चने की रिकॉर्ड पैदावार के लिए इस समय ये काम अवश्य करें किसान, मिलेगा बंपर मुनाफा

चना की रोगमुक्त अच्छी पैदावार (Gram Cultivation) के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को कुछ जरूरी सलाह दी है।

Gram Cultivation | चना रबी सीजन में उगायी जाने वाली प्रमुख दलहनी फसल है. चने की अच्छी पैदावार लेने के लिए समय-समय पर कृषि काम करना जरूरी है। रोगमुक्त और स्वस्थ पैदावार के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने चना की खेती (Gram Cultivation) करने वाले किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। कृषि विशेषज्ञों द्वारा जारी इन सुझावों को फॉलो कर किसान चना का बंपर उत्पादन ले सकते हैं।

चने की अच्छी पैदावार के लिए जरूरी काम (Gram Cultivation)

चने की अच्छी पैदावार के लिए किसानों को इस समय कुछ जरूरी काम करना आवश्यक है। कृषि विशेषज्ञों के एडवाइजरी जारी करते हुए बताया की, वह चने की किस प्रकार रिकॉर्ड पैदावार ले सकते है:-

  • फूल आने से पहले जरूरत के अनुसार पानी दें। सर्दियों में बारिश न हो तो चने की फसल (Gram Cultivation) की शीर्ष शाखाएं तोड़ना बहुत जरूरी काम है।
  • 15-20 सेमी की ऊंचाई होती ही शाखाएं तोड़ लें। इससे इसकी वृद्धि रूक जाती है और शाखाएं अधिक फूटती हैं। इससे प्रति पौधा फूलों व पत्तियों की संख्या बढ़ जाती है जिससे उपज बढ़ जाती है।
  • कटुआ सूंडी के नियंत्रण के लिए 50 मिली साईपर मैथरिन 25 ई.सी. को 100 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़‌कें अथवा 10 किलोग्राम 0.4% फैनवालरेट धूड़ा प्रति एकड़ के हिसाब से धूड़ें।
  • फली छेदक सूंडी के नियंत्रण के लिए 200 मिली मोनोक्रोटोफॉस 36 एस.एल का 100 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड़ छिड़काव उस समय करें जब एक सूंडी प्रति एक मीटर लाइन पौधों पर मिलने लगे, पौधों पर 50% टांट पड़ गए हों।
  • Gram Cultivation फसल की कटाई फलियों के परिपक्व होने पर और पौधे सूखने शुरू हो जाए तब करनी चाहिए। दलहनी फसलों की कटाई जमीन की सतह से 4-5 सेमी ऊपर हसिया से करनी चाहिए।

चने की उपज बढ़ाने के अन्य तरीके

  • रोग मुक्त खेत में अनुसंशित किस्मों को उगाना चाहिए।
  • Gram Cultivation बीजों को राइजोबियम कल्चर से बुवाई से पहले उपचारित करना चाहिए।
  • उर्वरकों को इस्तेमाल पोरा द्वारा और बीज की बीजाई केरा द्वारा करना चाहिए।
  • फली छेदक का सही प्रबंधन होना चाहिए।
  • खेत खरपतवार से मुक्त होना चाहिए, साथ ही समेकित खरपतवार प्रबंधन की व्यवस्था करनी चाहिए।
👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 गेहूं के लिए वर्तमान मौसम प्रतिकूल.. 55 से 85 दिन की गेहूं की फसल में यह स्प्रे करें और गारंटेड पैदावार बढ़ाएं..

👉  नव वर्ष से एमपी के किसानों को मिलेगी यह बड़ी सौगात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे शुरुआत पढ़ें पूरी डिटेल..

👉 भारत के एडवांस फिचर वाले टॉप 5 महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर, जानें इन पॉवरफुल ट्रैक्टर की खासियत व कीमत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment