लहसुन के साथ-साथ प्याज के भाव में भी तेजी, देखें आज के नीमच एवं इंदौर मंडी में प्याज, आलू, लहसुन के लेटेस्ट भाव..

MP की प्रमुख कृषि उपज मंडी नीमच एवं इंदौर में आलू, प्याज, लहसुन के भाव Onion garlic prices in Mandi आज क्या रहे आइए जानते हैं..

Onion garlic prices in Mandi | मध्य प्रदेश की प्रमुख कृषि उपज मंडी नीमच एवं इंदौर में लहसुन के अलावा प्याज के भाव में भी तेजी आई है। दोनों ही कृषि जिंसों की पैदावार इस वर्ष कम हुई है। नीमच कृषि उपज मंडी की लहसुन मंडी में अच्छे दाम मिलने से किसान काफी खुश दिखाई दिए। मंडी में ऊंटी किस्म की लहसुन बॉक्स क्वालिटी करीब 27 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिकी। जबकि औसत अधिकतम 20 से 22 हजार रुपए और न्यूनतम 8 हजार रुपए तक बिक रहा है। आज एक बेस्ट बॉक्स क्वालिटी की देशी लहसुन 21 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिकी।

Onion garlic prices in Mandi देशी लहसुन का उच्चतम औसत भाव करीब 21 हजार रुपए प्रति क्विंटल और न्यूनतम 6 हजार रुपए तक किसानों को मिल रहा है। मंडी में मंगलवार को लहसुन की लगभग 15 हजार बोरी की आवक देखने को मिली। इधर प्याज के भाव में भी तेजी आना शुरू हो गई है। गौरतलब है कि नीमच कृषि उपज मंडी प्रदेश की सबसे बड़ी औषधि और मसाला उपज मंडी है। जहां नीमच जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों और पड़ोसी राज्य राजस्थान के कई जिलों से किसान अपनी उपज लेकर आते हैं।

कृषि उपज मंडी नीमच में प्याज के भाव में तेजी आई है। केंद्र सरकार ने बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, बहरीन, मॉरीशस और संयुक्त अरब अमीरात जैसे छह देशों के लिए एक लाख टन प्याज निर्यात करने की अनुमति दी है। केंद्र ने मध्य पूर्व और कुछ यूरोपीय देशों के बाजारों के लिए विशेष रूप से उगाए गए 2000 टन सफेद प्याज के निर्यात की भी अनुमति दी है। इससे जहां एक ओर महाराष्ट्र और गुजरात के किसानों को राहत मिलेगी। वहीं दूसरी ओर लाल प्याज के भाव में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। नीमच एवं इंदौर मंडी में आज दिनांक 30 अप्रैल 2024 को प्याज लहसुन एवं आलू के क्या भाव रहे Onion garlic prices in Mandi जानते हैं..

आज के नीमच मंडी लहसुन भाव – Onion garlic prices in Mandi 

  • देशी स्पेशल बॉक्स क्वॉलिटी 16000 से 19000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • देशी स्पेशल फुल गोला 14000 से 15500 रुपए प्रति क्विंटल।
  • देशी फूल गोला लड्डु मिक्स 11500 से 14000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • देशी लड्डु मीडियम मिक्स 9000 से 11000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • देशी मीडियम 8000 से 9000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • देशी लहसुन खेत बोझ 9000 से 11500 रुपए प्रति क्विंटल।
  • देशी लहसुन मीडियम खेत बोझ 7000 से 10000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • देशी एवरेज 6000 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • स्टॉक लहसुन रेंज 8000 से 10500 रुपए प्रति क्विंटल। Onion garlic prices in Mandi

इंदौर मंडी में आलू प्याज लहसुन के भाव

इंदौर मंडी में आज Onion garlic prices in Mandi आलू की आवक 8 हजार कट्टे रही, जबकि उप्र से 4 गाड़ी आवक रही। वहीं प्याज आवक 42 हजार कट्टे तक रही। प्याज की आवक बढ़ने के साथ ही भाव में भी आंशिक तेजी देखी गई। व्यापार विशेषज्ञों का मानना है कि प्याज के भाव में आई आई यह तेजी अस्थाई तेजी है। मंडी में लहसुन की 10 हजार कट्टे की आवक रही। आवक बढ़ने के बावजूद भाव स्थिर रहे ।

Onion garlic prices in Mandi आलू चिप्स 2200 से 2300 ज्योति 2200 से 2300 एवरेज 1800 से 1900 गुल्ला 1500 से 1800 आगरा 1500 से 1800 प्याज महाराष्ट्र 1700 से 1800 लोकल 1500 से 1700 एवरेज 1200 से 1500 गोल्टा 1200 से 1500 गोल्टी 800 से 900 लहसुन सुपर बोल्ड 12000 से 16000 बोल्ड 10000 से 11000 एवरेज 9000 से 12000 बारीक 7000 से 9000 रुपए प्रति क्विंटल।

Onion garlic prices in Mandi

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉पशुओं के लिए बंजर जमीन पर उगने वाली नेपियर घास की खेती पर सरकार दे रही अनुदान, ऐसे उठाए लाभ..

👉गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहीं यह बड़ी बात..

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

नोट : – हमारा उद्देश्य किसानो तक सही जानकारी और सही समय पर पहुंचाना है। किसान साथियों मंडी में अपनी फसल ले जाने से पूर्व अपनी नजदीकी मंडी में अपनी फसल का भाव पता जरूर करें। चौपाल समाचार पर दिए जाने वाले सभी भाव सूची वहां की मंडी से प्राप्त होते हैं।

भाव दिए जाने के दौरान पूरी सावधानी रखी जाती है, फिर भी किसी भी प्रकार की त्रुटि होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए किसान साथी जो भी व्यापार करें, वह स्वयं के विवेक से करें। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के लिए चौपाल समाचार कि कोई भी जिम्मेदारी नहीं रहेगी।

Leave a Comment