गेहूं के वैश्विक उत्पादन में वृद्धि होगी, USDA ने जारी की रिपोर्ट, भाव यह रहेंगे, चना, मसूर, मूंग के दाम भी बढ़े

Prices of wheat gram lentil – गेहूं चना मसूर मूंग के भाव अभी यह है ….

Prices of wheat gram lentil ; अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) ने वर्ष 2022-23 की हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट में कहा है कि वैश्विक गेहूं उत्पादन में वृद्धि होगी। ऑस्ट्रेलिया एवं रूस में उत्पादन बढ़ेगा। ऑस्ट्रेलिया, यूरोपीय संघ, रूस एवं यूक्रेन से निर्यात बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है। गेहूं की वैश्विक खपत बढ़ने का अनुमान है। मार्च माह में गेहूं के वैश्विक भंडार में वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की गई है, लेकिन यह छह वर्ष के निम्न स्तर पर बना रहेगा।

गेहूं के भाव को लेकर यह रिपोर्ट जारी हुई

यूएसडीए ने वर्ष 2022-23 सीजन में गेहूं की कीमत 10 सेंट घटाकर 9 डॉलर प्रति बुशल कर दी है। गेहूं का वैश्विक (Prices of wheat gram lentil) उत्पादन 78.37 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले वर्ष 78.13 करोड़ टन का उत्पादन हुआ था। वर्ष 2021-22 में गेहूं का उत्पादन 77.93 करोड़ टन हुआ था।

भारत में गेहूं का उत्पादन 2022-23 में 10.30 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2021-22 में 10.95 करोड़ टन हुआ था। वर्ष 2022-23 में गेहूं का निर्यात 25 लाख टन हो सकता है, जबकि 2021-22 में 105.67 लाख टन हुआ था।

ओलावृष्टि से चने एवं अन्य फसलों को नुकसान हुआ

मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश और ओले गिरने से चने की फसल को नुकसान(Prices of wheat gram lentil) की आशंका है। जानकारों का मानना है कि चना उत्पादन इस सीजन 70 लाख टन से अधिक नहीं होने के आसार नहीं है। नाफेड और प्राइवेट स्टाक 22-25 लाख टन के आसपास बताया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए कीमतों में और तेजी की स्थिति बन सकती है।

डालर चने में अच्छी आवक के सामने लेवाली भी जोरदार रहने से भाव मजूबती पर टिके हुए हैं। कंटेनर में डालर चना (40/42) 11600, (42/44) 11400, (44/46) 11200, (58/60) 9300, (60/62) 9200, (62/64) 9100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।

चना, मूंग, मसूर के भाव में तेजी आई

देश दलहन फसल के मुख्य उत्पादक राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि से रबी की तैयार फसलों (Prices of wheat gram lentil) को भारी नुकसान का अनुमान है। इसके चलते बाजार में स्टाकिस्टों की कुछ दलहन में लेवाली बढ़ने और बिकवाल बेहद कमजोर होने के कारण चना, मसूर और तुवर की कीमतों में तेजी रही।

इंदौर में चना कांटा मंगलवार (21 मार्च 2023) को 100 रुपये बढ़कर 5300, मसूर 50 रुपये बढ़कर 5950 और तुवर 200 रुपये बढ़कर तुवर महाराष्ट्र सफेद 8000-8200, कर्नाटक तुवर 8200-8400, निमाड़ी तुवर 7300-8100 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई।

इसके समर्थन में दाल मिल मालिकों ने दालों के दामों भी बढ़ोतरी कर दी। चना दाल में 100, मूंग दाल-मोगर में 200 और मसूर दालम 50 रुपये की तेजी दर्ज(Prices of wheat gram lentil) की गई।

चना दाल 6500-6600, मीडियम 6700-6800, बेस्ट 6900-7000, मसूर दाल 7450-7550, बेस्ट 7650-7750, मूंग दाल 9750-9850, बेस्ट 9950-10050, मूंग मोगर 10150-10250, बेस्ट 10350-10450 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए।

यह भी पढ़िए…👇👇

एमपी में लाखों हेक्टेयर गेहूं चना सरसों की फसलें नष्ट हुई क्या CM की घोषणा के बाद किसानों को मिलेगी राहत जानिए

 

दलहन के दाम यह है 

चना कांटा 5300, विशाल 4850-4950, काबुली बिटकी 6000-6500, मीडियम (Prices of wheat gram lentil) काबुली 7200-8000, काबुली डॉलर 9000-9800, मसूर 5900-5950, तुवर महाराष्ट्र सफेद 8000-8200, कर्नाटक तुवर 8200-8400, निमाड़ी तुवर 7300-8100, मूंग 7600-8200, एवरेज 6700-7400, उड़द बेस्ट 7000-7400, मीडियम 5500-6600, हलकी 3000-4000 रुपए क्विंटल के भाव रहे।

दालों के दाम यह है

(Prices of wheat gram lentil)

चना दाल 6500-6600, मीडियम 6700-6800, बेस्ट 6900-7000, मसूर दाल 7450-7550, बेस्ट 7650-7750, मूंग दाल 9750-9850, बेस्ट 9950-10050, मूंग मोगर 10150-10250, बेस्ट 10350-10450, तुवर दाल 8900-9000, मीडियम 9700-9800, बेस्ट 10100-10300, ए. बेस्ट 10600-11400, व्हाइट रोज तुवर दाल 11900, उड़द दाल 8700-8800, बेस्ट 8900-9000, उड़द मोगर 9600-9700, बेस्ट 9800-9900 रुपए प्रति क्विंटल।

यह भी पढ़िए….👇👇

पीएम किसान योजना की तर्ज पर इस राज्य के किसानों को मिलेंगे ₹12000, कैसे मिलेगा लाभ जानें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment