देशभर में छोटे पशुपालकों की मदद के लिए सरकार द्वारा Rashtriya Pashudhan Mission योजना चलाई जा रही है। जानें योजना की पूरी डिटेल।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Rashtriya Pashudhan Mission | पूरे देशभर के लिए छोटे पशुपालकों के लिए केंद्र सरकार सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना की शुरुआत की गई थी।
इस योजना के तहत छोटे पशुपालकों की मदद की जाती है और साथ ही पशुओं की नस्ल सुधार में भी कार्य किया जाता है। अगर आप भी एक छोटे पशुपालक है एवं इस राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना / Rashtriya Pashudhan Mission का लाभ लेकर आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते है तो, आइए आपको बताते है इस योजना की पूरी डिटेल…
क्या है राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना का उद्देश्य?
राष्ट्रीय पशुधन मिशन स्कीम (Rashtriya Pashudhan Mission) के तहत रोजगार सृजन, उद्यमिता विकास और प्रति पशु उत्पादकता में वृद्धि करने पर अधिक ध्यान दिया जाता है। छोटे जुगाली करने वाले पशु, कुक्कुट और सूअर पालन क्षेत्र और चारा क्षेत्र में उद्यमिता विकास के माध्यम से रोजगार का सृजन करना।
इसके अलावा नस्ल सुधार के माध्यम से प्रति पशु उत्पादकता में वृद्धि, मांस / अंडा / बकरी का दूध एवं ऊन और चारे के उत्पादन में वृद्धि करना है। बता दें कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन में तीन उप-मिशन होते हैं। जो कुछ इस प्रकार से हैं। पशुधन और कुक्कुट के नस्ल विकास पर उप-मिशन, फीड़ और चारा विकास पर उप-मिशन, नवाचार और विस्तार पर उप-मिशन Rashtriya Pashudhan Mission है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना से इतनी मिलेगी आर्थिक सहायता
Rashtriya Pashudhan Mission के तहत पशुपालकों को हैचिंग अंडों और चूजों के उत्पादन और उन चूजों को मदर यूनिट में चार सप्ताह तक पालने के लिए पैरेट फार्म, ग्रामीण हैचरी, ब्रूडर सहित मदर यूनिट की स्थापना करने के लिए (न्यूनतम 1000 पैरेंट लेयर्स के साथ) वित्तीय सहायता 25 लाख रुपये तक मिलती है। भेड़ और बकरी प्रजनन यूनिट की स्थापना करने के लिए करीब 50 लाख रुपये तक वित्तीय सहायता दी जाती है।
केंद्र या राज्य सरकार/विश्वविधालय के सूअर ब्रीडिंग फार्मों अथवा स्थानीय किसानों से उच्च वंश के गुणवत्ता वाले प्रजनन योग्य न्यूनतम 100 शिकारियों और 10 सूअरों के साथ ब्रीडर फार्म की स्थापना करने के लिए लगभग 30 लाख रुपये तक मदद मिलती है। इसके अलावा साइलेज या कुल मिश्रित राशन (टी.एम.आर) तैयार करने, चारा ब्लॉक बनाने या चारे के भंडारण की सुविधा के लिए चारा मूल्यवर्धन इकाई स्थापित करने के लिए करीब 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता के रूप में Rashtriya Pashudhan Mission उपलब्ध करवाई जाती हैं।
ये भी पढ़ें 👉 खुशखबरी ! ग्रामीण पीएम आवास योजना की राशि 1.20 लाख रुपए से बढ़कर होगी 2 लाख, देखें लेटेस्ट अपडेट.
स्कीम के लिए पात्र संस्थाएं एवं मानदंड
सरकार की इस सुविधा का लाभ निजी व्यक्ति, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) किसान सहकारिताएं (एफसीओ) संयुक्त देयता समूह (जेएलजी) और धारा 8 की कंपनियां सरलता से उठा सकती हैं। : Rashtriya Pashudhan Mission
वही स्कीम की मानदंड की बात करें तो, उद्यमी खुद प्रशिक्षित हो या परियोजना चलाने के लिए प्रशिक्षित विशेषज्ञों नियुक्त किया होना चाहिए। इसके अलावा स्वीकृत ऋण या स्व-वित्तपोषित परियोजनाओं में बैंक गारंटी होनी चाहिए। स्वयं की भूमि हो या लीज पर ली गई भूमि होनी चाहिए। इसके साथ ही केवाईसी से संबंधित दस्तावेज होने चाहिए।
राष्ट्रीय पशुधन मिशन में कहां करें आवेदन
Rashtriya Pashudhan Mission/ राष्ट्रीय पशुधन मिशन स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.nlm.udyamimitra.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले राज्य कार्यान्वयन एजेंसियों द्वारा आवेदन की स्क्रीनिंग पर जाना होगा। फिर ऋणदाता द्वारा ऋण की स्वीकृति करनी होगी।
इसके बाद राज्य स्तरीय कार्यकारिणी समिति (एस.एल.ई.सी) द्वारा अनुशंसा करना होगा। फिर आपको पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा सब्सिडी की स्वीकृति देनी होगी। अंत में सब्सिडी को जारी की जाती है और उसका वितरण किया जाता है। : Rashtriya Pashudhan Mission
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
किसान साथियों सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group
यह भी पढ़िए…👉खरीफ फसलों का MSP बढ़ाने के बाद अब पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाएगी सरकार, देखें डिटेल..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
DATAR SINGH LODHI manakund berasiya Bhopal mp