कृषि मंत्री ने एमपी में सोयाबीन (Soybean), पीएम आवास योजना एवं किसानों को लेकर बड़ी घोषणा की है, आइए देखते हैं डिटेल..
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
Soybean | मध्य प्रदेश में देवास जिले के कन्नौद में आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किए।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जिले में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोयाबीन (Soybean) एवं किसानों के लिए कई घोषणा की।
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कई प्रकार से प्रयास कर रही है। इसके तहत सोयाबीन की फसल को लेकर बड़ा केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है।
वहीं तुअर, उड़द, मसूर के समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर भी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों एवं फसलों (Soybean) को लेकर क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं..
MSP पर खरीदी जाएगी तुअर, उड़द, मसूर
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थवयवस्था की रीढ़ है और किसान इसकी आत्मा है। किसान की खेती अगर अच्छी होगी तो यह भगवान की ही पूजा होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खेती कैसे आगे बढ़े, यही प्रयास रहता है। (Soybean)
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि तुअर, उड़द, मसूर को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा। गेंहू को भी एमएसपी पर खरीदा जायेगा। (Soybean)
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
किसानों की बनाई जा रही एक यूनिक आईडी
श्री चौहान ने कहा कि यूपीआई की तरह अब एक यूनिक किसान आईडी बन रही है जिससे एक ही जगह किसान का पूरा रिकार्ड हो जायेगा। रिमोट सेन्सिंग के माध्यम से अब खराब फसल का सही आंकलन किया जाता है जिसमें कोई भी गड़बड़ नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल कृषि इन्फ़्रास्ट्रक्चर बना रहे हैं। किसान की जिन्दगी कैसे बेहतर हो इसमें दिन और रात लगे हुए हैं।(Soybean)
सोयाबीन को लेकर यह की बड़ी घोषणा
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि सोयाबीन (Soybean) के दाम कम हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं आने वाले दिनों में ब्राजील जा रहा हूं वहां सोयाबीन की फसल बंपर होती है। मैंने वैज्ञानिकों को निर्देश दिये हैं कि हाईब्रिड सोयबीन (Soybean) के बीज तैयार करें जिससे सोयाबीन का उत्पादन ज्यादा हो।
सोयाबीन (Soybean) के अलावा भी जो तेल आयात होता था उस पर कोई शुल्क नहीं लगता था जिससे सोयाबीन का दाम और कम हो जाता था। इस बार साढ़े 27 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है जिससे देश के किसानों की सोयाबीन (Soybean) सस्ते दामों पर नहीं बिके।
कृषि मंत्री ने कहा – अब प्याज के भाव भी बढ़ेंगे
कृषि मंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्याज के निर्यात पर पहले 40 प्रतिशत शुल्क लगाया गया था जिसे बाद में 20 प्रतिशत किया गया और उसे अब जीरो प्रतिशत कर दिया है। चावल के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को भी हटा दिया गया है।
आलू, प्याज और टमाटर के दाम भी बहुत कम हो गये हैं। सरकार ने यह तय किया है कि राज्य सरकार की एजेंसी के माध्यम से आलू, प्याज और टमाटर को दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में बेचेगी तो ट्रैक्टर का किराया सरकार देगी।
पीएम आवास योजना को लेकर दिए यह निर्देश
केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 10,400 मकान सरकार बनने के बाद देवास विधानसभा को दिये हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को पिछले साल 14 लाख आवास दिये गये हैं। आने वाले दिनों में 5 लाख और आवास आवंटित किये जाएंगे। श्री चौहान ने कहा कि यही कोशिश है कि हर बहन का पक्का मकान हो, चाहे छोटा ही हो। 30 अप्रैल तक सर्वे चलेगा जिनका नाम अभी तक नहीं आया है वो भी इसमें आ जायेंगे। (Soybean)
उन्होंने कहा कि पक्का आवास देने के लिए तीन परिवर्तन किये गये हैं। पहले जिसकी आमदनी 10 हजार रुपये होती थी उसे आवास नहीं मिलता था लेकिन अब यह सीमा बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दी है। अब टू व्हीलर और 5 एकड़ तक जमीन वालों को भी पक्के आवास दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सेल्फ सर्वे का प्रावधान भी किया गया है।
श्री चौहान ने कहा कि एक सपना है गरीबी मुक्त गांव बनाने का जिस पर जिला प्रशासन भी ध्यान दे, कोई भी गरीब न रहे। उन्होंने कहा कि हरेक परिवार के एक न एक सदस्यों को हम आजीविका के काम से जोडेंगे। स्वयं सहायता समूह की दीदीयों का उदाहरण देते हुए श्री चौहान ने कहा कि यहां 11,800 लखपति दीदीयां हर महीने 10 हजार रुपये से ज्यादा कमाती हैं। लखपति दीदी अभियान से देवास की गरीब दीदीयों, कन्याओं को जोड़ें। इनके प्रशिक्षण और अन्य कामों में भी सरकार पूरी ताकत के साथ खड़ी है।
उन्होंने कई सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हरेक को आजीविकाओं से जोड़ेंगे। इसी तरह से एक दिन ग़रीब के गरीबी के बोझ को दूर कर गरीब मुक्त गांव बनायेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गौरवशाली, वैभवशाली, सम्पन्न, समृद्व भारत का निर्माण हो रहा है। विकसित भारत के लिए हर गांव को विकसित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी सुविधाओं से लैस विकसित गांव चाहिए।
जल जीवन मिशन को लेकर श्री चौहान ने यह कहा
इस अवसर पर श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान में किसानों को राहत देने के लिए मां नर्मदा का पानी यहां जल्दी ही आने वाला है, योजना को स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि जल जीवन मिशन के तहत अब नल के जरिए पीने का पानी हर घर में ही आयेगा।
केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों से योजना को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने अधिकारियों ने कहा कि वह कार्य योजना के कार्यान्वयन में इस प्रकार से प्रतिबद्ध होकर कार्य करें कि पानी की समस्या से जुझना ना पड़े। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम नेता नहीं l, सेवक हैं। भगवान जीवित जागृत कहीं देखता हूं तो जनता में ही देखता हूं। देवी मां के दर्शन अपनी बहनों और बेटियों में करता हूं। जनता की सेवा ही हमारे लिए भगवान की पूजा है।(Soybean)
एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप 👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
यह भी पढ़िए…महिलाओं के लिए नई सरकारी इंटर्नशिप स्कीम, हर महीने 20 हजार रूपये की होगी कमाई, देखें डिटेल…
👉 मुर्गीपालन व्यवसाय शुरू कर रहे है? 1 करोड़ 40 लाख तक की सब्सिडी के लिए 13 अप्रैल तक यहां करें आवेदन
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.