सोयाबीन प्लांट के भाव में तेजी आने पर आती है सोयाबीन के भाव में तेजी, जानिए आज के प्लांट भाव..

सोयाबीन के भाव सोया प्लांट के भाव पर निर्भर करते हैं। सोयाबीन प्लांट के आज के भाव Today Soybean plant bhav क्या है जानें..

Today Soybean plant bhav | दीपावली त्यौहार के कुछ दिन पहले सोयाबीन के भाव में तेजी आई है यह तेजी सोयाबीन प्लांट के भाव में तेजी आने से आई है। सोयाबीन प्लांट के भाव बढ़ने पर सोयाबीन के भाव में बढ़ोतरी होती है और सोयाबीन प्लांट के भाव सोया तेल की खपत पर निर्भर करते हैं।

फिलहाल बाजार में सोया तेल की मांग अच्छी बनी हुई है। इसकी एक और वजह यह है कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन की मांग में वृद्धि होना। विश्व के स्तर पर सोयाबीन की फसल को लेकर जो उतार चढ़ाव होते हैं। उसका सीधा असर देश में सोयाबीन के भाव पर पड़ता है। आईए जानते हैं आज क्या रहे सोयाबीन प्लांट Today Soybean plant bhav भाव..

भारतीय बाजारों में खाद्य तेलों के दाम मजबूत

Today Soybean plant bhav : अर्जेंटीना से टाइट सप्लाई के कारण सोयामील रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। चीन द्वारा ब्राजीलियाई सोयाबीन की खरीदी रद करने की अफवाहों ने सीबीओटी में तेजी को हवा दी है। ब्राजील के किसानों ने 2023-24 में 38.41 प्रतिशत सोयाबीन बोवनी की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 52.31 प्रतिशत बोवनी हुई थी।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।   

सीबीओटी सोया तेल मजबूत होने के कारण भारतीय बाजारों में खाद्य तेलों के दाम मजबूत बोले गए। इसके चलते सोयाबीन और सोय तेल के दाम सुधारकर बोले जा रहे है। इंदौर स्थित छावनी मंडी में सोयाबीन Today Soybean plant bhav नया 4800-5300, सरसों निमाड़ी 6300, राइड़ा 4900-5100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

ये भी पढ़ें 👉 सोयाबीन प्लांट के भाव में आई तेजी, दीपावली के पहले सोयाबीन किस भाव बिकेगा जाने..

भाव में तेजी के बावजूद मंडियों में बढ़ी आवक

इंदौर मंडी में इस सीजन में सोयाबीन Today Soybean plant bhav की आवक सर्वाधिक 9 लाख बोरी से अधिक रही। ऐसी आशा है कि दीपावली पूर्व तक आवक का दबाव बना रहेगा। किसानों को उनकी उपज के अच्छे भाव उपज रहे हैं। कुछ व्यापारियों ने 4000 से 4500 रुपए बिकने की संभावना व्यक्त की थी, उन्हें निराशा हाथ लगी है।

सोयाबीन में अब मंदी के संयोग कम

सामान्यतः कृषि मंत्रालय उत्पादन आंकलन उद्योग एवं व्यापारियों से अधिक होता है, किंतु इस बार 115 लाख टन का अनुमान जारी कर चौंका दिया है। इससे यह तो तय हो गया है कि सोयाबीन Today Soybean plant bhav में अब मंदी के संयोग कम है। सोयाबीन की आवक बढ़ने के साथ क्रशिंग बढ़ेगी और तेल की आपूर्ति में सुधार होगा।

त्योहारी ग्राहकी जिस मान से निकलना चाहिए, उस मान से अभी तक तो नहीं निकली है। एकंदर में उपभोक्ता क्रयशक्ति कमजोर है। हालांकि खाद्य तेलों में मांग तो निकलेगी, किंतु जोरदार निकलेगी। इसमें अभी भी आशंका रखी जाती है।

आज प्लांटों की सोयाबीन खरीदी भाव 

Today Soybean plant bhav : बैतूल ऑयल 5150 रुपये, सतना 5125 रुपये, अडानी नीमच 5100 रुपये, शुजालपुर – विदिशा 5050 रुपये , अवि 5050 रुपये, स्कॉयलार्क 5100 रुपये , धीरेंद्र सोया 5060 रुपये , हरिओम 5050. रुपये, केएन इटारसी 5025 रुपये , लाभांषी देवास 5025 रुपये , घाटाबिल्लौद 5075 रुपये, आयडिया 5050 रुपये, खंडवा ऑयल्स 5075 रुपये, लिविंग फूड 5075 रुपये,

मित्तल सोया 5050 रुपये, नीमच प्रोटिन 5050 रुपये, आरएच सिवनी 5050 रुपये, सावरिया इटारसी 5050 रुपये , सोनिक 5050 रुपये, सालासर 5075 रुपये, स्नेहिल 5050 रुपये, सूर्याफूड 5050 रुपये, वर्धमान कालापीपल 5050 रुपये , जावरा 5000 रुपये, विप्पी 5000 रुपये, गुजरात अंबूजा 5000 रुपये, दिव्यज्योति पीथमपुर 5000 रुपये, पचोर 4975 रुपये , एमएस 5000 रुपये, पतंजलि 5000 रुपये, रामा 5000 रुपये, महेश 5000 रुपये,

Today Soybean plant bhav : सोयाबीन धानुका 5125 , लक्ष्मी 5050, एमएस साल्वेक्स 5075, प्रकाश 5090, केएन एग्री 5075, खंडवा आइल 5050, रामा 5000, अंबिका कालापीपल 5050, बैतूल सतना 5125, नीमच 5100, केपी निवाड़ी 4975, स्नेहिल 5075, एमएस पचोर 5075, रुचि 5025, प्रेस्टीज 5050, नीमच प्रोटीन 5100, सांवरिया 5050, सूर्या 5100, बंसल मंडीदीप 5050 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए।

ये भी पढ़ें 👉 क्या टमाटर की तरह प्याज के भाव भी ₹200 किलो होंगे, जानें विशेषज्ञों से सटीक जानकारी

एमपी की प्रमुख मंडियों में सोयाबीन के भाव

  • बदनावर मंडी : 3925 से 6350 रू,
  • आष्टा मंडी : 2410 से 5701 रू,
  • उज्जैन मंडी : 2100 से 5611 रू,
  • रतलाम मंडी : 3400 से 5550 रू,
  • नामली उपमंडी : 3850 से 4901 रू,
  • मंदसौर मंडी : 4300 से 4900 रू,
  • इंदौर संयोगितागंज मंडी : 2700 से 4975 रू,
  • इंदौर लक्ष्मीबाई नगर मंडी : 1000 से 5240 रू,
  • देवास मंडी : 4000 से 5016 रू,
  • धार मंडी : 2980 से 5552 रू,
  • नागदा मंडी :4350 से 5051 रू,
  • नीमच मंडी : 4651 से 4921 रु,
  • विदिशा मंडी : 4400 से 4980 रू,
  • शुजालपुर मंडी : 4800 से 5000 रू,
  • सागर मंडी : 4200 से 490 रू,
  • खातेगांव मंडी : 4200 से 4550 रू,
  • बैतूल मंडी : 4000 से 5000 रू,
  • धामनोद मंडी : 3255 से 5355 रू,
  • छिंदवाड़ा मंडी : 4400 से 5100 रू,
  • सनावद मंडी : 3940 से 4945 रू,
  • खंडवा मंडी : 3877 से 4800 रू,
  • टिमरनी मंडी : 3850 से 4871 रू,
  • शाजापुर मंडी : 3500 से 4999 रू,
  • राजगढ़ मंडी : 3800 से 5140 रू,
  • गुना मंडी : 2260 से 5161 रुपए क्विंटल बिक रहा। : Today Soybean plant bhav

राजस्थान की मंडियों में सोयाबीन के भाव

  • कोटा मंडी : 4000 से 4900 रू,
  • बारां नई मंडी : 4800 से 4950 रू,
  • इटारसी मंडी : 4700 से 4900 रू,
  • पिपरिया मंडी : 4400 से 4800 रू,
  • देवली मंडी : 4300 से 4750 रू,
  • रामगंज मंडी : 4650 से 4870 रुपये प्रति क्विंटल रहा। : Today Soybean plant bhav

NOTE : दिए गए मंडियों के भाव 31 अक्टूबर 2023 के अनुसार है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।   

यह भी पढ़िए….👉 प्याज के भाव में आई तेजी कब तक रहेगी, जानिए विशेषज्ञों से सटीक जानकारी..

👉 खाद-बीज की दुकान के लिए 10वी पास को भी मिलेगा लाइसेंस, जानें जरूरी दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया..

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment