भारत में 5 लाख से नीचे मिलने वाले टॉप 5 शक्तिशाली ट्रैक्टरों की सूची, छोटे एवं मध्यम किसानों के लिए वरदान..

अगर आप भी एक नया कम कीमत वाला दमदार ट्रैक्टर (Top 5 Tractors Under 5 Lakhs) खरीदने की सोच रहे है तो, यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Top 5 Tractors Under 5 Lakhs | छोटे एवं मध्यम किसानों का इतना बजट नहीं रहता की वह महंगी कीमत वाले ट्रैक्टर खरीद सके। ऐसे में आज हम चौपाल समाचार के इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है भारत में 5 लाख से नीचे मिलने वाले टॉप 5 शक्तिशाली ट्रैक्टरों के बारे।

जिन्हें छोटे एवं मध्यम किसान भी अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं। अगर आप भी तलाश कर रहे है कम बजट में एक शक्तिशाली ट्रैक्टर, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। आइए आपको बताते है भारत में 5 लाख से नीचे मिलने वाले टॉप 5 शक्तिशाली ट्रैक्टरों की सूची… Top 5 Tractors Under 5 Lakhs

5 लाख से नीचे मिलने वाले टॉप 5 शक्तिशाली ट्रैक्टरों की सूची

  1. महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर (Mahindra 265 DI Tractor)
  2. आयशर 242 ट्रैक्टर (Eicher 242 Tractor)
  3. स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर (Swaraj 724 XM Tractor)
  4. कुबोटा न्यूस्टार A211N ट्रैक्टर (Kubota Newstar A211N Tractor)
  5. सोनालिका जीटी 22 ट्रैक्टर (Sonalika GT 22 Tractor) इत्यादि। : Top 5 Tractors Under 5 Lakhs

आइए अब इन 5 लाख से नीचे वाले टॉप 5 शक्तिशाली ट्रैक्टरों के फिचर्स एवं कीमत के बारे में जानें…

1. महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर (Mahindra 265 DI Tractor)

महिंद्रा 265 डीआई भारत में सबसे अच्छे 2डब्ल्यूडी ट्रैक्टरों में से एक है। महिंद्रा 265 डीआई में 30 एचपी, 3 सिलेंडर और 2048 सीसी का इंजन है, जो 1900 आरपीएम जनरेट करता है एवं इसमें 25.5 पीटीओ एचपी है, जो इसे रोटावेटर, कल्टीवेटर, हल आदि जैसे विभिन्न हैवी ड्यूटी कृषि उपकरणों को आसानी से संचालित करने के लिए काफी टिकाऊ बनाता है। : Top 5 Tractors Under 5 Lakhs

इसमें 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर हैं जो 28.2 किमी प्रति घंटे और 12.3 किमी प्रति घंटे की रिवर्स स्पीड देने में मदद करते हैं। इस ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता 1200 किलोग्राम है एवं इसमें ईंधन टैंक की क्षमता 45 लीटर है। इसकी कीमत की बारे करें तो, किसानों को एक्स शोरूम पर 5.49 से 5.66 लाख रुपए है।

2. आयशर 242 ट्रैक्टर (Eicher 242 Tractor)

Top 5 Tractors Under 5 Lakhs | आयशर ट्रैक्टर 242 एक 25 एचपी ट्रैक्टर है और 1 सिलेंडर के साथ 1557 सीसी की इंजन क्षमता के साथ आता है। इसमें 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर बॉक्स के साथ 27.66 किमी प्रति घंटे की फॉरवर्डिंग स्पीड है। आयशर 25 एचपी ट्रैक्टर ड्राई डिस्क ब्रेक के साथ आता है। साथ ही आयशर ट्रैक्टर 242 ऑयल ब्रेक विकल्प के साथ भी आता है।

इसमें एक लाइव टाइप पीटीओ है, जिसमें 21.3 पीटीओ एचपी है, जो 1000 आरपीएम उत्पन्न करता है। यह 35-लीटर ईंधन टैंक क्षमता और 900 किलोग्राम हाइड्रोलिक उठाने की क्षमता के साथ आता है। इसके अलावा 2 डब्ल्यूडी व्हील ड्राइव और 6.00 x 16 फ्रंट टायर या 12.4 x 28 के रियर टायर के साथ आता है। भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 4,71,000 से शुरू होकर 5,08,000 रूपये है। : Top 5 Tractors Under 5 Lakhs

3. स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर (Swaraj 724 XM Tractor)

स्वराज 724 एक्सएम सबसे अच्छा कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर है जो बागवानी और धान की खेती के लिए अनुकूल है। यह 2-सिलेंडर वाला 25 एचपी मिनी ट्रैक्टर है और 1824 सीसी इंजन के साथ 1800 r/min इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। यह 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर के शक्तिशाली गियरबॉक्स के साथ आता है। : Top 5 Tractors Under 5 Lakhs

जो 2.19 – 27.78 किमी प्रति घंटे की फारवर्ड स्पीड और 2.74 – 10.77 किमी प्रति घंटे की रिवर्स स्पीड प्रदान करता है। स्वराज ट्रैक्टर लिफ्टिंग कैपेसिटी 1000 किलोग्राम तक है, जो सभी हैवी इम्प्लीमेंट्स उपकरणों को संभाल सकती है। भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपए से 5.05 लाख रुपए है।

4. कुबोटा न्यूस्टार A211N ट्रैक्टर (Kubota Newstar A211N Tractor)

Top 5 Tractors Under 5 Lakhs | कुबोटा ए 211 एन-ओपी ट्रैक्टर इंजन सीसी 1001 सीसी है और इसमें 3 सिलेंडर है। कुबोटा ट्रैक्टर 21 एचपी इंजन रेटेड 2600 आरपीएम जनरेट करता है। कुबोटा ए211 एन-ओपी की पीटीओ एचपी शानदार है। इस ट्रैक्टर में एक ही ड्राई सिंगल प्लेट क्लच है, जो सुचारू और आसान कामकाज प्रदान करता है।

इसकी हाइड्रोलिक क्षमता बेहतर है और माइलेज भी हर क्षेत्र में किफायती है। इसमें 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर बॉक्स है। भारत में कुबोटा न्यूस्टार A211N ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4.40 लाख से 5.05 लाख रुपए है। : Top 5 Tractors Under 5 Lakhs

5. सोनालिका जीटी 22 ट्रैक्टर (Sonalika GT 22 Tractor)

सोनालिका 22 एचपी ट्रैक्टर इंजन सीसी 979 सीसी है और इसमें 3 सिलेंडर हैं जो 3000 इंजन रेटेड आरपीएम उत्पन्न करते हैं। इसमें 22 पीटीओ एचपी शानदार है। इस ट्रैक्टर में सिंगल क्लच होता है, जो सुचारू और आसान कार्य करता है।

इसकी 800 किलोग्राम वजन उठाने की हाइड्रोलिक क्षमता है और जीटी 22 सोनालिका का माइलेज हर क्षेत्र में किफायती है। सोनालिका जीटी 22 में 6 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर बॉक्स है। भारत में सोनालिका जीटी 22 की एक्स शोरूम कीमत 3.84 से शुरू होकर 4.21 लाख रुपए तक है। : Top 5 Tractors Under 5 Lakhs

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

किसान साथियों  सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group

यह भी पढ़िए….👉प्याज की उपज में 20% की कमी, प्याज के मंडी भाव में 8 रु. किलो का उछाल, आगे क्या स्थिति रहेगी, देखें..

👉खरीफ फसलों का MSP बढ़ाने के बाद अब पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाएगी सरकार, देखें डिटेल..

👉खुशखबरी..कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, धान सहित कई फसलों के समर्थन मूल्य (MSP) में हुई वृद्धि, पढ़िए डिटेल..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment