एमपी की कामयाब महिला किसान की कहानी, शिमला मिर्च की खेती 6 लाख का मुनाफा

एमपी की उद्यानिकी योजना का लाभ लेकर शुरू की शिमला मिर्च की खेती, जानिए किस तरह महिला किसान (Success Woman Farmer) ने 6 लाख का मुनाफा कमाया…

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

Success Woman Farmer | आए दिन मध्य प्रदेश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की संरक्षित खेती योजना अंतर्गत शेडनेट हाउस में खेती किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।

शेडनेट हाउस के भीतर उद्यानिकी फसल लेने से गुणवत्तायुक्त उत्पादन प्राप्त होता है साथ ही कीट एवं रोग का प्रकोप भी अत्यधिक कम होता है।

इसके भीतर पौधे स्वस्थ्य रहते है व प्राकृतिक जोखिम की संभावना भी न के बराबर रहती है। जाहिर है उत्पादन भी अधिक होता है।

ऐसे में एमपी की महिला किसान Success Woman Farmer ने शेडनेट हाउस के भीतर शिमला मिर्च की खेती से अच्छा मुनाफा कमाया है, आइए जानते है उनकी कहानी उन्हीं की जुबानी…

Success Woman Farmer | एमपी की योजनाओं से मिला लाभ

बता दें की, एमपी में शेडनेट हाउस स्थापित करनें में 710 रुपये प्रति वर्ग मीटर लागत आती है इसमें से 355 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग अनुदान प्रदाय करता है।

इसी योजना का लाभ लेकर झाबुआ जिले के ग्राम कुण्डीयापाडा, विकासखण्ड-पेटलावद जिला-झाबुआ की कृषक सुगनाबाई पति शांतिलाल पारगी ने पाई आर्थिक सफलता। : Success Woman Farmer

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

कामयाब महिला किसान की कहानी | Success Woman Farmer

सुगनाबाई ने बताया की पारंपरिक खेती से उम्मीद के मुताबिक आमदनी नहीं होती थी, फिर एक दिन उनके ग्राम में उद्यान विभाग के विकासखण्ड प्रभारी सुरेश ईनवाती आए और उन्होने हमें शेडनेट हाउस के अंदर उच्च कोटि की खेती करने की सलाह दी व हमें उन कृषकों के खेत पर भ्रमण करवाया जो शेडनेट हाउस के अंदर उच्च कोटि की खेती करतें थे।

उन कृषकों से प्रेरित होकर हमनें सोचा की यदि खेती को लाभ का धंधा बनाना है तों यह पारंपरिक खेती को छोडकर शेडनेट हाउस के अंदर उच्चकोटी की खेती करना होगी।

फिर हमनें एक एकड का शेडनेट हाउस का निर्माण उद्यान विभाग से अनुदान ले कर बनवाया जिसमें उद्यान विभाग से एक एकड शेडनेट हाउस में 14,20,000 रुपये का अनुदान मिला।

फिर हमनें उसके अंदर शिमला मिर्च की खेती कर उद्यानिकी खेती की ओर कदम बढाया और आज हमारी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है। : Success Woman Farmer

लागत एवं मुनाफा कितना हुआ?

शेडनेट हाउस के अंदर शिमला की खेती में कुल खर्चा 2,14,840 रुपये आए व शिमला मिर्ची को बेचकर कुल 6,68,051 रुपये की आमदनी हुई।

इस प्रकार कृषक को अपनी एक एकड जमीन से 4,53,211 रुपये का शुद्ध मुनाफा प्राप्त हुआ। सुगनाबाई की यह सफलता मध्यप्रदेश के अन्य किसानों के लिए भी एक प्रेरणा है। : Success Woman Farmer

खेती किसानी, पशुपालन एवं कृषि योजनाओं से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 महिंद्रा, स्वराज नहीं पिछले महीने यह ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बिके, इन ट्रैक्टर की बिक्री में आई वृद्धि..

👉 बढ़ीखबर ! एमपी में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी, क्या रहेगी प्रक्रिया जानिए..

👉सभी फसलों के लिए वरदान है ये खाद! दाने की मात्रा बढ़ाएगा, उनका वजन बढ़ाएगा एवं फसल को रोगमुक्त बनाएगा, जानें कब-कितना डालें एवं कीमत

👉पशुपालकों के लिए 5 लाख रुपए का पुरस्कार जीतने का सुनहरा मौका, 15 सितंबर से पहले यहां अप्लाई कर उठाए लाभ

👉कृषि विभाग की सलाह : धान की बंपर पैदावार के लिए सितंबर माह में करें यह काम

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment