सोयाबीन भाव की साप्ताहिक समीक्षा एवं आने वाले सप्ताह में सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे, व्यापार विशेषज्ञों से जानिए..

बीते सप्ताह में सोयाबीन के भाव (Soybean Price Weekly) में क्या तेजी मंदी रही एवं आने वाले सप्ताह में सोयाबीन के भाव कैसे रहेंगे आइए जानते हैं..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Soybean Price Weekly | दीपावली के बाद पिछले सोमवार को मध्य प्रदेश की अधिकांश मंडियों में मुहूर्त के सौदे हुए थे। इन सौदों में सबसे अधिक सोयाबीन के भाव पर सभी की निगाहें रही।

इंदौर एवं उज्जैन कृषि उपज मंडी में मुहूर्त के सौदों के दौरान क्रमशः 6000 एवं 7000 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक के भाव पर सोयाबीन की खरीदी हुई।

इसके पश्चात मंडी में कामकाज शुरू हुआ पिछले सप्ताह कृषि उपज मंडियों में सोयाबीन की आवक अच्छी रही, लेकिन आवक बनने का असर सोयाबीन के भाव पर दिखाई दिया।

सोयाबीन के भाव Soybean Price Weekly में पिछले सप्ताह लगातार गिरावट देखने को मिली। इसकी प्रमुख वजह सोयाबीन प्लांट संचालकों द्वारा सोयाबीन के भाव में की गई कमी है।

सोयाबीन के भाव की पिछले सप्ताह क्या रही स्थिति एवं आने वाले सप्ताह अर्थात 11 से 16 नवंबर तक क्या भाव Soybean Price Weekly रहने की संभावना है आईए व्यापार विशेषज्ञों से जानते हैं..

सोयाबीन के भाव में 300 रु. प्रति क्विंटल की गिरावट रही

Soybean Price Weekly | पिछले सप्ताह के दौरान सोयाबीन के भाव में तेजी मंदी की चर्चा की जाए तो इसमें औसत रूप से 300 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट रही। मुहूर्त के सौदों के पश्चात सोयाबीन के आम बोली लगाई गई।

पिछले सप्ताह की शुरुआत के दौरान सोयाबीन के भाव 4600 से 4800 प्रति क्विंटल तक थे। बुधवार गुरुवार तक सोयाबीन के भाव में₹200 की गिरावट दर्ज की गई सोयाबीन के भाव 4400 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच रह गए।

टॉप क्वालिटी 10 से 12% की नमी वाला सोयाबीन ऊंचे भाव पर स्टॉकिस्टों द्वारा खरीदा गया। इस सोयाबीन के भाव 4800 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। : Soybean Price Weekly

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

सोया प्लांटों के सोयाबीन खरीदी भाव में गिरावट रही 

पिछले सप्ताह की शुरुआत के दौरान सोयाबीन प्लांट संचालकों ने सोयाबीन खरीदी के भाव 4600 से 4750 रुपए प्रति क्विंटल तक ऑफर किए थे। लेकिन इसके पश्चात धीरे-धीरे प्लांट संचालकों ने मंडियों में सोयाबीन की आवक को देखते हुए सोयाबीन खरीदी के भाव में लगातार गिरावट की। : Soybean Price Weekly

ये भी पढ़ें 👉 लहसुन के भाव में तेजी जारी, चेक करें आज प्याज, लहसुन, आलू सहित अन्य अनाजों के भाव क्या रहे

आलम यह रहा की सप्ताह की शुरुआत के दिन दौरान जो भाव 4750 रुपए थे वह शनिवार तक आते-आते 4450 रुपए तक रह गए। कई प्लांट संचालकों ने शनिवार को 4400 रुपए प्रति क्विंटल का भाव भी खोला। शनिवार को सोयाबीन प्लांट संचालकों द्वारा सोयाबीन खरीदी इस भाव से की गई :–

इंदौर एबीआयएस 4460 अडाणी 4550 अवी एग्री 4500 बैतूल सतना 4550 बैतूल 4540 कोरोनेशन 4410 धानुका 4545 धीरेंद्र 4540 दिव्य ज्योति 4460 गुजरात अंबुजा 4475 हरिओम 4550 केएन एग्री 4400 आयडिया 4500 केपी सॉल्वेक्स 4470 खंडवा 4460 मित्तल 4525, : Soybean Price Weekly

एमएस सॉल्वेक्स 4500 नीमच 4525 प्रकाश 4525 प्रेस्टीज 4500 रामा फास्फेट 4425 राम जानकी 4490 आरएच सॉल्वेक्स 4500 सांवरिया 4450 श्रीमहेश 4450 सोनिक 4450 सालासर 4550 स्नेहिल 4545 सतना 4401 सूर्या फूड 4500 वर्धमान 4450 विप्पी 4470 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

क्यों नहीं बढ़ पाए सोयाबीन के भाव 

Soybean Price Weekly | सोयाबीन के भाव की भाव बढ़ने की संभावना को देखते हुए सोयाबीन का स्टॉक करने वाले व्यापारी सोयाबीन को ऊंचे भाव पर खरीद कर डंप कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद सोयाबीन के भाव नहीं बढ़ पा रहे हैं।

इस बारे में व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी जमकर होने की संभावना को देखकर भाव बढ़ने की संभावना बनी हुई थी।

लेकिन 25 अक्टूबर से सोयाबीन की खरीदी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक सोयाबीन खरीदी उपार्जन केंद्रों पर किसान अपनी उपज बेचने नहीं पहुंच रहे हैं। इधर दूसरी ओर मंडियों में लगातार आवक बनी हुई है, यही कारण है कि सोयाबीन के भाव Soybean Price Weekly नहीं बढ़ पा रहे हैं।

आने वाले सप्ताह में सोयाबीन के भाव की क्या स्थिति रहेगी

किसानों की सोयाबीन के भाव 6 हजार रुपए क्विंटल की चाहत है। कृषि व्यापार में इस समय सोयाबीन के आगामी भाव को लेकर अलग-अलग सिंडिकेट आंकलन कर तेजी वाले भाव के लिए तैयार हो रही है।

सोयाबीन का कारोबार करने वाले विशेषज्ञों के अनुसार सोयाबीन के भाव में नवंबर के अंतिम सप्ताह तक बड़ा उलट फेर देखने को मिलेगा। : Soybean Price Weekly

क्योंकि सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी बढ़ाने एवं प्लांट संचालक को की खरीदी के साथ-साथ स्टॉक वालों की खरीदी होगी तो सोयाबीन के भाव में बढ़त देखने को मिल सकती है।

हालांकि विशेषज्ञ यह भी बताते हैं कि सोयाबीन के भाव का 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल का सफर आसान नहीं है। आने वाले सप्ताह अर्थात 11 से 16 नवंबर तक सोयाबीन के भाव को लेकर व्यापारी बताते हैं कि यदि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी जोर पकड़ती है तो सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे अन्यथा सोयाबीन के भाव 4400 से लेकर 4600 प्रति क्विंटल के बीच ही बने रहेंगे। : Soybean Price Weekly

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए...👉किसानों एवं विद्युत उपभोक्ताओं से रिश्वत मांगने पर तत्काल होगी कार्यवाही, इन नंबरों पर संपर्क करें..

👉पराली जलाने पर नियंत्रण के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

👉इस वर्ष किसानों को गेहूं के यह नई किस्म मालामाल करेगी, उपज क्षमता एवं विशेषताएं जानिए.. 

👉कृषि वैज्ञानिक ने विकसित की गेहूं की नई किस्म, रोटी बनेगी सबसे नरम, 3 सिंचाई में होगी 75 क्विं. हेक्टयर की पैदावार..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment