जिन किसान साथियों ने रबी फसल को MSP पर बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन नही करवाया है वह जल्द करवा ले.
Registration process on MSP | रबी फसलों की कटाई शुरू हो गई है। ऐसे में किसान अपनी उपज समय पर बेच सकें इसके लिए कई राज्यों में किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया चल रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने पहले राज्य में चना, मसूर एवं सरसों के लिए पंजीयन तिथि 25 फरवरी तक रखी थी परंतु कई किसान इस दौरान अपना पंजीयन नहीं करा पाए थे।
जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने अब पंजीयन (Registration process on MSP) की अवधि की बढ़ाकर 10 मार्च कर दिया है। जिन किसानों ने पंजीयन नही कराया था वह choupalsamachar.in के इस लेख के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रकिया को देखकर अपना पंजीयन करा सकते है।
10 मार्च तक करा सकेंगे पंजीयन
इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि सरकार ने किसान हित (Registration process on MSP) में निर्णय लेते हुए चना, मसूर, सरसों के पंजीयन की तारीख को 15 दिन बढ़ा दिया है। किसान चना, मसूर, सरसों की उपज का पंजीयन पोर्टल पर 10 मार्च तक करा सकते हैं। पूर्व में पंजीयन की तारीख 25 फरवरी नियत की गई थी।
चना, मसूर एवं सरसो का MSP भाव
केन्द्र सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम में रबी फसलों के उपार्जन के लिये आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं। इस साल चने का समर्थन मूल्य 5335, सरसों का 5450, मसूर का 6000 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।
न्यूनतम समर्थन मूल्य क्या है?
MSP (एमएसपी) का फुल फार्म ‘Minimum Support Price’ (मिनिमम सपोर्ट प्राइस) होता है, जबकि हिंदी भाषा में इसे ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ कहते है। सरकार द्वारा एमएसपी (Registration process on MSP) की घोषणा फसलों की बुवाई से ठीक पहले की जाती है। इससे उस वर्ष फसल का उत्पादन अधिक या कम होनें पर किसानों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।
एमएसपी के माध्यम से किसानों की फसलों की कीमत कम होने पर भी उनकी आय में कोई उतार-चढ़ाव नहीं आता है। दूसरे शब्दों में यदि किसानों को मंडियों में अपनी फसल के बेहतर दाम (Registration process on MSP) नहीं मिलते है, तो सरकार उस फसल को एमएसपी खरीदती है। मार्केट में फसलों की कीमत घटने ता बढ़ने पर प्रत्यक्ष रूप से इसका प्रभाव किसानों पर ना पड़े इसीलिए सरकार द्वारा किसानों की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाता है।
यह भी पढ़िए….👇👇
PM किसान लाभार्थियों के लिए बड़ीखबर: इस दिन जारी होगी 13वी किस्त, आधिकारिक तिथि जारी
MSP पर मसूर की खरीदी 37 जिलों में की जाएगी
बता दे की, समर्थन मूल्य (Registration process on MSP) पर मसूर की खरीदी 37 जिलों राजगढ़, सतना, डिण्डोरी, विदिशा, सागर, रीवा, नरसिंहपुर, दतिया, रायसेन, पन्ना, दमोह, मण्डला, जबलपुर, शाजापुर, अनूपपुर, सिवनी अशोक नगर, कटनी, मंदसौर, आगर, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, छतरपुर, उमरिया, शिवपुरी, शहडोल, होशंगाबाद, भिण्ड, उज्जैन, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, रतलाम, बैतूल, नीमच, हरदा और धार में की जाएगी।
MSP पर सरसों की खरीदी 39 जिलों में की जाएगी
समर्थन मूल्य पर सरसों (Registration process on MSP) की खरीदी प्रदेश के 39 जिलों भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, मंदसौर, श्योपुरकलां, ग्वालियर, बालाघाट, टीकमगढ़, छतरपुर, नीमच, डिण्डोरी, मण्डला, दतिया रीवा, सिंगरौली, आगर, गुना, पन्ना, रतलाम, सतना, अशोकनगर, शहडोल, विदिशा, राजगढ़, सिवनी, अनूपपुर, सीधी, जबलपुर, शाजापुर, कटनी, उज्जैन, उमरिया, रायसेन, सागर, होशंगाबाद, दमोह, छिंदवाड़ा, बैतूल और हरदा में की जाएगी।
पंजीयन/रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
किसानों को अनिवार्य रुप से समिति स्तर पर पंजीयन हेतु आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर की जानकारी उपलब्ध करवाना होगा।
किसानों पंजीयन (Registration process on MSP) करवाते समय कृषक का नाम, समग्र आईडी नम्बर, ऋण पुस्तिका आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, बैंक का आईएफएससी कोड, मोबाइल नम्बर की सही जानकारी दें ताकि बाद में किसी प्रकार की असुविधा न हो। वनाधिकार पट्टाधारी एवं सिकमी किसानों के पास पंजीयन के लिए वनपट्टा तथा सिकमी अनुबंध की प्रति होनी चाहिए।
मोबाइल से पंजीयन/रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया – Registration process on MSP
- किसानों को खुद पंजीयन के लिये उन्हे अपने मोबाइल में गूगल पर e उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहां नीचे उन्हें दो विकल्प मिलेंगे- खरीफ (Registration process on MSP) और रबी।
- रबी के विकल्प में “रबी-2023-24” लिखा दिखेगा।
- उस पर क्लिक करने पर एक नई लिंक खुलेगी। उसमे दो ऑप्शन दिखेंगे।
- पहले ऑप्शन पर लिखा होगा- किसान पंजीयन/आवेदन सर्च।
- उस पर क्लिक करते ही नई लिंक खुलेगी, जिसमें खसरा नंबर, नाम, आधार नंबर, बैंक खाता संख्या आदि विकल्प दिखेंगे।
- इन सभी को भरकर किसान को सबमिट (नईउपज) बटन दबाना होगा।
- इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा।
- OTP दर्ज कर सबमिट (Registration process on MSP) करते ही किसान का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
यह भी पढ़िए…👇👇
पशुओं की खरीदी-बिक्री हुई ओर आसान, मोबाइल से घर बैठे खरीदें और बेचें पशु
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।