मध्यप्रदेश सरकार ने भावांतर योजना (Scheme Update) में आवेदन की तिथि को अब आगे बढ़ा दिया है। जानिए अब कब से कर सकेंगे आवेदन।
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
Scheme Update | मध्यप्रदेश में सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए हाल ही में भावांतर योजना लागू की है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सोयाबीन फसल का उचित दाम दिया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बुधवार को घोषणा करते हुए बताया कि भावांतर योजना के तहत पंजीयन की तारीख 10 अक्टूबर से घटाकर 3 अक्टूबर कर दी गई है।
साथ ही उन्होंने भाई दूज के बाद से हर माह बहनों के खातों में 1500 रुपए जमा करने का वादा भी दोहराया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों का कल्याण मध्यप्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए भावान्तर योजना (Scheme Update) लागू की गई है। किसानों को किसी भी हालत में घाटा नहीं होने देंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार किसानों को सोयाबीन का उचित मूल्य दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सोयाबीन के लिए एमएसपी प्रति क्विंटल 5328 रुपए घोषित की है। किसान संघों के सुझाव पर राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष सोयाबीन के किसानों को भावान्तर योजना (Scheme Update) का लाभ दिया जाएगा।
गुवाहाटी में निवेशकों से करेंगे मुलाकात
Scheme Update | मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 5 अक्टूबर को गुवाहाटी में निवेशकों से मुलाकात होगी। वहीं, किसानों के संबंध में उन्होंने कहा, मुझे बताया गया कि फसल तैयार है, इसलिए भावांतर योजना के पंजीयन की तारीख आगे बढ़ाने के बजाय अब 3 अक्टूबर से ही शुरू कर रहे हैं। किसान 24 अक्टूबर से माल मंडियों में फसल विक्रय कर सकेंगे।
अधिकारियों को दिए निर्देश
Scheme Update | सीएम ने यह भी कहा कि उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को किसी प्रकार का नुकसान न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है, और यदि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी भाव में अंतर आता है तो वह अंतर सरकार किसानों को देगी।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
कहां से करवा सकेंगे भावांतर योजना में पंजीयन | Scheme Update
किसान साथी जरूरी दस्तावेज बैंक खाता, पासबुक, आधार, खसरा-खतौनी और 2 फोटो के साथ भावांतर योजना में आवेदन कर सकते है। मध्यप्रदेश में सोयाबीन भावांतर योजना 10 अक्टूबर से शुरू अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 तक है। किसान अपने नजदीकी ई-उपार्जन केंद्र पर जाकर सोयाबीन का पंजीयन कर सकते हैं। भुगतान सीधे खाते में किया जाएगा।
एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
यह भी पढ़िए…👉 MSP से कम भाव पर सोयाबीन नहीं बिकेगा, सीएम ने शुरू की भावांतर योजना, फायदा कैसे मिलेगा, जानिए..
👉 एमपी में ई कृषि पोर्टल विभिन्न कृषि यंत्रों का आज लॉटरी परिणाम जारी
👉 शुरू होंगे लाड़ली बहना योजना में नए आवेदन! पात्र श्रेणी में आने वाली महिलाओं को मिलेगा मौका
👉 मिनी नंदिनी योजना में देसी गायों की डेयरी पर मिल रही 11.80 लाख रूपये तक की सब्सिडी
👉 पशुपालकों के लिए खुशखबरी! इस योजना में डेयरी फार्म खोलने पर मिल रहा 42 लाख का लोन और अनुदान..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.