वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ के एक्टिव से एमपी सहित अन्य राज्यों का मौसम (Realtime weather) बदला। देखें मौसम पूर्वानुमान।
Realtime weather | अगले 5 दिनों तक मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में अब लू और तेज गर्मी से राहत मिलने वाली है। दरअसल, मौसम विभाग ने विभिन्न राज्यों के मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में कई जिलों के बारिश, ओले एवं तेज का अलर्ट जारी किया है। इस बीच पारे में गिरावट होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है।
इससे रात को हल्की ठंडी महसूस होगी। बताया जा रहा है की, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ के एक्टिव होने से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है।
आइए आर्टिकल में जानते है मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में कहां कैसा रहने वाला है मौसम (Realtime weather) …
मध्यप्रदेश के 42 जिलों में बारिश- ओले का अलर्ट
मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन तक तेज गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत 42 जिलों में बारिश Realtime weather होने, तेज आंधी चलने या ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम बदलने से दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी हो सकती है।
मौसम विभाग, भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया- वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ के एक्टिव होने की वजह से बारिश, ओले और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है। इस वजह से लू का असर नहीं रहेगा। पारे में गिरावट होगी।
शुक्रवार को मध्यप्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से के 17 जिलों में मौसम बदला रहेगा। ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा और जबलपुर संभाग के जिले- श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में हल्की बारिश, तेज आंधी Realtime weather और ओले गिर सकते हैं।
अगले 3 दिन ऐसा रहेगा एमपी का मौसम
12 अप्रैल को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, विदिशा सीहोर, अशोकनगर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर में हल्की बारिश हो सकती है।
13 अप्रैल को जबलपुर, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, मैहर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली में गरज-चमक और बारिश होने का अलर्ट है। Realtime weather इसके अलावा 14 अप्रैल को मौसम साफ हो जाएगा और एक बार फिर से पूरे प्रदेश में गर्मी का असर देखने को मिलेगा।
उत्तरप्रदेश का मौसम
यूपी मौसम विभाग Realtime weather ने आज 55 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। इस दौरान हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। 24 घंटे में प्रदेश के औसत तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
BHU में मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने कहा- पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदला है। उन्होंने कहा- पश्चिम से आ रही हवाओं में काफी मात्रा में नमी है। यूपी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव) बन रहा है। इसके चलते बारिश हो रही है।
अगले 3 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश Realtime weather हो सकती है। 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। जहां बारिश होगी, वहां कुछ देर के लिए तापमान में कमी आएगी। हालांकि, गर्मी से बहुत ज्यादा राहत के आसार नहीं हैं।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग Realtime weather के मुताबिक प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली,
अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में बारिश की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक राकेश ने बताया कि अगर ओले गिरते हैं तो किसानों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। खेतों में खड़ी पकी हुई गेहूं की फसल को भारी नुकसान होगा। अनुमान है कि 10-15% फसल खराब हो सकती है। Realtime weather
राजस्थान का मौसम
राजस्थान में आंधी-बारिश Realtime weather का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। मौसम सिस्टम के चलते बारिश और ठंडक बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस सिस्टम का असर आज कई जिलों में दोपहर बाद देखने को मिल सकता है।
आसमान में बादल छा सकते हैं। वहीं, 50KM की स्पीड तक धूलभरी आंधी चलने के साथ हल्की बारिश, बूंदाबांदी भी हो सकती है। कुल 20 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग Realtime weather के मुताबिक इस सिस्टम का असर 12 अप्रैल तक रहेगा, जबकि 14 अप्रैल से एक बार फिर से प्रदेश में गर्मी तेज होगी और हीटवेव का दौर शुरू होगा।
इससे पहले कल राज्य के दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा से लगते जिलों में आसमान में बादल छाए। झुंझुनूं, अलवर, सीकर, जयपुर, भरतपुर के एरिया में दोपहर बाद बादल छाए और कुछ जगह धूलभरी आंधी चली।
भरतपुर-अलवर का एरिया जो यूपी से लगता है, वहां कुछ जगहों पर देर शाम को हल्की बारिश, बूंदाबांदी हुई। राजधानी जयपुर में कल दिनभर आसमान साफ रहा और दिनभर धूप रही। जयपुर में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। Realtime weather
अगले 4 दिनों तक ऐसा रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग Realtime weather की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आज गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, झुंझुनूं, पाली, राजसमंद, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी और भीलवाड़ा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
वही 12 अप्रैल को झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, जयपुर, अजमेर, टोंक और भीलवाड़ा में बारिश की संभावना है। बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर और बांसवाड़ा के लिए येलो अलर्ट है।
13 अप्रैल को प्रदेश में मौसम Realtime weather साफ रहेगा और तापमान भी सामान्य रहने की संभावना है। 14 अप्रैल को राज्य में एक बार फिर तापमान बढ़ेगा और गर्मी तेज होने के साथ कई जिलों में हीटवेव चल सकती है।
इसे देखते हुए मौसम विभाग ने गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिले में हीटवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 14 अप्रैल को गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में हिटवेव का असर देखने को मिल सकता है
हिमाचल प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान
Realtime weather ; हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर भागों में आज बारिश के आसार हैं। खासकर कांगड़ा और कुल्लू जिला में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस सीजन में पहली बार ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है।
चंबा, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और लाहौल स्पीति जिलों में ओलावृष्टि और आसमानी बिजली को लेकर येलो अलर्ट दिया गया है। बीते 24 घंटे के दौरान भी शिमला, कुल्लू और सिरमौर जिला के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है।
इससे सेब, टमाटर, मटर, प्लम, आड़ू इत्यादि फसलों को नुकसान पहुंचा है और रात के तापमान में ओलावृष्टि की वजह से गिरावट आई है। मगर दिन का तापमान नॉर्मल से काफी ज्यादा बना हुआ है। Realtime weather
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कल अधिक ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मगर ज्यादातर भागों में मौसम साफ हो जाएगा। इससे गर्मी फिर से पसीने छुड़ाएगी।
हरियाणा का मौसम पूर्वानुमान
Realtime weather पिछले 24 घंटों के दौरान हरियाणा में बारिश एवं ओलावृष्टि हुई। चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 11 अप्रैल को भी हरियाणा के साथ पंजाब में गरज के साथ तेज हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके अलावा अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ ने कहा कि पिछले 3-4 दिनों से पूर्वी हवाएं चल रही हैं, लेकिन तापमान लगातार बढ़ रहा था।
जो पहले तापमान 36 डिग्री सेल्सियस था, अब वह 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। लगातार तापमान में बढ़ोतरी हुई। जो तापमान 10-15 अप्रैल के बीच होता है, वह 4-5 दिन पहले ही आ गया। इसका मुख्य कारण सूर्य की किरण सीधी धरती पर आना है। Realtime weather
उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता नहीं थी और बादलवाई भी नहीं थी, लेकिन एक पश्चिमी विक्षोभ 9 अप्रैल रात्रि से सक्रिय हो गया है। जिससे बादलवाई और बूंदाबांदी होगी। 14 अप्रैल के बाद तापमान में फिर बढ़ोतरी होगी।
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान
छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच फिर मौसम बदल गया है। मौसम विभाग Realtime weather ने अगले 5 दिन कुछ जगहों पर अंधड़ चलने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। वहीं आज 12 जिलों रायपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोंडागांव और बीजापुर में बूंदाबांदी हो सकती है।
गुरुवार को पेंड्रा, बलरामपुर, सरगुजा में बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) और ट्रफ एक्टिव है। इस वजह से आंधी-बारिश की स्थिति बन रही है। अगले 5 दिन प्रदेश के अलग अलग जिलों में ऐसी स्थिति रहेगी।
आज बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेंगी। गुरुवार को 42 डिग्री टेम्प्रेचर के साथ राजनांदगांव सबसे गर्म रहा। Realtime weather मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अप्रैल का तीसरा और चौथा सप्ताह तेज गर्मी वाला होगा। इस दौरान हीट वेव की स्थिति बनने की संभावना रहेगी।
दिन का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री तक ऊपर जा सकता है। तापमान 43-44 डिग्री और उसके आसपास पहुंच सकता है। वहीं रात में भी गर्म हवा के थपेड़े महसूस होगी। रायपुर में इस साल अप्रैल में दिन और रात का तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहेगा।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
यह भी पढ़िए…👉 योजना से 3,19,991 लाड़ली बहनों के नाम हटे, कल मिल सकती है योजना की 23वीं किस्त, देखें नया अपडेट
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.