सोयाबीन का भारी-भरकम स्टाक है सोयाबीन Soybean price forecast बेचने में कब है फायदा आइए जानते हैं..
Soybean price forecast | सोयाबीन की खेती अब किसानों के लिए इतनी फायदेमंद नहीं रह गई है, जितनी 2 साल पहले थी। इसकी वजह सोयाबीन के भाव में लगातार कमी होना है। सोयाबीन के भाव कम होने के कारण किसानों को लगातार घाटा हो रहा है। पिछले 2 साल से यही स्थिति बनी हुई है। इतना ही नहीं पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष सोयाबीन के भाव में ओर कमी हो गई है।
देखा जाए तो गत वर्ष सोयाबीन अधिकतम 5750 और बीज वाला 7000 से 9500 प्रति क्विंटल Soybean price forecast तक बिका था। इस वर्ष सोयाबीन अधिकतम 4850 और बीज वाला 6500 रुपए तक बिका। गत वर्ष से 1000 रुपए की मंदी चल रही है। दो साल से सोयाबीन रोककर रखने के बाद भी नुकसान ही मिल रहा है।
गत और इस वर्ष सोयाबीन उपज को लेकर किसान और स्टाक व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा है। फिलहाल करोड़ों रुपए का सोयाबीन होल्ड पर चल रहा है। मंडी व्यापारी तेजी-मंदी सामान्य बताते हैं लेकिन व्यापार जाम हो, इसे अच्छा नहीं मानते हैं। इस समय स्टॉक से गोदाम फुल चल रहे हैं।
इस महीने अर्थात दिसंबर माह में सोयाबीन के भाव Soybean price forecast में ज्यादा तेजी मंदी नहीं आएगी, ऐसा व्यापार विशेषज्ञों का मानना है। विशेषज्ञ बताते हैं कि नए वर्ष में एक बार फिर सोयाबीन के भाव में उछाल आने आएगा। सोयाबीन भाव से संबंधित पूरी जानकारी आईए जानते हैं..
दीपावली के बाद सोयाबीन के भाव लगातार टूटे
दीपावली के पहले सोयाबीन के भाव Soybean price forecast कम थे, लेकिन दीपावली के बाद सोयाबीन के भाव में तेजी आई थी, जो तकरीबन एक पखवाड़े तक रही, लेकिन इसके बाद लगातार भाव में कमी होती गई। सोयाबीन के लगभग में लगातार कमी होने का प्रमुख कारण सोया तेल की डिमांड नहीं होना है। जिसके कारण सोया तेल के भाव में लगातार कमी आ रही है इसका असर सोयाबीन के भाव पर पड़ रहा है।
इधर कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण पाम तेल की कीमतों में भी गिरावट देखी जा रही है। कमजोर निर्यात के चलते उत्पादन में गिरावट का असर नहीं दिख रहा है। देश में सोयाबीन Soybean price forecast की आवक 4 लाख बोरी की रही जिसमें से मध्यप्रदेश में एक लाख 75 हजार बोरी की दर्ज की गई। इंदौर स्थित छावनी मंडी में सोयाबीन 4900 सरसों निमाड़ी 6400-6600 रायडा 5100 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया।
👉मंडी भाव WhatsApp से जुड़े।
विदेशी बाजारों में सोयाबीन भाव में बड़ी तेजी-मंदी नहीं
यूएसडीए रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील में सोयाबीन Soybean price forecast का उत्पादन 1.2 प्रतिशत घटकर 1610 लाख टन होने का अनुमान व्यक्त किया है। हालांकि उत्पादन पूर्व अनुमान से कम होगा, किंतु गत वर्ष से अधिक होगा। ब्राजील की एजेंसी सफ्रास और मर्काडो ने देश की सोया फसल का अनुमान 161.38 मिलियन टन से घटाकर 158.23 मिलियन टन कर दिया गया है। सोयाबीन की बोवनी 88.1 प्रतिशत पूरी हो गई है, जबकि गत वर्ष 97.3 प्रतिशत हो चुकी थी।
ब्राजील में सोयाबीन की नई फसल फरवरी-मार्च में शुरू हो जाएगी। केंद्रीय एजेंसी कोनाब ने मासिक रिपोर्ट में बताया है कि अक्टूबर एवं आधे नवंबर में मौसम काफी शुष्क रहने से सोयाबीन Soybean price forecast की अगैती फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। बीज के अंकुरण की हालत अनियमित एवं अनिश्चित देखी गई। नमी के अभाव में अधिक तापमान पौधे के जीवन के लिए बाधित हुआ है। उनका आकार छोटा रह गया है।
इसके अलावा औसत दर में गिरावट आना स्वाभाविक है। हालांकि नवंबर के दूसरे पखवाड़े में वर्षा हुई, किंतु बहुत देर से। इससे फसल की रिकवरी नहीं हो सकी। वर्षा के पहले कुछ क्षेत्रों में फसल सूख चुकी थी। उल्लेखनीय है कि ब्राजील में विश्व में सोयाबीन Soybean price forecast का सबसे प्रमुख उत्पादक एवं निर्यातक देश है। वर्ष 2022-23 के सीजन में 1546 लाख टन सोयाबीन उत्पादन का अनुमान लगाया गया था।
सोयाबीन के भाव में तेजी आने के संकेत
बीते कारोबारी सप्ताह में सोयाबीन Soybean price forecast का बाजार सपाट बंद हुआ था। कम दामों पर किसानों ने बिकवाली से पैर पीछे खींच लिए थे। इसके बाद प्लांटों की ओर से निचले दामों पर रिकवरी आई है। महाराष्ट्र और मप्र के प्लांटों ने दाम में थोड़ी वृद्धि की। इस बीच शादी ब्याह की भी खाद्य तेलों में पूछताछ दिख रही है। इससे सोयाबीन के भाव में तेजी आने के संकेत मिलने लगे हैं। प्लांट ने खरीदी भाव सुधारे। इससे सोयाबीन तेल के दामों में भी 10 से 15 रुपये का सुधार हुआ।
ये भी पढ़ें 👉 एमएसपी से दोगुनी कीमत पर बिक रहा गेहूं, जानें देश की 5 टॉप मंडियों में गेंहू के भाव
भारतीय सोयामील का निर्यात बढ़ा
Soybean price forecast | सोयाबीन के दाम स्थिर होने से भारतीय सोयामील का निर्यात बढ़ा। जारी तेल वर्ष 2023-24 में भारत के सोयामील की मांग वैश्विक बाजार में बढ़ती दिख रही है। दि सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सोपा) ने आंकड़े जारी किए हैं। तेल वर्ष के पहले दो महीनों में ही सोयामील निर्यात में 38 प्रतिशत की वृद्धि नजर देखी जा रही है। वियतनाम और बांग्लादेश से सोयामील में अच्छी खरीद बनी हुई है।
सोयामील का शिपमेंट 2.50 लाख टन बढ़ गया है। बीते साल अक्टूबर नवंबर के दो माह में सोयामील निर्यात सिर्फ 1.81 लाख टन था। हालांकि देश में सोयामील की मांग स्थिर बनी हुई है। बीते साल के समान 13 लाख टन है। इस साल सोयाबीन के दाम Soybean price forecast एक सीमा में रहने के कारण भी भारतीय सोयामील वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी है लिहाजा विदेशी खरीदी कर रहे हैं निर्यात बढ़ता दिख रहा है। महाराष्ट्र से खबर आ रही है कि सोयाबीन की फसल में पीली मोजेक का प्रकोप हुआ है। इससे पांच जिलों की 15 प्रतिशत फसल प्रभावित हुई है। ये सभी क्षेत्र विदर्भ के हैं।
कब बढ़ेंगे सोयाबीन के भाव
सोयाबीन के भाव Soybean price forecast सोयाबीन तेल पर निर्भर हैं इसके अलावा सोयाबीन की वैश्विक पैदावार पर भी सोयाबीन के भाव निर्भर हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि सोयाबीन की वैश्विक पैदावार का परिदृश्य जनवरी माह में पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा। इसके बाद जनवरी के अंतिम सप्ताह में सोयाबीन का भाव बढ़ने की पूरी संभावना है, यह स्थिति मार्च तक रहेगी। इस दौरान सोयाबीन बेचना उचित रहेगा।
हालांकि बाजार की धारणा है कि तेल में ज्यादा Soybean price forecast तेजी की उम्मीद नहीं है। प्लांटों के दाम भी 5500 से ऊपर नहीं जाएंगे। इससे ऊंचे दामों में प्लांट खरीदी के इच्छुक नहीं रहेंगे। तेजी सीमित दायरे में ही रहेगी। ऐसे में बाजार की प्रवृत्ति भी प्राफिट बुक करने वाली रहेगी। सीबोट पर सोया तेल सुधरकर जनवरी सौदे 50.63 डालर पर बंद हुआ। इसने भी तेल को सहारा दिया है।
सोयाबीन के भाव में तेजी के चांस ज्यादा नहीं होने से आगामी दिनों में स्टॉक वाले 50 फीसदी की बिक्री कर सकते हैं। क्योंकि मार्च सन 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आगे बड़ी तेजी का आसार नहीं लगने से कोई रिस्क नहीं उठाना चाहते है। प्लांटों को जरूरत हो तो 100-200 रुपए भाव बढ़ाकर खरीदी कर अपना काम चला लेते हैं। इस साल स्पीड से प्लांट Soybean price forecast नहीं चले।
सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव
Soybean price forecast | अवी एग्रो उज्जैन 4900, बंसल मंडीदीप 4925, बैतूल आइल 5025, धानुका सोया 4975, धीरेंद्र सोया नीमच 4975, दिव्य ज्योति 4875, गुजरात अंबुजा 4825, हरिओम रिफाइनरी 4975, केएन एग्री इटारसी 4881, खंडवा आइल 4925,
लिविंग फूड शुजालपुर 4925, एमएस साल्वेक्स नीमच 4950, नीमच प्रोटीन 4950, प्रकाश 4970, रामा फास्फेट धरमपुरी 4850, आरएच साल्वेक्स सिवनी 5050, श्रीमहेश आइल रिफाइनरी शिप्रा 4850, सोनिक बायोकेम मंडीदीप 4900, स्नेहिल सोया देवास 4920, अंबिका कालापीपल 4900 रुपये प्रति क्विंटल।
👉मंडी भाव WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
डेली मंडी भाव देखने के लिए विजिट करें चौपाल समाचार (choupalsamachar.in)
⚡ व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡
यह भी पढ़िए..👉 जिन किसानों में अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए भाव को लेकर बड़ी अच्छी खबर, अब क्या भाव रहेंगे जानें..
👉 सोयाबीन भाव की सप्ताह में कैसी तेजी नरमी रही एवं आगे दीपावली बाद भाव की क्या स्थिति रहेगी, जानें..
👉 सोयाबीन प्लांट के भाव में तेजी आने पर आती है सोयाबीन के भाव में तेजी, जानिए आज के प्लांट भाव..
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।