किसानों के लिए खुशखबरी ; सोलर पंप के लिए सरकार देगी 90% सब्सिडी (Solar Pump Subsidy), कैसे उठाएं फायदा जानिए..
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
Solar Pump Subsidy | सोयाबीन को समर्थन मूल्य पर खरीदने के स्थान पर मध्य प्रदेश सरकार ने भावांतर योजना को पुन शुरू किया है। भावांतर योजना 2017 18 में भी शुरू की गई थी लेकिन उसे दौरान इस योजना का पर्याप्त लाभ किसानों को नहीं मिल पाया था यही कारण है कि किसान संगठन इस योजना को लेकर नाराज हैं। हालांकि कई किसान इस योजना के पक्ष में भी दिखाई देते हैं। भावांतर योजना में किसानों ने रुचि दिखाते हुए पंजीयन करवाया है।
इधर दूसरी ओर इसी नाराजगी के को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी स्कीम शुरू की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसके लिए हाल ही में घोषणा की है, जो इसी माह से लागू हो गई है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा के पश्चात अब सोलर पंप पर सब्सिडी 90% तक कर दी गई है अर्थात किसानों को अब योजना के तहत 10% राशि जमा तीन हॉर्स पावर तीन एवं पांच हार्स पावर का सोलर पंप Solar Pump Subsidy लगेगा। क्या है पूरी योजना एवं कैसे इसका लाभ मिलेगा, आइए जानते हैं..
यह है पूरी योजना
गौरतलब है कि जून 2025 में मप्र में पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना का शुभारंभ हुआ था। इस योजना के अंतर्गत किसानों को तीन एवं पांच हार्स पावर के सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही है इस योजना के तहत अब सब्सिडी की राशि बढ़ाई गई है। सीएम ने यह भी कहा कि किसान बची हुई बिजली सरकार को बेचकर अतिरिक्त आमदनी कर सकते हैं। Solar Pump Subsidy
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों के हित में बड़ी घोषणा की है। सोलर पंप लेने पर किसानों को अब 60 की जगह राज्य सरकार 90 प्रतिशत सब्सिडी देगी। यानी किसान को मात्र 10 प्रतिशत ही देना होगा।
मुख्यमंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक सोलर पंप लेने के लिए किसानों को 40 प्रतिशत राशि स्वयं देनी पड़ती थी, अब मात्र 10 प्रतिशत राशि ही देनी होगी। Solar Pump Subsidy
मुख्यमंत्री ने बताया कि पांच हार्स पावर के कनेक्शन में किसान को मात्र 7500 देना होगा, राज्य सरकार 51000 रुपये की सब्सिडी देगी। जिन किसानों के पास तीन हार्स पावर का कनेक्शन है, वह 10 प्रतिशत शुल्क देकर पांच हार्स पावर का कनेक्शन अपग्रेड करा सकते हैं।
सीएम ने कहा – सभी किसानों को योजना का लाभ दिलाएंगे
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रदेश के 30 लाख स्थाई पंप कनेक्शन और दो लाख अस्थाई पंप कनेक्शन वाले किसानों को बधाई देते हुए कहा कि किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, चरणबद्ध रूप से हम सारे किसानों को उसका लाभ दिलाएंगे। Solar Pump Subsidy
उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को विद्युत पंप से एक स्टेप अधिक पावर केपिसिटी का सोलर पावर पंप दिया जाएगा अर्थात तीन हार्स पावर (एचपी) वाले किसान को पांच एचपी का सोलर पावर पंप और पांच एचपी वाले किसान को 7.5 एचपी का सोलर पावर पंप दिया जाएगा। किसान सोलर पंप लगाएं, अतिरिक्त बिजली सरकार को बेचें।
इसी माह से लगेंगे सब्सिडी वाले सोलर पंप
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव किसानों के बीच पहुंचे। इस दौरान राजगढ़, सीएम हाउस और सीहोर में किसान सम्मेलन में सीएम ने कहा कि सोलर पंप लगाने पर अब किसानों को 90% तक की सब्सिडी मिलेगी। इससे बिजली के अस्थाई कनेक्शन के खर्च से बचत होगी। पहले यह सब्सिडी 40% थी। हालांकि यह घोषणा पहले भी हो चुकी है। Solar Pump Subsidy
प्रदेश में इस योजना के तहत अब तक लगभग 80 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है। वहीं, 15 हजार किसानों ने लेटर ऑफ एग्रीमेंट (एलओए) भी कर लिया है। पहला सोलर पंप इसी महीने मंदसौर और नीमच में लगना शुरू होगा ।
सीएम ने कहा- जैसे किसी किसान के पास 3 एचपी का बिजली पंप है तो उसे 5 एचपी का सोलर पंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान सोलर पंप से बिजली के खर्च बचाएं। बिजली बचे तो उसे सरकार को बेचकर आमदनी जुटाएं। Solar Pump Subsidy
अब 90% मिलेगी सब्सिडी
योजना में किसान को पंप की कीमत का 10% देना होगा, 90% सरकार देगी। पहले यह अनुपात 40:60 था। यानी अब 5 हार्स पावर पंप के लिए किसान को 7,500 रुपए देने होंगे। सरकार 51 हजार रुपए सब्सिडी देगी। Solar Pump Subsidy
आवेदन करने के लिए यह करें :– cmsolarpump.mp.gov.in या जिले के ऊर्जा विकास निगम / कृषि विभाग से संपर्क करें।
यह दस्तावेज लगेंगे – आधार, खसरा खाता, पासबुक और फोटो । Solar Pump Subsidy
किसानों को यह मिलेगा फायदा
सोलर पंप से किसान को सालभर में बिजली – डीजल पर 40 से 50 हजार रु. तक की बचत होगी। 2 से 3 साल में पंप की लागत निकल आती है। लगभग 15 साल तक मुफ्त सिंचाई मिलती है। गौरतलब है कि जून 2025 में पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना शुरू हुई। राज्य 60% व केंद्र 30% सब्सिडी देगा। इस योजना के तहत प्रदेश के 30 लाख किसानों को पंप देने का लक्ष्य रखा गया है। Solar Pump Subsidy
हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूखे खेत को अगर पानी दे दिया जाए, तो फसल सोना हो जाती है, हम प्रदेश के हर खेत तक पानी पहुंचाएंगे। प्रदेश का सिंचाई रकबा अब 52 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है। Solar Pump Subsidy
राजस्थान के साथ पार्वती-काली सिंध-चंबल (पीकेसी), उत्तर प्रदेश के साथ केन-बेतवा और महाराष्ट्र के साथ ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना से राज्य सरकार ने सिंचाई का रकबा 100 लाख हेक्टेयर तक करने का लक्ष्य रखा है। पुरानी सरकारों ने मां नर्मदा के जल का उपयोग नहीं किया। आज वही नर्मदा सिंचाई, पेयजल और उद्योगों को पानी उपलब्ध कराती है।
किसानों के हित में है भावांतर योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि भावांतर योजना किसान हित में सरकार की एक बड़ी पहल है। राज्य सरकार ने सोयाबीन की फसल काटने से पहले ही राशि बांटना शुरू कर दिया है। शासकीय स्तर पर गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया जाएगा। Solar Pump Subsidy
हमें अपने दोस्तों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। यह मुख्यमंत्री निवास नहीं, किसानों का अपना आवास है, जब चाहें, यहां आएं। भावांतर योजना दोबारा शुरू होने पर नौ लाख से अधिक सोयाबीन उत्पादक किसानों से पंजीयन कराया।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि भावांतर योजना किसानों के लिए एक वरदान बनेगी। Solar Pump Subsidy
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
यह भी पढ़िए….👉 3 से 5 सिंचाई में 70 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज देने वाली गेहूं की नई वैरायटी हुई रिलीज, देखें डिटेल..
मध्य क्षेत्र के लिए गेंहू की नई किस्म पूसा अनमोल HI 8737, उपज 78 क्विंटल, बुकिंग शुरू हुई
कृषि मंत्रालय ने आलू की 4 नई उन्नत किस्मों को दी मंजूरी, जानें इनके बारे में..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें।