटे तक धरना देकर प्रदर्शन किया। इसके बाद दोपहर एक बजे एडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपना प्रदर्शन समाप्त किया। किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष राजेश पुरोहित ने कहा कि आंदोलन के अगले चरण के लिए बैठक की जा रही है । बैठक में निर्णय लेकर शीघ्र आंदोलन के अगले चरणों की घोषणा की जाएगी।

👉 WhatsApp से जुड़े।

4 माह पहले 60 पैसे प्रति किलो बिके थे प्याज

किसान प्याज के दामों Onion export duty में लंबे समय बाद बढ़ोतरी हुई है। मंडी में प्याज के दाम 2000 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक मिल रहा है, जिससे किसान कह रहे है लागत भी निकल रही है और लाभ भी मिल रहा है। मंदसौर मंडी में ही प्याज के दाम चार माह पहले 60 पैसे प्रति किलो पर भी पहुंच गए थे, इस दौरान अनेक किसान मंडी में ही अपने प्याज छोड़ गए थे। तब किसानों को भारी नुकसान हुआ था और लागत भी नहीं निकल पाई थी।

निर्यात शुल्क लगाए जाने का विरोध करते हुए किसानों ने कहा कि जब भी किसानों को उनकी उपज के दाम अच्छे मिलते है, तब सरकार निर्यात पर प्रतिबंध लगाकर या बाहर से फसल का आयात कर किसानों पर अत्याचार करती है। हाल ही में सरकार ने प्याज पर निर्यात शुल्क लगा दिया, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। जब दो रुपये किलो प्याज बिकता Onion export duty है, तब सरकार निर्यात व्यापारियों को प्रोत्साहन क्यों नहीं देती।

👉 गेहूं आयात शुल्क घटाने की चर्चा के बीच गेहूं के भाव नई ऊंचाई पर, गेहूं के ताजा रेट एवं आगे क्या भाव रहेंगे, जानें

कीमतों पर नियंत्रण के लिए लगाई ड्यूटी

टमाटर के बाद अब प्याज के दाम Onion export duty देशभर में लगातार बढ़ रहे हैं। कीमतों को काबू में रखने के लिए केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40% ड्यूटी लगा दी है। वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है कि प्याज पर निर्यात ड्यूटी 31 दिसंबर तक रहेगी। अभी तक इसके निर्यात पर कोई टैक्स नहीं वसूला जाता था। सरकार इस कदम से देश में प्याज की उपलब्धता बनाए रखना चाहती है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बीती 10 अगस्त को प्याज का ऑल इंडिया रिटेल प्राइस 27.90 रुपए प्रति किलो था, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2 रुपए प्रति किलो से ज्यादा है। यानी पिछले साल के मुकाबले प्याज 14 गुना महंगा हो चुका है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

गिर रहे प्याज के भाव

किसान संघ ने ज्ञापन में बताया की वित्त मंत्रालय द्वारा प्याज की कीमत Onion export duty कम करने की नियत से केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई हैं। जिससे प्याज के भाव मंडियों में गिर रहे है, इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। किसान पिछले तीन वर्षो से प्याज की फसल में नुकसान उठाता आ रहा है, यदि केंद्र सरकार किसानों का भला चाहती है तो प्याज निर्यात पर लगाई गई 40 प्रशित एक्सपोर्ट ड्यूटी को तुरंत हटाया जाए। अन्यथा आने वाले दिनों में भारतीय किसान संघ सभी सांसदों का घेराव करेगा।

MP की प्रमुख मंडियों में प्याज के भाव

  • इंदौर मंडी Onion export duty में टॉप क्वालिटी 1800 से 2200 रुपए प्रति क्विंटल, मीडियम क्वालिटी 1500 से 1600 रुपए क्विंटल
  • गोल्टा-गोल्टी 1000 से 1200 रुपए क्विंटल।
  • फुटकर भाव : 25 रुपए से 35 रुपए प्रति किलो क्वालिटी के अनुसार।
  • मंदसौर मंडी में प्याज के भाव 400 से 2023 रुपए

उज्जैन मंडी में प्याज़ का भाव

Onion export duty

  • एक्स्ट्रा सुपर 2-4 लॉट -: 1900₹ से 2100 क्विंटल
  • सुपर-: 1700-से 1900₹ क्विंटल
  • एवरेज माल-: 1200-से-1500₹
  • गोल्टा-: 1300-से-1700₹ ,
  • गोल्टी-: 600-से-1100₹
  • दागी माल -: 200-से-450 रूपए क्विंटल रहा।

नीमच मंडी में प्याज भाव 1270 से 2201 रू क्विंटल Onion export duty रहा।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉आने वाले सोयाबीन के सीजन में सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे, जानिए

👉 लंबे समय बाद सोयाबीन के भाव को लेकर अच्छी खबर, क्या भविष्य में सोयाबीन के भाव बढ़ने वाले हैं जानिए

👉 गेहूं का उत्पादन कम होने से भविष्य तेजी सूचक, गेहूं की कमी से खुले बाजार में तेजी, गेहूं के भाव एवं ताजा रिपोर्ट देखें…

👉लहसुन के भाव में जबरदस्त तेजी आने वाले समय में लहसुन के भाव क्या रहेंगे? जानिए

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment