एमपी किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने 3 जुलाई को सिंचाई यंत्रों का लॉटरी परिणाम (Sinchai Yantra Lottery) जारी किया। देखें डिटेल.
Sinchai Yantra Lottery | मध्यप्रदेश कृषि विभाग द्वारा किसानों को सिंचाई यंत्रों पर अनुदान की सुविधा देने के लिए राज्य में पीएम कृषि सिंचाई योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में 8 अप्रैल 2024 से लेकर 1 मई तक विभिन्न सिंचाई यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
जिनका लॉटरी परिणाम 3 जुलाई को पोर्टल पर जारी कर दिया है। अगर आपने भी कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन Sinchai Yantra Lottery किए थे तो, आप लॉटरी लिस्ट में अपना नाम देख सकते है। आइए आपको बताते है अपने गांव की लिस्ट कैसे देखें सकेंगे अपना नाम…
इन कृषि सिंचाई यंत्रों का जारी हुआ लॉटरी परिणाम
- सिंचाई उपकरण स्प्रिंकलर सेट,
- पंपसेट डीजल,
- पंपसेट विद्युत,
- पाईप लाईन सेट,
- रेनगन सिस्टम
- ड्रिप सिस्टम एवं मिनी स्प्रिंकलर इत्यादि। : Sinchai Yantra Lottery
पीएम सिंचाई योजना में कितना मिलेगा अनुदान?
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए कृषि कल्याण विभाग ने लक्ष्य जारी करती है। : Sinchai Yantra Lottery
योजना के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 % का अनुदान दिया जाएगा। तथा इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 % तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा की आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से भी सब्सिडी की जांच कर सकते है।
ये भी पढ़ें 👉 कृषि यंत्र की लॉटरी जारी, एमपी के इन किसानों को ही मिलेगा रोटावेटर एवं अन्य कृषि यंत्रों पर अनुदान
ऐसे देखें अपने गांव की कृषि सिंचाई यंत्र की लॉटरी लिस्ट
Sinchai Yantra Lottery | जिन किसानों ने योजना के अंतर्गत निम्न कृषि सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ लेने हेतु आवेदन दिए थे। वह नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार लिस्ट में अपना नाम देख सकते है, जो की इस प्रकार से है:-
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग (https://farmer.mpdage.org/) पर जाना होगा।
- यहां आपके सामने 2 विभाग के कॉलम दिखाई देंगे। एक संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी का और दूसरा संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग।
- इनमें से संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग पर क्लिक करें। : Sinchai Yantra Lottery
- अब आपके सामने अनुदान हेतु आवेदन करें, सब्सिडी कैलकुलेटर, यंत्र तथा दरें, लॉटरी परिणाम के कॉलम दिखाई देंगे।
- यहां लॉटरी परिणाम के कॉलम पर क्लिक करें। लॉटरी परिणाम पर क्लिक करते ही आपके सामने प्राथमिकता सूची का नया पेज ओपन हो जाएगा।
- बस सिर्फ यहां पर आपको कुछ बेसिक डिटेल भरनी होगी। जैसे की वित्तीय वर्ष, विभाग, जिला, यंत्र, कृषक वर्ग, जोत श्रेणी, जेंडर, लॉटरी दिनांक इत्यादि।
- ध्यान रहे, जानकारी भरते सामने आपको यह विशेष ध्यान रखना होगा की, विभाग में आप कृषि कल्याण तथा कृषि विकास विभाग का ही चयन करें। : Sinchai Yantra Lottery
- अब सबमिट के बटन पर क्लिक करके लॉटरी परिणाम आसानी से देख सकते है। यहां आपकी लॉटरी देखने की प्रक्रिया समाप्त होती है।
वेटिंग वाले किसानों को भी ऐसे मिलेगा लाभ
Sinchai Yantra Lottery | बता दे की, कृषि विभाग आवेदन के लिए एक सीमित लक्ष्य जारी करती है। यानी उदाहरण के तौर पर समझे की, योजना में 20 या 40 किसानों को ही कृषि सिंचाई यंत्र सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। यदि आवेदन जारी लक्ष्य से ज्यादा होते है, तो ऐसे किसानों को वेटिंग में रखा जाता है। यदि कोई चयनित किसान बाद में कृषि सिंचाई यंत्र नही लेना चाहता है तो उसकी जगह वेटिंग के पहले किसान को योजना का लाभ दिया जाएगा।
लॉटरी देखने में समस्या आने पर यहां संपर्क करें
यदि किसान भाइयों को लॉटरी लिस्ट Sinchai Yantra Lottery देखने में या योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो वह दिए गए नंबर या मेल के माध्यम से कृषि विकास विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है:-
- दूरभाष क्रमांक : 0755-4935001
- वैकल्पिक नंबर : 0755-4935002
- ई-मेल आईडी: dbtagrisupport@crispindia.com
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
किसान साथियों सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group
यह भी पढ़िए….👉प्याज की उपज में 20% की कमी, प्याज के मंडी भाव में 8 रु. किलो का उछाल, आगे क्या स्थिति रहेगी, देखें..
👉खरीफ फसलों का MSP बढ़ाने के बाद अब पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाएगी सरकार, देखें डिटेल..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.