सोयाबीन के भाव को लेकर महत्वपूर्ण खबर, आने वाले दिनों में सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे या घटेंगे जानिए..

सोयाबीन के भाव का आने वाले समय में क्या Soybean price forecast भविष्य रहेगा आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट..

Soybean price forecast | सोयाबीन के भाव को लेकर किसानों के लिए अच्छी खबर है। जैसा की सोयाबीन के भाव पिछले 2 वर्ष से कम बने हुए थे, लेकिन लंबे समय के बाद अप्रैल माह के पहले सप्ताह में सोयाबीन के भाव में हल्की सी तेजी आना शुरू हुई। सोयाबीन के भाव में आई यह तेजी क्या स्थाई रहेगी एवं सोयाबीन के भाव कितना बढ़ेंगे एवं आने वाले समय में क्या फिर से गिरावट होगी। आइए इस रिपोर्ट में सब कुछ जानते हैं.. 

सोयाबीन के भाव की चमक लौटी

मंडियों में सोयाबीन के भाव Soybean price forecast चमक वाले बनते जा रहे है। सोयाबीन के प्रमुख कारोबारी बताते हैं कि जल्द ही प्लांटों की बिल्टी भाव ऑफर 5000 रुपए के पार होंगे। 12 अप्रैल को नीमच बिल्टी भाव 4925 रुपए 30 पैसे ऑफर किए गए। स्टॉक वालों को अच्छी भाव वृद्धि का भरोसा है। इधर स्टाक होल्ड वाले किसान उपज बेचने लगे है। नई उपज की तैयारी के लिए रुपयों की जरूरत होने से 80 फीसदी किसान सोयाबीन बेचना चाह रहे है।

इधर बीज में भी खरीददार आने लगे है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले सीजन के पहले सोयाबीन के भाव में तेजी की संभावना अधिक है। सोयाबीन बीज के कारोबार में आरयीएस 1135 जेएस 9560, जेस 2172, एनआरसी 150, ब्लैक बोर्ड और 2117 की मांग अधिक बताई जा रही है। गौरतलब है कि आरयीएस 1135 इस सीजन में सबसे अधिक दाम पर बिकने वाली सोयाबीन की वैरायटी रही।

विदेश में सोयाबीन की स्थिति 

सोयाबीन के भाव Soybean price forecast विदेशी बाजार पर अधिक निर्भर रहते हैं। ब्राजील, अर्जेंटीना, अमेरिका में अधिक पैदावार एवं वाहन प्रभाव कम होने के कारण भारतीय बाजारों में सोयाबीन के भाव कम हो जाते हैं। ब्राजील में सोयाबीन का भाव 38 डॉलर प्रति क्विंटल अर्थात लगभग 3200 प्रति क्विंटल है। ऐसे में यह सोयाबीन भारतीय सोयाबीन से कम दाम पर आयात होता है।

लेकिन अब ब्राजील में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सोयाबीन के उत्पादन में कमी हुई है। जिससे सोयाबीन के आयात में कमी। हालांकि दूसरे दूसरी ओर कई विशेषज्ञ ऐसा भी मानते हैं कि सोयाबीन के भाव में ज्यादा तेजी नहीं आएगी क्योंकि वर्ष 2024 में अमेरिका में सोयाबीन की बोवनी बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। घरेलू बाजार में अप्रैल-मई माह में सरसों की आवक का भारी मात्रा में दबाव रहेगा। इससे तेजी पर ब्रेक लगा रहेगा।

👉 मंडी भाव WhatsApp से जुड़े।

कनाडा एवं चीन में सोयाबीन की खपत बड़ी 

सबसे अधिक सोयाबीन की डिमांड Soybean price forecast चीन में रहती है, चीन सबसे ज्यादा सोयाबीन की आपूर्ति ब्राजील से करता है। सोयाबीन का सबसे बड़ा आयातक देश चीन है। बताया जा रहा है कि इस वर्ष चीन सोयाबीन का अधिक आयात करेगा। इधर दूसरी ओर कनाडा में खाद्य तेल में गिरावट का अनुमान जताया गया है। कनाडा में प्रमुख रूप से करेला कनौला के तेल का उपयोग किया जाता है।

कनाड़ा कृषि विभाग के अनुसार मार्च की रिपोर्ट में कनौला का उत्पादन 183 लाख टन का अनुमान लगाया गया है। जबकि वर्ष 2022-23 में 187 लाख टन का उत्पादन हुआ था। कनाड़ा से कनौला की आपूर्ति 201 लाख टन होने का अनुमान है। जबकि पिछले सीजन में 202 लाख टन की आपूर्ति हुई थी। : Soybean price forecast

कनौला का औसत भाव 2023-24 में 10 डॉलर कम किया गया है। विभाग का कहना है कि कनौला का केरी ओव्हर स्टॉक वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन रहने की आशा है। यह वर्ष 2022-23 में 15.06 लाख टन और वर्ष 2024 25 में 16.50 लाख टन रहने का अनुमान लगाया गया है।

Soybean price forecast चालू वर्ष में कनौला का भाव 685 कनाड़ाई डॉलर प्रति टन अर्थात लगभग 41500 रुपए प्रति निश्चित किया गया है। वर्ष 2024-25 भाव घटाकर 625 कनाड़ाई डॉलर किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कनौला की खेती वर्ष 2023-24 में 88.55 लाख हेक्टेयर रहने का अनुमान लगाया गया है। जबकि वर्ष 2022-23 में 85.96 लाख हेक्टेयर में खेती हो सकी। कनाडा और चीन की स्थिति को देखते हुए सोयाबीन के भाव में आने वाले समय के दौरान बेहतरी की उम्मीद बनी हुई है। : Soybean price forecast

यह है सोयाबीन के भाव में मंदी का कारण

सोयाबीन के मंडी Soybean price forecast कारोबारी भाव गिरावट का प्रमुख कारण विदेशी बाजार में भाव तेजी से घटना बता रहे हैं। अर्जेंटीना में सोयाबीन की कटाई के बाद मार्केट में इसकी भारी आवक आने से बढ़ती तेजी को बड़ा झटका लग गया। जानकारी के अनुसार यह वर्ष सोयाबीन का नहीं होने से खेल चल रहा है। किसानों ने तो 200 की तेजी आते ही बेचना शुरू कर दिया था।

मंडी नीलाम में इस समय 4650 से 4750 के भाव सामान्य सोयाबीन के चल रहे थे। सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव 4975 नीमच लाइन के बने हुए हैं। इंदौर तरफ के सोयाबीन प्लांट के भाव 4800 से 4825 रुपए के बताए गए है। इंदौर मंडी में सोयाबीन 4600-4850, सरसों निमाड़ी 5800, एवरेज 5400-5600, राइड़ा 4600-4800 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

आने वाले समय में सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे

सोयाबीन के भाव Soybean price forecast मांग एवं आपूर्ति पर निर्भर करते हैं। पैटर्न की डिमांड अधिक होने का सीधा असर सोयाबीन के भाव पर पड़ता है। अप्रैल माह के शुरुआत से लेकर अब तक यही देखने को मिला। प्लांटों की डिमांड अच्छी होने के कारण सोयाबीन खरीदी भाव 25 रुपए से लेकर 150 रुपए तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। वर्तमान में प्लांट खरीदी भाव 4750 से 4900 रुपये प्रति क्विंटल तक बोले गए।

व्यापारियों का कहना है कि वैवाहिक सीजन शुरू होने से आगे सोया तेल की मांग में इजाफा हो सकता है। व्यापार विशेषज्ञ बताते हैं कि इस समय पोर्ट पर खाद्य तेलों का स्टॉक बेहद कम होने से प्लांटों पर निर्भता बढ़ गई है जिसके चलते प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी जोरों पर है। इधर, सोया तेल में फिलहाल उठाव कुछ कमजोर देखा गया जिससे कुछ प्लांट भावों में आंशिक कटौती कर माल बेच रहे हैं, लेकिन लंबी मंदी नजर नहीं आ रही है। : Soybean price forecast

आने वाले समय में क्या सोयाबीन के भाव में गिरावट होगी

सूत्रों के अनुसार पोर्ट पर सोया तेल में बढ़त के बावजूद, साल्वेंट प्लांटों ने अपने भाव Soybean price forecast अधिक नहीं बढ़ाए क्योंकि मांग के प्रेशर फिलहाल कमजोर है। पिछले कुछ हफ्तों में सन आयल और सोया तेल का आयात बढ़ रहा है। सन आयल की अधिक आपूर्ति और प्रतिस्पर्धी दरों से उच्च स्तर पर सोया तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ेगा।

इसके बाद यह अनुमान लगाया जाने लगा है कि सोयाबीन के भाव में ज्यादा तेजी आने की संभावना बहुत कम है। विशेषज्ञों के अनुसार सोयाबीन के भाव आने वाले कुछ महीनो के दौरान 5000 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास ही बने रहेंगे। आने वाले समय के दौरान सोयाबीन के भाव में ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है। : Soybean price forecast

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

भारतीय सोयाबीन को अर्जेंटीना से मिलेगी कड़ी टक्कर

अर्जेंटीना विश्व में सोयाबीन का तीसरा सबसे प्रमुख उत्पादक एवं निर्यातक देश है, जबकि सोया तेल एवं सोयामिल Soybean price forecast के निर्यात में प्रथम स्थान पर रहता है। भारत में परंपरागत रूप से सोया तेल का सर्वाधिक आयात अर्जेंटीना से ही होता है। शानदार उत्पादन होने की उम्मीद से वहां सोयाबीन का घरेलू बाजार भाव घटकर नीचे आ गया है जिसे देखते हुए किसानों ने अपने स्टाक की बिक्री की गति धीमी कर दी है।

दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना में सोयाबीन की अगेती बोवनी वाली फसल की कटाई की तैयारी जोर-शोर से आरंभ हो गई है। देश के अधिकांश भाग में मौसम साफ होने से किसानों को फसल काटने में सुविधा हो रही है। अर्जेंटीना में इस बार सोयाबीन के बोवनी क्षेत्र में बढ़ोत्तरी हुई और मौसम तथा वर्षा की हालत अनुकूल रहने से औसत उपज दर में सुधार आने के संकेत मिल रहे हैं।

हालांकि, विभिन्न एजेंसियों एवं संघों- संगठनों द्वारा अर्जेंटीना में सोयाबीन के उत्पादन का अलग-अलग अनुमान लगाया जा रहा है, मगर सबका आंकड़ा 500 लाख टन या इससे ऊपर ही है। 2022-23 सीजन के दौरान अर्जेंटीना में भयंकर सूखा पड़ने से सोयाबीन का उत्पादन लुढ़ककर 224 लाख टन पर सिमट गया था जो पिछले कई वर्षों का न्यूनतम स्तर था। उसके मुकाबले 2023-24 के वर्तमान सीजन के उत्पादन दोगुने से भी ज्यादा बढ़ने के आसार हैं। यदि ऐसा ही उत्पादन रहता है तो भारतीय सोयाबीन को अर्जेंटीना से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। : Soybean price forecast

प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी भाव

Soybean price forecast एबीआयएस 4875 अडाणी 4925 अग्रवाल 4925 अवी 4850 बंसल 4875 बैतूल सतना 4975 बैतूल 4975 कोरोनेशन 4880 धानुका 4965 धीरेंद्र 4965 दिव्य ज्योति 4900 हरिओम 4955 केएन एग्री 4875 लाभांषी 4900 आयडिया 4920 केपी सॉल्वेक्स 4900 खंडवा 4875 मित्तल 4875,

एमएस सॉल्वेक्स 4975 नीमच प्रोटीन 4975 पतंजलि 4840 प्रेस्टीज 4900 रामा फास्फेट 4800 राम जानकी 4890 आरएच सॉल्वेक्स 4900 सिंहल न्यूट्रिशन्स 4950 सांवरिया 4925 श्रीमहेश 4850 सोनिक 4875 सालासर 4925 स्नेहिल 4950 स्कायलार्क 4850 सूर्या 4950 वर्धमान 4875 विप्पी 4820 रुपए। : Soybean price forecast

👉 मंडी भाव WhatsApp से जुड़े।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉सोयाबीन के भाव में तेजी आई, प्लांटों ने खरीदी भाव बढ़ाए, जानिए प्लांटों एवं मंडी के भाव..

👉 समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी को लेकर केंद्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, पढ़िए डिटेल..

👉गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहीं यह बड़ी बात..

👉समर्थन मूल्य गेहूं उपार्जन के भुगतान संबंधी एक आदेश ने किसानों में खलबली मचाई, पढ़िए डिटेल..

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment