मध्य प्रदेश में मौसम (Pre Monsoon) को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है आईए जानते हैं डिटेल..
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
Pre Monsoon | भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस वर्ष मानसून के जल्दी दस्तक देने का पूर्वानुमान जारी किया है। इधर मध्य प्रदेश में मानसून पूर्व की गतिविधियां शुरू हो चुकी है। सोमवार को भोपाल में बूंदाबांदी हुई। वहीं, सीहोर में बारिश हुई। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी तीन सिस्टम एक्टिवेट है। प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आंधी-बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग में पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि ऐसा ही मौसम आज मंगलवार को भी रहेगा। प्रदेश में आज एवं अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा (Pre Monsoon) मौसम, आइए जानते हैं..
एमपी के 38 जिलों में आंधी व बारिश की संभावना
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के 38 जिलों में आंधी बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन समेत 7 संभाग के 38 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट है। रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में मौसम साफ रहेगा और गर्मी बढ़ेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, 16 मई तक प्रदेश में आंधी, बारिश का अलर्ट है। जिन जिलों में सिस्टम की एक्टिविटी नहीं रहेगी, वहां गर्मी बढ़ जाएगी। उत्तरी हिस्से यानी, ग्वालियर-चंबल में आंधी-बारिश के साथ गर्मी का असर भी बना रहेगा। (Pre Monsoon)
इन जिलों में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा का मौसम बदलेगा। इन जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार से आंधी चल सकती है। (Pre Monsoon)
मौसम विभाग में आज भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा में आंधी-बारिश का अलर्ट है।
इधर दूसरी ओर सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान खजुराहो में रहा। जहां तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सतना में 40.7 डिग्री, रीवा में 40.5 डिग्री और नरसिंहपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं भोपाल में पूरे दिन धूप खिली रही, लेकिन शाम को मौसम बदल गया। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, रात में कई जिलों में बारिश हो सकती है। (Pre Monsoon)
अगले 3 दिन तक कैसा रहेगा
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वर्तमान में कुछ सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से एमपी में मौसम बदला है। 16 मई तक हल्की बारिश गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। इसके बाद गर्मी का असर बढ़ सकता है। (Pre Monsoon)
मौसम विभाग के मुताबिक 14 में बुधवार को भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अशोकनगर, गुना, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बुरहानपुर,,खंडवा, देवास, सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़ में आंधी चलने के साथ बारिश हो सकती है।
15 मई गुरुवार को इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, आगर-मालवा, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में तेज आंधी का अलर्ट है। यहां बारिश भी हो सकती है।
16 मई शुक्रवार को भोपाल, उज्जैन, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना में आंधी, बारिश का अलर्ट है। (Pre Monsoon)
इधर, देश के 29 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को हरियाणा, छत्तीसगढ़ समेत 29 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। असम, अरुणाचल सहित 5 राज्यों के कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। (Pre Monsoon)
राजस्थान के 21 जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में सोमवार शाम अचानक मौसम पलट गया। जयपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश शुरू हुई। सीकर और अजमेर में ओले भी गिरे।
वहीं, झारखंड, केरल और तमिलनाडु में उमस हो सकती है। बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हीटवेव की चेतावनी दी गई है। इन राज्यों में तापमान 35°C-43°C के बीच रहने का अनुमान है। अगले 4-5 दिन यही स्थिति बनी रहेगी। (Pre Monsoon)
मौसम, कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
यह भी पढ़िए…👉एमपी में 1600 करोड़ रु. की नई परियोजना को मिली मंजूरी, छोटी जोत वाले किसानों को मिलेगा फायदा, देखें डिटेल..
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
👉तारबंदी योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, आवेदन की पूरी प्रक्रिया जानिए..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.