सरसों फसल में देखा गया एफिड कीट का प्रकोप, बंपर पैदावार के लिए पूसा संस्थान ने जारी की सलाह

जानें, सरसों की फसल में एफिड किट के बचाव के तरीके एवं पूसा संस्थान (PUSA Advisory) की एडवाइजरी..

PUSA Advisory | इस समय गेंहू, सरसों सहित अन्य रबी फसलों में किट का प्रकोप देखा जा रहा है। ऐसे में पूसा संस्थान द्वारा समय समय पर किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की जाती है। किसानों को एडवाइजरी में बताया जाता है की, वह बंपर पैदावार के लिए क्या करें। मिली जानकारी के मुताबिक, सरसों में एफिड कीट का प्रकोप देखा गया है। जिसके समाधान हेतु पूसा संस्थान (भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान) ने किसानों के लिए जरूरी एडवाइजरी (PUSA Advisory) जारी की हैं।

एफिड कीट के नियंत्रण हेतु पूसा संस्थान (PUSA Advisory) की एडवाइजरी..

पूसा संस्थान की विशेषज्ञ टीम ने एडवाइजरी में बताया की सरसों की फसल में एफिड (Aphid) कीट नियंत्रण के लिए किसान अपने खेत में 5-6 पीली स्टिकी ट्रैप प्रति एकड़ लगाए। या रासायनिक समाधान हेतु डाईमेथोएट की 200 एम मात्रा को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर 1 एकड़ में तुरंत छिड़काव करें।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

ये भी पढ़ें 👉 चने की रिकॉर्ड पैदावार के लिए इस समय ये काम अवश्य करें किसान, मिलेगा बंपर मुनाफा

सरसों की फसल में एफिड कीट के लक्षण

PUSA Advisory | देश के विभिन्न क्षेत्रों में एफिड को लाही या माहू के नाम से जाना जाता है। सरसों की फसल में इस कीट का प्रकोप होने पर पैदावार में भारी कमी आती है। बड़ी संख्या में होने के कारण यह कीट कम समय में फसल को अधिक नुकसान पहुंचाते हैं।

यह किट भूरे एवं काले रंग के होते है, जो सरसों के फूलों एवं कोमल फलियों का रस चूसते हैं। जिससे फूलों की संख्या में कमी आती है एवं फलियों में दाने नहीं बन पाते हैं और प्रकोप बढ़ने पर पौधों का विकास रुक जाता है।

अन्य रबी फसलों हेतु भी जारी की एडवाइजरी

1. पपीते की फसल में मिलीबग कीट हेतु नियंत्रण :- इस समय कई जगहों पर पपीते की फसल में कीट की समस्या हो रही हैं। जिसके समाधान हेतु पूसा संस्थान (भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान – PUSA Advisory) ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पूसा संस्थान ने मिलीबग (Mealy bug) कीट के समाधान हेतु कार्बोसल्फॉन की 300 एमएल मात्रा को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर 1 एकड़ में छिड़काव करें। ध्यान रखें की छिड़काव के 1 महीने तक फलों को न खाएं।

2. आंवले की फसल झड़ने की समस्या हेतु समाधान :- पूसा संस्थान (भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान – PUSA Advisory) ने आंवले की फसल की झड़ने की समस्या को लेकर बताया की, इसके निदान हेतु प्लैनोफिक्स की 60 एमएल मात्रा को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर 1 एकड़ में छिड़काव करने की सलाह दी हैं।

3. पपीते में सर्कोस्पोरा लीफ़ स्पॉट वायरस नियंत्रण हेतु समाधान :- पूसा संस्थान (भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान – PUSA Advisory) की विशेषज्ञ टीम ने किसानों को बताया की फसल में एफिड सर्कोस्पोरा लीफ़ स्पॉट (cercospora leaf spot) वायरस का प्रकोप हुआ हैं। इसके समाधान हेतु किसान कारबेंडाजिम एंव मेंकोजेब की 300 ग्राम मात्रा को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर 1 एकड़ में छिड़काव करें।

👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 गेहूं के लिए वर्तमान मौसम प्रतिकूल.. 55 से 85 दिन की गेहूं की फसल में यह स्प्रे करें और गारंटेड पैदावार बढ़ाएं..

👉  नव वर्ष से एमपी के किसानों को मिलेगी यह बड़ी सौगात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे शुरुआत पढ़ें पूरी डिटेल..

👉 भारत के एडवांस फिचर वाले टॉप 5 महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर, जानें इन पॉवरफुल ट्रैक्टर की खासियत व कीमत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment