सोयाबीन के भाव में रिकॉर्ड गिरावट के बाद आई 400 रुपए तक की तेजी, आगे क्या संभावनाएं बनेगी, देखें..

मार्च के अंतिम सप्ताह में सोयाबीन के भाव में तेजी (Soybean Prices Increased) आई है आगे क्या संभावनाएं बनने के आसार हैं, जानिए..

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें

Soybean Prices Increased | सोयाबीन की खेती करने वाले किसान सोयाबीन के भाव को लेकर पिछले 4 वर्षों से परेशान है। इस वर्ष तो किसानों में काफी निराशा छा गई, क्योंकि सोयाबीन के भाव लगातार चार वर्षो से काम होते जा रहे हैं।

पिछले वर्ष सोयाबीन के भाव जहां 5000 रुपए प्रति क्विंटल के आप-पास थे थे, लेकिन इस वर्ष यह 4000 रुपए प्रति क्विंटल ही रह गए।

सोयाबीन के भाव में लगातार हुई इस गिरावट के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि सोयाबीन की खेती में लागत में प्रतिवर्ष बढ़ोतरी हुई।

मार्च माह के अंतिम सप्ताह में अब जाकर सोयाबीन के भाव में रिकॉर्ड गिरावट के पश्चात तेजी देखने को मिल रही है। यह तेजी कब तक रहेगी एवं आगे क्या संभावना है बनने के आसार है, Soybean Prices Increased आईए जानते हैं..

Soybean Prices Increased | देशभर की मंडियों में सोयाबीन की आवक स्थिर

पीले सोने के नाम से मशहूर सोयाबीन का व्यापार असुरक्षित माने जाने लगा है, यही कारण है कि सोयाबीन का कारोबार करने वाले व्यापारी सोयाबीन की बहुत ही कम मात्रा में खरीदी कर रहे हैं। सोयाबीन की जितनी खरीदी हो रहे है वह सोया प्लांट संचालकों के द्वारा ही की जा रही है। Soybean Prices Increased

यही कारन की सोयाबीन की आवक सामान्य बनी हुई है। शनिवार को मध्य प्रदेश में सोयाबीन की मंडियों में लगभग 60000 बोरी की आवक रही। महाराष्ट्र में 50000 एवं राजस्थान में 10000 बोरी सोयाबीन की आवक रही। बताया जा रहा कि देश भर में कुल सोयाबीन की आवक 125000 बोरी रही।

बेसिक स्तर पर सोयाबीन उत्पादन का अनुमान जारी

Soybean Prices Increased -: अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार लैटिन अमेरिकी देश अर्जेंटीना के अधिकांश भाग में पिछले सप्ताह मौसम शुष्क एवं गर्म रहा और चालू सप्ताह के दौरान भी बारिश कम होने के साथ ही तापमान ऊंचा रहने के संकेत मिल रहे हैं। अगले 6 से 10 दिनों के अंदर देश के पश्चिमी एवं पश्चिमोत्तर भाग में वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।

ब्यूनस आयर्स ग्रेन एक्सचेंज ने 2024-25 के वर्तमान सीजन के दौरान अर्जेंटीना में 496 लाख टन तथा रोजारिया एक्सचेंज ने 445 लाख टन सोयाबीन के उत्पादन का अनुमान लगाया है, जबकि अमेरिकी कृषि विभाग (उस्डा) ने अपनी मार्च रिपोर्ट में वहा 490 लाख टन के उत्पादन की संभावना व्यक्त की है। : Soybean Prices Increased

फसल की मौजूदा हालत को देखते हुए उद्योग-व्यापार क्षेत्र के विश्लेषकों का मानना है कि अर्जेंटीना में सोयाबीन का वास्तविक उत्पादन 480 लाख टन से ज्यादा नहीं होगा। Soybean Prices Increased

वैश्विक उत्पादन से सोयाबीन के भाव पर यह पड़ेगा असर

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यूएसडीए द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले चार सप्ताहों के दौरान फसल की स्थिति में कुछ सुधार आया है, इसलिए उत्पादन का अनुमान स्थिर बना हुआ है। अर्जेंटीना में ब्राजील के मुकाबले सोयाबीन की बोवनी एवं कटाई देर से शुरू होती है। Soybean Prices Increased फसल वहां अभी प्रगति के विभिन्न दौर से गुजर रही है। 61 प्रतिशत फसल में फूल एवं दाने लग रहे हैं जबकि 12 प्रतिशत फसल परिपक्व हो गई है।

विशेषज्ञ बताते हैं कि अर्जेंटीना के उत्तरी उत्पादक इलाकों में भारी गर्मी एवं नमी की कमी से सोयाबीन फसल की प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जबकि मध्यवर्ती क्षेत्र में कहीं-कहीं जोरदार बारिश से खेतों में पानी भर गया है। फरवरी तथा मार्च के शुरुआती दिनों में हुई वर्षा से सोयाबीन की फसल को राहत मिली थीं और फूल तथा दाना लगने में आसानी हई थी। लेकिन मार्च में थोड़ी स्थिति खराब हुई है।

इधर अगेती बिजाई वाली फसल की कटाई-तैयारी आरंभ हो चुकी है और अगले महीने से उसकी रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में हनुमान जताया जा रहा है कि अप्रैल माह में सोयाबीन के भाव Soybean Prices Increased में ज्यादा तेजी आने की संभावना नहीं है।

सोयाबीन भाव को लेकर अगला महीना रहेगा खास

मार्च के अंतिम सप्ताह तक अर्जेंटीना में सोयाबीन की 26 प्रतिशत फसल को काफी कमजोर या खराब स्थिति में आंका गया है, जबकि 42 प्रतिशत फसल की हालत सामान्य तथा शेष 32 प्रतिशत की दशा उत्साहवर्धक बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि अर्जेंटीना संसार में सोयाबीन का तीसरा सबसे प्रमुख उत्पादक एवं निर्यातक देश है, जबकि सोया तेल एवं सोया मील के निर्माण में प्रथम स्थान पर रहता है।

Soybean Prices Increased वैश्विक स्तर पर सोयाबीन उत्पादन के अंतिम रिपोर्ट अप्रैल माह में प्राप्त हो जाएगी, इसके पश्चात सोयाबीन का उत्पादन अनुमान से अधिक रहता है तो भाव में गिरावट होगी एवं सोयाबीन का उत्पादन यदि कम रहता है तो भाव में बढ़ोतरी होने की संभावना बनेगी।

व्यापारियों और विश्लेषकों का ध्यान विदेशी बाजारों पर टिका है। ब्राजील में कुछ हिस्सों में सूखे मौसम से चिंता है, जबकि कुछ हिस्सों में बारिश होने से सोयाबीन को लाभ मिला है। ब्राजील का सोयाबीन उत्पादन का पहले अनुमान 2.4 मिलियन टन था जो अबकी रिपोर्टों में 168 मिलियन टन के आसपास आंका जा रहा है।

हालांकि उत्पादन के अनुमान और सही आंकड़ों के लिए अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह तक इंतजार करना उचित होगा। तब तक मौसम की स्थिति साफ होगी और कटाई की प्रगति भी स्पष्ट हो सकेगी। अमेरिका से भी सोयाबीन निर्यात की रिपोर्ट जारी हुई है। चीन की ओर निर्यात अब भी जारी है लेकिन चीन का ध्यान ब्राजील और अन्य दक्षिण अमेरिकी देशों पर लगा हुआ है। Soybean Prices Increased

सोयाबीन भाव में 2 दिन में 400 रुपए की तेजी आई

मार्च महीने की शुरुआत के दौरान सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किए गए सोयाबीन को खुले बाजार में बेचने का निर्णय लिया था। सरकार ने कुछ मात्रा में टेंडर के माध्यम से सोयाबीन को खुले बाजार में 4000 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बेचा। इससे सोयाबीन के भाव में ओर गिरावट होने लगी। Soybean Prices Increased

सोयाबीन के भाव में लगातार हो रही गिरावट के कारण सरकार ने खुले बाजार में बिक्री का निर्णय फिलहाल डाल दिया है इससे सोयाबीन के भाव में तेजी 2 दिन 3 दिन के अंतराल में दो से तीन दिन के अंतराल में 400 रुपए तक प्रति क्विंटल तक की तेजी देखने को मिली।

सोयाबीन के भाव में आगे भी तेजी की संभावना

व्यापारियों का कहना है कि ईद और नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए खाद्य तेलों की मांग में इजाफा होने लगा है, जिससे तेजी को बल मिल रहा है। अमेरिकी इम्पोर्ट ड्यूटी और 31 मार्च को यूएसडीए की सोइंग रिपोर्ट की अधिक जानकारी के इंतजार में सीबॉट सोयाबीन के भाव Soybean Prices Increased में कमजोरी देखने को मिली है।

सूत्रों के मुताबिक खाने के तेल की इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने की चर्चा एक बार बाजार में फिर होने लगी है। सरकार ड्यूटी बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। सरकार घरेलू कीमतों को सपोर्ट करना चाहती है।

सरकार का इम्पोर्ट पर निर्भरता घटाना भी लक्ष्य है। इसका बाजार पर अभी कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि ड्यूटी बढ़ाने की चर्चा फरवरी से चल रही है। सरकार इस पर निर्णय नहीं ले पा रही है। सोयाबीन 4250-4300, सरसों निमाड़ी ( बारीक) 5800-5900 रायडा 5400-5500 रुपए प्रति क्विंटल रहे। Soybean Prices Increased

(नोट :– यह भाव दिनांक 29 मार्च 2025 के हैं)

प्लांटों की सोयाबीन खरीदी भाव

इंदौर (मध्यप्रदेश) अग्रवाल 4425 अवी एग्री 4350 बैतूल सतना 4400 बैतूल 4400 कोरोनेशन 4350 धानुका 4475 धीरेंद्र 4475 दिव्य ज्योति 4365 गुजरात 4300 हरिओम 4440 केएन एग्री 4375

आयडिया 4225 केपी सॉल्वेक्स 4400 खंडवा 4300 मित्तल 4350 एमएस सॉल्वेक्स 4475 नीमच 4450 पतंजलि फूड 4300 प्रकाश 4345 प्रेस्टीज 4350 रामा फास्फेट 4200 राम जानकी 4350 सांवरिया 4360 सोनिक 4350 सालासर 4411 सतना 4321 स्कायलार्क 4350 सूर्या फूड 4440 वर्धमान 4350 विप्पी 4400 रुपए। Soybean Prices Increased

धुले (महाराष्ट्र) दिसान 4600 मालेगांव 4550 मोअल 4590 नंदूरबार 4530 ओम श्री 4600 संजय 4600 रुपए। नागपुर आदित्य 4475 गोयल 4450 पतंजलि 4300 श्यामकला 4450 शालीमार 4525 स्नेहा 4550 तान्या 4450 रुपए।

कोटा )राजस्थान) – गोयल 4400 महेश 4725 सोयुग 4375 रुपए।

नोट :– (यह भाव दिनांक 29 मार्च 2025 के हैं।)

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 सोयाबीन के भाव में हो रही लगातार गिरावट, विशेषज्ञों से जानिए फरवरी, मार्च एवं अप्रैल में भाव बढ़ेंगे या नहीं..

👉सरसों के भाव में जबरजस्त उछाल, एमएसपी से ऊपर पहुंचा भाव, अब आगे क्या रहेगा बाजार का रुख, जानें

👉 चने की बुवाई का रकबा घटा, आने वाले सीजन में चना का भाव क्या रहेगा, व्यापार विशेषज्ञों से जानिए..

👉 मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन 9.8% घटा, रिफाइंड खाद्य तेल पर आयात शुल्क बढ़ाने के संकेत, बढ़ेंगे सोयाबीन भाव, देखें डिटेल..

👉 अभी मंडी में गेंहू के भाव ₹2826 रूपये क्विंटल, 2025 में क्या रहेगा गेंहू का भाव, जानें

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment